Thursday, 2 January 2014

                                    
                                   बैंक कैश लूट कर भाग रहे पांच बदमाश पुलिस मुठभेड में पकड़े  

हापुडः- दिनांक 26.12.2013 को समय 12.30 बजे कुचेसर चैपला थाना बाबूगढ स्थित भारतीय स्टैट बैंक की शाहपुर जट शाखा पर अज्ञात बदमाशो द्वारा हथियारो के बल पर बैंक कर्मचारीयो को डरा धमका कर कैश काउंटर से चार लाख तीस हजार रूपये लूटकर अपनी स्विफ्ट  कार से फरार होने के संबंध में थाना बाबूगढ पर बैंक के मैनेजर दीपक कुमार सिंघल द्वारा मु0अ0सं0 359/13 धारा 395,397 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इस सूचना पर नियंत्रण कक्ष द्वारा बैंक लूटकर अभियुक्तगणों के स्विफ्ट कार से भागने के संबंध में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियो,थानाध्यक्षो एवं मोबाईल पैट्रोल कारों को प्रभावी घेराबंदी करने की सूचना प्रसारित की गई। जिस पर तत्काल पुलिस द्वारा बदमाशो की तलाश प्रारम्भ की गई। चैकिंग के दौरान बदमाश उक्त गाडी को थाना हाफिजपुर क्षेत्र में सडक के नीचे गडढे में छोडकर भाग गये। जिस पर पुलिस द्वारा बदमाशो का पीछा किया गया,तो बदमाश  ईख के खेत में घुस गए। पुलिस द्वारा त्वरित काम्बिंग प्ररम्भ की गई। बदमाशों द्वारा लूटे गये कैश की साक्ष्य मिटाने के उददे्य से ईंख के खेत में आग लगा ली। यह सभी बदमाश अपने आपको चारो तरफ से घिरा देख ईख से बाहर निकलकर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तगणों 1. आशु उर्फ प्रवीण  पुत्र राजेन्द्र निवासी काजीपुरा, थाना मसूरी, जनपद गाजियाबाद, 2. राहुल पुत्र कृष्णपाल निवासी शकूरपुर, थाना भौजपुर, जनपद गाजियाबाद, 3. रोबिन पुत्र हरकिशन शर्मा निवासी शकूरपुर, थाना भौजपुर जनपद गाजियाबाद, 4. सचिन पुत्र सुभाष शर्मा निवासी कलंजरी, थाना जानी, जनपद मेरठ, 5. सुमित पुत्र देवेंद्र निवासी शकूरपुर, थाना भौजपुर, जनपद गाजियाबाद को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया है। एक बदमाश  कल्लू उर्फ रोहित पुत्र कान्ती निवासी कलंजरी, थाना जानी, जनपद मेरठ जहां पर कि उक्त बदमाश  स्विफ्ट कार को  छोडकर भागे थे, वही से भाग गया था। अभियुक्तगणों के कब्जे से एक रिवाल्वर, तीन पिस्टल,एक पौना बन्दूक व 100 जिन्दा कारतूस व एस0बी0आई0 बैंक से लूटे गये एक लाख सत्तर हजार रूपये बरामद किये गयें।शेष लूटे गये रूपयो के बारे में पूछने पर अभियुक्तगणों द्वारा रूपयों के बैग को ईख के खेत में छोडना बताया गया तो अभियुक्तगणों की निशानदेही पर गन्ने के खेत से जला हुआ बैग बरामद किया गया जिसमें एक लाख अठेत्तर हजार छः सौ नब्बे रूपये जले हुए बरामद किये गये है। बदमाशो एवं पुलिस के मध्य हुई मुठभेड के दौरान एक क्षेत्राधिकारी,तीन निरीक्षक,चार उप निरीक्षक एवं सात आरक्षी घायल हो गए,जिनका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है।  उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 244/13 धारा 147,148,149,307 भादवि0 व 25 आर्म्स  एक्ट के मुकदमें पंजीकृत किये गये है। 
       अभियुक्तगणों द्वारा पूछने पर बताया गया कि उनके द्वारा जनपद हापुड,गाजियाबाद,शामली व आस-पास के कई जनपदों में लूट की कई घटनाए की गयी है। अभियुक्त प्रवीण उर्फ आशु द्वारा बैंक लूट की घटना को स्वीकार करते हुए बताया गया कि वह करीब सात-आठ माह पहले जेल से छूटकर आया है और अब से करीब पांच-छः माह पूर्व खतौली बाईपास पर एक स्कार्पियो गाडी लूट ली थी और उसके बाद शामली के कांधला क्षेत्र से  कार में बैठे लोगों से एक लाईसेंसी रिवाल्वर लूट लिया था जो आज उनसे बरामद हुआ है। दिनांक 05.09.2013 को राजनगर,गाजियाबाद से एक महिला की सोने की चैन व दिनांक 28/29.10.2013 की रात्रि  में कुचेसर रोड चैपला स्थित पांच-छः घरो से नकदी व जेवर लूट लिये थे। दिनांक 11.12.2013 को शाम के समय बुलंदशहर रोड पर खानपुर मोड के पास मैने अपने साथियों के साथ मिलकर एक स्विफ्ट  कार लूट ली थी, जो आज उनसे बरामद हुई है। अब से करीब छः माह पहले मैने अपने साथियों के साथ मिलकर हाईवे पर एक टैंकर को लूटकर चालक को मारकर सडक किनारे फैंक दिया था और बुलंदशहर रोड पर पुलिस की चैकिंग के कारण टैंकर को छोडकर भाग गए थे।अब से करीब एक माह पहले छिजारसी चैकी के पास से एक अपाची मोटरसाईकिल छीन ली थी। पुलिस द्वारा अपाची मोटरसाईकिल को अभियुक्त आशु उर्फ प्रवीण के घर से बरामद किया जा चुका है। उपरोक्त घटनाओं के संबंध में संबंधित थानो/ जनपदो से जानकारी की गई तो पाया गया कि उपरोक्त घटनाओं के संबंध में संबंधित थानो पर पूर्व से ही अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि  अभियुक्त आशु उर्फ प्रवीण गाजियाबाद जनपद में पंजीकृत दिनेश उर्फ पिन्टु उर्फ मिर्ची गैंग डी-112 का सक्रिय सदस्य है, जो थाना मसूरी का हिस्ट्रीशीट  नम्बर 213 ए है। अभियुक्त प्रवीण के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद के विभिन्न थानों में लूट,अपहरण के छः अभियोग पंजीकृत है एवं वर्तमान में यह उक्त बदमाशो के साथ मिलकर डी-112 गैंग चला रहा है। अभियुक्त का भाई अरविन्द उर्फ भोलू भी डी-112 गैंग का सक्रिय सदस्य है जो वर्तमान में जेल मे बंद है। पूर्व में फरार भोलू के उपर पचास हजार रूपये का ईनाम रहा है।  
        
