चोरों का गैंग माल सहित गिरफ्तार
हापुड-कल दिनांक 14-10-2013 को थाना सिंभावली जनपद हापुड पुलिस द्वारा सिंभावली मिल से ग्राम हिम्मतपुर जाने वाले रास्ते पर जा रहे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर चैक किया गया तो उनके द्वारा अपने नाम 1-फुरकान पुत्र श्री महफूज निवासी मौहल्ला जमाईपुरा गावं बक्सर थाना सिंभावली जनपद हापुड 2-तहसीन पुत्र श्री यासीन नि0 मौहल्ला सैफी कालोनी ग्राम सादुल्लापुर थाना गढ जनपद हापुड 3-शाहरूख पुत्र श्री इस्लाम निवासी ग्राम बक्सर थाना सिंभावली जनपद हापुड बताये गये। तीनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक इन्वर्टर, एक बैटरा-1600 वाट, एक बैलटेक रंगीन टी0वी0 14 इंच, एक सैट टाॅप बाक्स बरामद हुआ। उक्त तीनों व्यक्तियों ने पूछने पर बताया कि यह सामान हमने नैशनल हाईवे-24 बिजलीघर के सामने बनी दुकान से चोरी किया था, आज इसे बेचने के लिये जा रहे थे। उक्त बरामद माल के सम्बन्ध में पूर्व में ही थाना सिंभावली पर मु0अ0सं0 241/2013 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। तीनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ की गई तो अभियुक्तगणों की निशादेही पर अभियुक्त फुरकान के किराये के कमरे से मु0अ0सं0 241/2013 धारा 380 भादवि थाना सिंभावली से सम्बन्धित आरोग्य मसाले, चाट मसाले, कुबेर/दिलबाग, पैन्टिग शैम्पू पाऊच, माचिस, साबुन आदि के कुछ पैकेट बरामद किये गये है और तीन चांदी की पायल बजन करीब 125 ग्राम बरामद की गई है। बरामद पायलों के बारे में पूछने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि यह पायल व अन्य सामान हमने वैट गांव से चोरी किया था। बरामद चांदी की तीन पायलों के सम्बन्ध मे थाना सिंभावली पर पूर्व से ही मु0अ0सं0 210/2013 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-फुरकान पुत्र श्री महफूज निवासी मौहल्ला जमाईपुरा गावं बक्सर थाना सिंभावली जनपद हापुड।
2-तहसीन पुत्र श्री यासीन नि0 मौहल्ला सैफी कालोनी ग्राम सादुल्लापुर थाना गढ जनपद हापुड।
3-शाहरूख पुत्र श्री इस्लाम निवासी ग्राम बक्सर थाना सिंभावली जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरण-
1-मु0अ0सं0 241/2013 धारा 380 भादवि थाना सिंभावली के अभियोग से सम्बन्धित एक इन्वर्टर, एक बैटरा-1600 वाट, एक बैलटेक रंगीन टी0वी0 14 इंच, एक सैट टाॅप बाक्स।
2-मु0अ0सं0 241/2013 धारा 380 भादवि थाना सिंभावली से सम्बन्धित आरोग्य मसाले, चाट मसाले, कुबेर/दिलबाग, पैन्टिग शैम्पू पाऊच, माचिस, साबुन आदि के आदि के कुछ पैकेट।
3-मु0अ0सं0 210/2013 धारा 380 भादवि थाना सिंभावली के अभियोग से सम्बन्धित तीन चांदी की पायल बजन करीब 125 ग्राम।
No comments:
Post a Comment