Monday, 7 October 2013

                          चोरी की आठ मोटरसाईकिल बरामद


हापुड- कल दिनांक 06.10.2013 को थाना हाफिजपुर जनपद हापुड पुलिस द्वारा सपनावत से ग्राम मोडी जाने वाली नहर की पटरी पर संदिग्ध अवस्था में जा रहे 03 मोटरसाईकिलों पर सवार तीन व्यक्तियों केा रोककर चेक किया गया तो चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति पैशन प्रो नं0 यू.पी.13-ए.ई-3079 व पल्सर नं0- यू.पी.-14-ए.एस-6172 मोटरसाईकिलों को छोडकर भाग गये। तीसरी पल्सर मोटरसाईकिल नं0- यू.पी.-13-ए.ई.-6215 पर सवार शमीम उर्फ पप्पू पुत्र इमामुद्दीन नि0 ग्राम मोडी कलां थाना हाफिजपुर जनपद हापुड से एक तंमचा 315 बोर व तीन कारतूस बरामद हुए हैं। अभि0 ने पूछने पर उक्त दोनों फरार व्यक्तियों के नाम आसिफ पुत्र इरशाद व शाहरूख पुत्र अज्ञात नि0गण पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ बताया। अभि0 शमीम ने बरामद पल्सर मोटरसाईकिल नं0-- यू.पी.-13-ए.ई.-6215 के बारे में बताया कि यह बाईक दिनांकः 04.10.2013 कस्बा गुलावठी से हम तीनों ने मिलकर चोरी की थी और बताया कि अन्य दोनों बरामद मोटरसाईकिलें भी चोरी की हैं और बताया कि कुछ मोटरसाईकिले मेरे चाचा अलीजान पुत्र छिद्दा नि0 मोडी थाना हाफिजपुर जनपद हापुड के घर पर खडी हैं जिन्हें हम तीनों ने मिलकर गुलावठी, हापुड व गाजियाबाद से चुराया था। अभियुक्त शमीम की निशानदेही पर उसके चाचा अलीजान के घर से पाँच मोटरसाईकिलें जिनमें से कुछ पर नम्बर प्लेटें नहीं लगी हैं, बरामद करते हुए अभि0 अलीजान पुत्र छिद्दा नि0 मोडी थाना हाफिजपुर जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया। पूछने पर अभि0 अलीजान ने बताया कि वह चोरी की मोटरसाईकिलों को मेरठ ले जाकर बेच देता है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना हाफिजपुर पर मु000 159/13 धारा 41/1020प्र0सं0411,414 भादवि व मु00सं0 160/13 धारा 25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कराया गया है। उक्त बरामद मोटरसाईकिलों के बारे में आस-पास के जनपदों से जानकारी की गयी तो पाया कि बरामद पल्सर मोटरसाईकिल नं0-- यू.पी.-13-ए.ई.-6215 के सम्बन्ध में पूर्व से ही थाना गुलावठी जनपद बु0शहर पर मु00सं0 261/13 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। बरामद अन्य मोटरसाईकिलों के बारे में जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. शमीम उर्फ पप्पू पुत्र इमामुद्दीन नि0 ग्राम मोडी कलां थाना हाफिजपुर जनपद हापुड ।
2. अलीजान पुत्र छिद्दा नि0 मोडी थाना हाफिजपुर जनपद हापुड ।
फरार अभियुक्तगण-
1. आसिफ पुत्र इरशाद नि0 पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
2. शाहरूख पुत्र अज्ञात नि0 पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
बरामदा माल-
1. एक पल्सर मोटरसाईकिल नं0 यू.पी-14-बी.एफ.-2652
2. एक अपाचे डी.एल.-08एस-ए.एच-6297
3. एक एम्बीशन डी.एल-07एस.जैड-2768
4. एक पैशन प्रो नं0 यू.पी.-13ए.ई.-3079
5. एक पल्सर नं0- यू.पी.-14-ए.एस-6172
6. एक पल्सर मोटरसाईकिल नं0- यू.पी-13-ए.ई.-6215
7. एक बिना नम्बर प्लेट बजाज कैलीबर।
8. एक बिना नम्बर की हीरो होन्डा मोटरसाईकिल। 
9. एक तंमचा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर

No comments:

Post a Comment