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. आशु उर्फ प्रवीण पुत्र राजेन्द्र निवासी काजीपुरा, थाना मसूरी, जनपद गाजियाबाद। 
2. राहुल पुत्र कृष्णपाल निवासी शकूरपुर, थाना भौजपुर, जनपद गाजियाबाद।
3. रोबिन पुत्र हरकिशन शर्मा निवासी शकूरपुर, थाना भौजपुर, जनपद गाजियाबाद।
4. सचिन पुत्र सुभाष शर्मा निवासी कलंजरी, थाना जानी, जनपद मेरठ।
5. सुमित पुत्र देवेंद्र निवासी शकूरपुर, थाना भौजपुर जनपद, गाजियाबाद।
फरार अभियुक्तः-
1. कल्लू उर्फ रोहित पुत्र कान्ती निवासी कलंजरी, थाना जानी जनपद मेरठ।
बरामद असलाहः-
1. एक रिवाल्वर .32 बोर व 22 जिन्दा कारतूस।
2. तीन पिस्टल .32 बोर व 68 जिन्दा कारतूस। 
3. एक पौनी बन्दूक 315 बोर व 10 जिन्दा कारतूस।
बरामद मालः-
1. एक स्विफ्ट कार नम्बर यूपी 13 बीएम 2734 थाना औरंगाबाद, जनपर बुलंदशहर से लूटी हुई। 
2. थाना काधंला क्षेत्र से लूटा गया रिवाल्वर 32 बोर। 
3. दिनांक 26.12.2013 को एस0बी0आई बैंक कुचेसर चौपला से लूटे गये कैश में से एक लाख सत्तर हजार रूपये तथा एक लाख अठेत्तर हजार छःसौ नब्बे जले हुए रूपये।
4. थाना पिलखुवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 487/13 धारा 392 भादवि0 से सम्बंधित एक मोटरसाईकिल अपाची सफेद रंग। 
  

No comments:

Post a Comment