Monday, 7 October 2013


फर्जी आइडी व  फोटो  पर सिम बेचने वाला Distributor गिरफ्तार 

                                 
                             
हापुड – दिनांक 30-09-13 को क्राईम-ब्रान्च जनपद हापुड को सूचना प्राप्त हुई की जनपद हापुड व आस पास के जनपदो व उत्तराखण्ड में वोडाफोन के प्रीपेड सिमों को फर्जी आई.डी. व फोटो लगाकर बेचा जा रहा है । जिस पर बेचने वाले डिस्ट्रीब्यूटर को कम्पनी से अच्छा कमीशन प्राप्त होता है और टारगेट पूरा करने पर डिस्ट्रीब्यूटर को विदेशो में घूमने के लिये भेजा जाता है । इस सूचना पर क्राईम ब्रान्च द्वारा कार्यवाही करते हुये रेलवे रोड हापुड पर स्थित मनी टेलिकॉम नाम की दुकान की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान दुकान के अन्दर भारी मात्रा में वोडाफोन कम्पनी के एक्टिवेट किये गये सिमकार्ड , नोन एक्टिवेट सिमकार्ड व मोबाईल फोन व विभिन्न जनपदो के गाँव व कस्बो मे रहने वाले महिला व पुरूषो के स्कैन किये गये फोटो , निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये मतदाता पहचान पत्रो की फोटो स्टेट प्रतिया एंवम विभिन्न जनपदो में तैनात पुलिसकर्मियो के स्कैन किये गये फोटो व पुलिसकर्मियो के परिचय पत्रो की फोटो स्टेट प्रतियां और विभिन्न दुकानदारो / उप –डिस्ट्रीब्यूटरो के नाम से बनी मोहरें भारी मात्रा में बरामद हुई है । दुकान से तलाशी के दौरान इन सिमो को एक्टिवेट करने में प्रयुक्त किये जाने वाले मोबाईल फोन्स ,फोटो व आई.डी. को स्कैन करने में प्रयुक्त कम्पयूटर , प्रिन्टर / स्कैनर बरामद किये गये है । दुकान के अन्दर से कुछ भरे व कुछ आधे भरे हुये फार्म जिन पर एक ही व्यक्ति के फोटो व मतदाता पहचान पत्र लगे है, बरामद हुये है । दुकान मालिक हिमान्शु जैन नि0 न्यू पन्नापुरी हापुड ने पूछने पर बताया की मैं एक आई.डी. व एक फोटो को कम्पयूटर से स्कैन करके उसके कई फोटो व कई आई.डी. बना लेता हूँ उसके बाद कस्टमर एप्लिकेशन फार्मो को इन आई.डी. व फोटो के आधार पर भरकर उस पर विभिन्न दुकानदारो / सब-डिस्ट्रीब्यूटरो की फर्जी मोहरें लगाकर फार्म को पूरा कर कम्पनी से सिम चालू कराकर बेच देता हूँ । इस तरह से एक ही फोटो व आई.डी. पर मेरे द्वारा 20 – 25 सिम को एक्टिवेट कराकर इन सिम कार्डो को ज्यादा कीमत पर बेच दिया जाता है। इस प्रकार मुझे अच्छा मुनाफा प्राप्त हो जाता है और कम्पनी द्वारा दिया गया टारगेट भी पूरा हो जाता है कम्पनी द्वारा टारगेट पूरा करने पर मै घूमने के लिये बैंकाक भी जा चुका हूँ । इन बरामद मोबाईलो फोनो के बारे में पूछने पर हिमान्शु द्वारा बताया गया की यह मोबाईल सिमो को एक्टीवेट करने के काम में आते है । अभियुक्त हिमान्शु को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0- 781/13 धारा- 420,467,468,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1.हिमान्शु जैन पुत्र विधानचन्द जैन नि0 न्यू पन्नापुरी, थाना हापुड देहात, जनपद हापुड
बरामदा माल-
1. वोडाफोन कम्पनी के 720 चालू सिम
2. वोडाफोन कम्पनी के 537 नोन एक्टिवेट सिम
3. 450 डिस्ट्रीब्यूटरो की मोहरें
4. 4500 विभिन्न महिला – पुरूषो के कलर फोटो
5. 01 मॉनीटर व 02 सी.पी.यू.
6. 01 कलर प्रिन्टर / स्कैनर
7. सिमो को चालू करने में प्रयुक्त 18 मोबाईल
8. 3500 स्कैन की गई फर्जी आई.डी.

No comments:

Post a Comment