Saturday, 12 October 2013


चोरी की तीन मोटरसाईकिल बरामद

हापुड - कल दिनांक 11-10-13 को थाना सिम्भावली जनपद हापुड पुलिस द्वारा डिबाई गाँव से सिम्भावली जाने वाली नहर की पटरी पर संदिग्ध अवस्था में एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल पर जा रहे दो व्यक्तियो को रोककर चैक किया गया तो चैकिंग के दौरान रोहित पुत्र नरेश नि0 सौलदा थाना किठौर, मेरठ से एक तमन्चा 315 बोर व दो कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुये है । मोटरसाईकिल पर सवार दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम तौहिद पुत्र युनूस नि0 जसौरा , थाना- मुण्डाली, जनपद – मेरठ बताया । अभियुक्त रोहित ने बरामद बिना नम्बर की स्पलैन्डर मोटरसाईकिल के बारे में बताया की यह बाईक मैने व शिवा नि0 दबथुआ ,जनपद- मेरठ के साथ मिलकर  दिनांक 25-09-13 को कस्बा सिम्भावली के एस.बी.आई. ए.टी.एम. के पास से चोरी की थी । उक्त बरामद स्पलैन्डर मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में पूर्व से ही थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0-235/13 धारा- 379 भादवि पंजीकृत है । अभियुक्त रोहित की निशानदेही पर बक्सर नहर रेगूलेटर के पास स्थित टूटे फूटे पडे मकान से एक पल्सर मोटरसाईकिल नम्बर यू.पी-15-ए.एच-0956 व एक बिना नम्बर प्लैट की काली स्पलैन्डर बरामद की गई है । बरामद मोटरसाईकिलों के बारे मे पूछने पर अभियुक्त तौहिद द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाईकिलों को रोहित व शिवा द्वारा जनपद हापुड व गाजियाबाद से चुराया गया है और मै इन चोरी की मोटरसाईकिलो को रिजवान पुत्र तहसीन नि0 जसौरा, थाना – मुण्डाली, मेरठ को बेच देता हूँ। अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0-240/13 धारा-41/109 द0प्र0सं0 व 411 , 414 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है । बरामद अन्य मोटरसाईकिलो के बारे में जानकारी की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण -
1. रोहित पुत्र नरेश नि0 सौलदा थाना किठौर, मेरठ 
2. तौहिद पुत्र युनूस नि0 जसौरा , थाना- मुण्डाली, जनपद – मेरठ
फरार अभियुक्तगण-
1. शिवा उर्फ शक्ति नि0 दबथुआ ,जनपद- मेरठ
2. रिजवान पुत्र तहसीन नि0 जसौरा, थाना – मुण्डाली, मेरठ
बरामद माल-
1. एक पल्सर मोटरसाईकिल नम्बर यू.पी-15-ए.एच-0956
2. एक बिना नम्बर प्लैट की काली स्पलैन्डर
3. मु0अ0सं0-235/13 धारा-379 भादवि से सम्बन्धित स्पलैन्डर मोटरसाईकिल
4. एक तमन्चा 315 बोर व दो कारतूस जिन्दा 315 बोर


 

No comments:

Post a Comment