Saturday, 11 January 2014

                                         पाँच हजार का इनामी बैंक लुटेरा गिरफ्तार 
 
हापुडः- दिनांक 26.12.2013 को समय 12.30 बजे कुचेसर चौपला  थाना बाबूगढ स्थित भारतीय स्टैट बैंक की शाहपुर जट शाखा पर अज्ञात बदमाशो द्वारा हथियारो के बल पर बैंक कर्मचारीयो को डरा धमका कर कैश काउंटर से चार लाख तीस हजार रूपये लूटकर अपनी स्विफट कार से फरार होने के संबंध में थाना बाबूगढ पर बैंक के मैनेजर दीपक कुमार सिंघल द्वारा मु0अ0सं0 359/13 धारा 395,397 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिस पर तत्काल पुलिस द्वारा बदमाशो की तलाश प्रारम्भ की गई। चैकिंग के दौरान बदमाश उक्त गाडी को थाना हाफिजपुर क्षेत्र में सडक के नीचे गडढे में छोडकर भाग गये। पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तगणों आशु उर्फ प्रवीण,राहुल,रोबिन,सचिन व सुमित को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया था। एक बदमाश  कल्लू उर्फ रोहित पुत्र कान्ती निवासी कलंजरी, थाना जानी, जनपद मेरठ जहां पर उक्त बदमाश गाडी छोडकर भागे थे , वही से भाग गया था। फरार अभियुक्त कल्लू उर्फ रोहित को गिरफ्तारी के काफी प्रयास के उपरांत भी गिरफ्तार नही किया जा सका है। अभियुक्त कल्लू उर्फ रोहित की गिरफ्तारी हेतु पांच हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
      आज दिनांक 11.01.2014 को  प्रातः थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे 24 पर कुचेसर चौपला  से बछलौता जाने वाले रास्ते पर बैंक लूटकर फरार व पांच हजार रूपये के ईनामी कल्लू उर्फ रोहित को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त कल्लू की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस जिंदा बरामद किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना बाबूगढ पर  मु0अ0सं0 10/14  धारा 25 आर्म्स  एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के अपाराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. कल्लू उर्फ रोहित पुत्र कान्ती निवासी कलंजरी थाना जानी जनपद मेरठ।
बरामद असलाहः-
1. एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस।

No comments:

Post a Comment