गोवंश की 613 खाल बरामद
हापुड -दिनांक 26.10.2013 को थाना गढमुक्तेश्वर, जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा गस्त के दौरान पलवाडा चैक पोस्ट के पास गजरौला से हापुड जा रहे एक संदिग्ध ट्रक नं0-एचआर-38ई-1847 को रोककर चैक किया गया तो उसमें से गौ वंश की 613 खालें बरामद हुई। ट्रक में ...सवार चार व्यक्तियों 1-सकूर पुत्र हिदायत निवासी बेगम सराय कस्बा व थाना सम्भल, जनपद सम्भल 2-मौ0 शाद पुत्र मुस्ताक आलम निवासी मौ0 चमन सराय कस्बा व थाना सम्भल, जनपद सम्भल 3-आसिफ पुत्र इकबाल निवासी मौ0 चमन सराय कस्बा व थाना सम्भल, जनपद सम्भल 4-इमरान पुत्र फकरे आलम निवासी मौ0 चमन सराय कस्बा व थाना सम्भल, जनपद सम्भल को गिरफ्तार किया गया है। पूछने पर उक्त चारों ने बताया कि इन खालों को गजरौला और उसके आसपास के इलाके से एकत्र करके ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चमडा पैंठ हापुड में बेचने के लिये ले जा रहे थे । उपरोक्त ट्रक एवं खालों की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 443/2013 धारा 3/5क/8 सी0एस0 एक्ट व 420 भादवि के अन्र्तगत अभियोग पंजीकृतकर विवेचना की जा रही है तथा बरामद ट्रक के बारें में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- सकूरपुत्र हिदायत निवासी बेगम सराय कस्बा व थाना सम्भल, जनपद सम्भल।
2- मौ0 शाद पुत्र मुस्ताक आलम निवासी मौ0 चमन सराय कस्बा व थाना सम्भल , जनपद सम्भल।
3- आसिफ पुत्र इकबाल निवासी मौ0 चमन सराय कस्बा व थाना सम्भल, जनपद सम्भल।
4- इमरान पुत्र फकरे आलम निवासी मौ0 चमन सराय कस्बा व थाना सम्भल, जनपद सम्भल।
बरामदगी का विवरणः-
1- 613 गॉय की खाल
2- ट्रक नम्बर-एचआर-38ई-1847
Sunday, 27 October 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment