1400 लीटर रेक्टीफाइड शराब बरामद
हापुड- आज दिनांक 25.10.2013 को थाना गढमुक्तेश्वर, जनपद हापुड पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे-24 पर टोल टेक्स के पास गजरौला की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध टाटा-407 ट्रकनं0-यूपी-13टी 5188 को रोक कर चैक किया गया तो उसमें सात ड्रमों मे भरी 1400 लीटर रेक्टीफाइड शराब बरामद की गयी है। बरामद रेक्टीफाइड शराब के साथ तीन व्यक्तियो 1-भोलू पुत्र बिसन कुमार निवासी म0नं0-1282 पन्नापुरी शक्तिनगर थाना हापुड देहात 2-भूप सिंह पुत्र पतराम निवासी म0नं0-1647 भीमनगर थाना हापुड देहात 3-पतराम पुत्र धन सिंह निवासी म0न0-1647 भीमनगर थाना हापुड देहात को गिरफ्तार किया गया है । तीनों अभियुक्तगणों द्वारा पूछने पर बताया कि वह तीनों टाटा-407 ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उक्त बरामद रेक्टीफाइड शराब को सलारपुर गजरौला से मंगलम ट्रान्सपोर्ट, गाजियाबाद ले जा रहे थे। इस सम्बन्ध में थाना गढमुक्तेंश्वर पर गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध मु0अ0सं0-441/13 धारा-60 आबकारी अधिनियम व 272, 273, 420, 467, 468, 471 भादवि पंजीकृत कराया गया है । बरामद टाटा-407 ट्रक के बारे में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-भोलू पुत्र बिसन कुमार निवासी म0नं0-1282 पन्नापुरी शक्तिनगर थाना हापुड देहात।
2-भूप सिंह पुत्र पतराम निवासी म0नं0-1647 भीमनगर थाना हापुड देहात।
3-पतराम पुत्र धन सिंह निवासी म0न0-1647 भीमनगर थाना हापुड देहात।
बरामदगी का विवरण- 1- टाटा-407 नं0-यूपी-13टी 5188
No comments:
Post a Comment