तस्करी कर लाई जा रही 204 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
हापुड़- आज दिनांक 17.10.2013 को थाना सिम्भावली जनपद हापुड पुलिस द्वारा एन0एच0-24 पर हापुड से गढ की तरफ आ रहे एक संदिग्ध आयशर कैंटर ट्रक नं0-डीएल 1एम-5551को रोककर सतर्कता के साथ चैक किया गया तो उसमें हरियाणा से तस्करी कर लायी जा रही 204 पेटी अग्रेजी शराब बरामद की गयी है। बरामद शराब के साथ दो व्यक्तियों 1-राजकुमार पुत्र बलजीत गांव रूडकी थाना कसाडा जनपद रोहतक हरियाणा 2-सचिन कुमार पुत्र युद्धराज निवासी वोहर थाना अरवल स्टेट जनपद रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तगण द्वारा पूछने पर बताया गया कि वह दोनों आयशर कैंटर ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर शराब को बेचने के लिये प्रमोद निवासी शकरपुर थाना बाबूगढ के पास जा रहे थे। इस सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0- 246/2013 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व धारा 420/467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। बरामद आयशर कैंटर के बारे में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- राजकुमार पुत्र बलजीत गांव रूडकी थाना कसाडा
जनपद रोहतक हरियाणा।
जनपद रोहतक हरियाणा।
बरामदगी का विवरण-
1- 149 पेटी बेस्टो विस्की (कुल 7152 बोतल)
2- 51 पेटी बेस्टो विस्की ( कुल 612 बोतल)
3- 04 पेटी पार्टी स्पेशल (कुल 48 बोतल)
No comments:
Post a Comment