तीन वाहन चोर गिरफ्तार ,13 मोटरसाईकिल बरामद
हापुड़- कल दिनांक 30.01.2014 को थाना हापुडनगर व क्राइम ब्रान्च, जनपद हापुड पुलिस द्वारा हापुड से दिल्ली जाने वाले एन0एच0-24 पर अच्छेजा पीर के पास पुलिस मुठभेड के बाद तीन मोटरसाईकिलों पर सवार तीन व्यक्तियों-1-पप्पू पुत्र इलियास निवासी ग्राम पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ 2-दिलशाद उर्फ दिल्लू पुत्र उस्मान निवासी पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ 3-कययूम पुत्र रियासत निवासी पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया है तथा दो व्यक्ति 1-हसरूद्दीन पुत्र बसरूद्दीन पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ 2-शब्बीर पुत्र कलुआ पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के पास से दो तमंचे, दो कारतूस, एक चाकू व तीन चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गयी हैं।
उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हापुडनगर पर मु0अ0सं0-59/2014 धारा-147/148/149/307/414 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त पप्पू पुत्र इलियास ने पूछने पर बताया कि मैनें व मेरे साथी दिलशाद व कय्यूम ने मिलकर हापुड व मेरठ से करीब 60-65 मोटरसाईकिल चोरी की हैं और हम तीनों उन मोटरसाईकिलों को अपने गांव के हसरूद्दीन व शब्बीर को बेचने के लिये दे देते हैं। पुनः अभियुक्त पप्पू पुत्र इलियास ने पूछने पर बताया कि कुछ चोरी की मोटरसाईकिलें मेरे, दिलशाद व कय्यूम के घर पर गांव पीपली खेडा में खडी हैं। हापुडनगर पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों की निशानदेही पर उनके घरों से दस चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद की गयी हैं। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास व बरामद 13 मोटरसाईकिलों के बारे में आसपास के जनपदों से जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त गणः-
1-पप्पू पुत्र इलियास निवासी ग्राम पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
2-दिलशाद उर्फ दिल्लू पुत्र उस्मान निवासी पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
3-कययूम पुत्र रियासत निवासी पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
फरार अभियुक्त गणः-
1-हसरूद्दीन पुत्र बसरूद्दीन पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
2-शब्बीर पुत्र कलुआ पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
बरामदगी असलाहः-
1- एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस 315 बोर
2- एक तमंचा 12 बोर व दो कारतूस 12 बोर
3- एक चाकू।
बरामदग मालः-
1- एक सुपर स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0-डी0एल0-13 एस0डी0-8932।
2- एक अपाचे मोटरसाईकिल नं0-यूपी-16 जेड-2692।
3- एक स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0-यूपी-16 ए0ए0-8898।
4- एक अपाचे मोटरसाईकिल नं0-एच0आर0-51 ए0जी0-9241।
5- एक स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0- डी0एल0-13 एस0डी0-1099।
6- एक पैशन मोटरसाईकिल नं0- यू0पी0-14 ए-7014।
7- एक अपाचे मोटरसाईकिल नं0-यू0पी0-15 जेड-5182।
8- एक पैशन प्रो मोटरसाईकिल नं0-यू0पी0-15 ए0आर0-1979।
9- एक स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0- एच0आर0-26 ए0ई0-4131।
10-एक एल0एम0एल0 फ्रीडम मोटरसाईकिल नं0- यू0पी0-16 ई0-8942।
11-एक पैशन मोटरसाईकिल नं0- यू0पी0-14 टी-2124।
12-एक स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0- यू0पी0-15 ए0एन0-4496।
13-एक हीरो होण्डा सी0डी0 डीलक्स नं0-एच0आर0-51 ए0डी0-9642।
उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हापुडनगर पर मु0अ0सं0-59/2014 धारा-147/148/149/307/414 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त पप्पू पुत्र इलियास ने पूछने पर बताया कि मैनें व मेरे साथी दिलशाद व कय्यूम ने मिलकर हापुड व मेरठ से करीब 60-65 मोटरसाईकिल चोरी की हैं और हम तीनों उन मोटरसाईकिलों को अपने गांव के हसरूद्दीन व शब्बीर को बेचने के लिये दे देते हैं। पुनः अभियुक्त पप्पू पुत्र इलियास ने पूछने पर बताया कि कुछ चोरी की मोटरसाईकिलें मेरे, दिलशाद व कय्यूम के घर पर गांव पीपली खेडा में खडी हैं। हापुडनगर पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों की निशानदेही पर उनके घरों से दस चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद की गयी हैं। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास व बरामद 13 मोटरसाईकिलों के बारे में आसपास के जनपदों से जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त गणः-
1-पप्पू पुत्र इलियास निवासी ग्राम पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
2-दिलशाद उर्फ दिल्लू पुत्र उस्मान निवासी पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
3-कययूम पुत्र रियासत निवासी पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
फरार अभियुक्त गणः-
1-हसरूद्दीन पुत्र बसरूद्दीन पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
2-शब्बीर पुत्र कलुआ पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
बरामदगी असलाहः-
1- एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस 315 बोर
2- एक तमंचा 12 बोर व दो कारतूस 12 बोर
3- एक चाकू।
बरामदग मालः-
1- एक सुपर स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0-डी0एल0-13 एस0डी0-8932।
2- एक अपाचे मोटरसाईकिल नं0-यूपी-16 जेड-2692।
3- एक स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0-यूपी-16 ए0ए0-8898।
4- एक अपाचे मोटरसाईकिल नं0-एच0आर0-51 ए0जी0-9241।
5- एक स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0- डी0एल0-13 एस0डी0-1099।
6- एक पैशन मोटरसाईकिल नं0- यू0पी0-14 ए-7014।
7- एक अपाचे मोटरसाईकिल नं0-यू0पी0-15 जेड-5182।
8- एक पैशन प्रो मोटरसाईकिल नं0-यू0पी0-15 ए0आर0-1979।
9- एक स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0- एच0आर0-26 ए0ई0-4131।
10-एक एल0एम0एल0 फ्रीडम मोटरसाईकिल नं0- यू0पी0-16 ई0-8942।
11-एक पैशन मोटरसाईकिल नं0- यू0पी0-14 टी-2124।
12-एक स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0- यू0पी0-15 ए0एन0-4496।
13-एक हीरो होण्डा सी0डी0 डीलक्स नं0-एच0आर0-51 ए0डी0-9642।
No comments:
Post a Comment