’’थाना गढ़मुक्तेश्वर/स्वाॅट टीम ने लूटे हुए ट्रैक्टर, एक कार एवं तमंचा मय कारतूस सहित 05 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार’’ः-
संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 26-05-2018 को मुकद्दमा वादी श्री वीरपाल सिंह पुत्र श्री जण्डैल सिंह निवासी ग्राम नुन्हाई थाना शाही जनपद बरेली, जो गाजियाबाद डिपो से एक ट्रैक्टर आयशर 380 को पीलीभीत के लिये जा रहे थे, कि बाबूगढ के पास दिनांक 26-05-2018 को समय करीब 05ः00 बजे सुबह वादी का कार सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रैक्टर के आगे लगाकर वादी के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर को लूट लिया था एवं वादी को ग्राम मुकीमपुर स्कूल के पास गढमुक्तेश्वर में छोड गये थे। वादी की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 231/18 पंजीकृत हुआ था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड द्वारा उक्त अभियोग के खुलासे के लिये एक टीम गठित की जिसमें जनपद हापुड स्वाॅट की टीम भी इस पर लगातार काम किया गया तथा उसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड महोदय के निर्गत निर्देशों का पालन करते हुए श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक गढमुक्तेश्वर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस व स्वाॅट टीम, हापुड द्वारा उक्त अभियोग के खुलासे व उक्त ट्रैक्टर को बरामद करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में दिनांक 30-06-2018 को पलवाडा चैक पोस्ट ब्रजघाट पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी, तभी सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर जो करीब एक माह पूर्व लूटा गया था, उस पर 05 व्यक्ति सवार होकर अमरोहा की तरफ से आ रहे हैं, की सूचना पर ट्रैक्टर आयशर 380 आता दिखाई दिया, जिसे रोका गया तथा मौके से पांचों व्यक्तियों को हिरासत पुलिस में लेकर पूछताछ की गयी, जिनके कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस ़315 बोर एवं व अद्द टैªक्टर आयशर 380 बरामद हुआ एवं ट्रैक्टर के पीछे चल रही कार सैन्ट्रो नम्बर डीएल 2सीएडी 4213 में सवार मौके का फायदा उठाकर मौके से भाग गये तथा कार सैन्ट्रो उक्त को कब्जा पुलिस में लिया गया तथा थानाहाजा पर अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 312/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1- हुसैन पुत्र नूर मौहम्मद निवासी मौहम्मदपुर थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
2- नौशाद पुत्र बाबू खां निवासी मण्डोला थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद।
3- बृजपाल पुत्र भेगराज उर्फ भेग्गी निवासी काठा थाना खेकडा जनपद बागपत।
4- गौरव पुत्र संजय निवासी बरवाला थाना रमाला जनपद बागपत।
5- संजीव उर्फ बच्ची पुत्र ओमप्रकाश निवासी राजपुर खामपुर थाना बडौत जनपद बागपत।
1- हुसैन पुत्र नूर मौहम्मद निवासी मौहम्मदपुर थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
2- नौशाद पुत्र बाबू खां निवासी मण्डोला थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद।
3- बृजपाल पुत्र भेगराज उर्फ भेग्गी निवासी काठा थाना खेकडा जनपद बागपत।
4- गौरव पुत्र संजय निवासी बरवाला थाना रमाला जनपद बागपत।
5- संजीव उर्फ बच्ची पुत्र ओमप्रकाश निवासी राजपुर खामपुर थाना बडौत जनपद बागपत।
फरार अभियुक्तों के नाम व पताः-
1- शमीम पुत्र मौहब्बत अली निवासी ग्राम धनौरा थाना धनौरा जनपद अमरोहा।
2- फरमान पुत्र अनवर निवासी चैकपायती गोशपुरमिलक थाना डिडौली जनपद अमरोहा।
1- शमीम पुत्र मौहब्बत अली निवासी ग्राम धनौरा थाना धनौरा जनपद अमरोहा।
2- फरमान पुत्र अनवर निवासी चैकपायती गोशपुरमिलक थाना डिडौली जनपद अमरोहा।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक ट्रैक्टर आयशर 380।
2-एक कार सैन्ट्रो नम्बर डीएल 2सीएडी 4213।
3-एक तमंचा तय 01 जिन्दा कारतूस ़315 बोर।
1-एक ट्रैक्टर आयशर 380।
2-एक कार सैन्ट्रो नम्बर डीएल 2सीएडी 4213।
3-एक तमंचा तय 01 जिन्दा कारतूस ़315 बोर।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
1. अभियुक्त हुसैन पुत्र नूर मौहम्मद उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 284/10 धारा 380,457 भादवि थाना रतनुपरी जनपद मुजफ्फरनगर।
2- मु0अ0सं0 149/11 धारा 393,307 भादवि थाना रतनुपरी जनपद मुजफ्फरनगर।
3- मु0अ0सं0 150/11 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना रतनुपरी जनपद मुजफ्फरनगर।
4- मु0अ0सं0 371/11 धारा 392,411 भादवि थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर।
5- मु0अ0सं0 124/12 धारा 379,411 भादवि थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर।
6- मु0अ0सं0 179/12 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
7- मु0अ0सं0 100/13 धारा 392,411 भादवि थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
8- मु0अ0सं0 239/13 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
9- मु0अ0सं0 180/14 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
10- मु0अ0सं0 391/17 धारा 393 भादवि थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
11- मु0अ0सं0 183/13 धारा 392,411 भादवि थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
12- मु0अ0सं0 386/13 धारा 395,412 भादवि थाना जानी जनपद मेरठ।
13- मु0अ0सं0 231/18 धारा 395,412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2. अभियुक्त नौशाद पुत्र बाबू खां उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 231/18 धारा 395,412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 312/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3. अभियुक्त बृजपाल पुत्र भेगराज उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 231/18 धारा 395,412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
4. अभियुक्त गौरव पुत्र संजय उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 231/18 धारा 395,412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 103/15 धारा 363,366,109,376 भादवि थाना रमाला जनपद बागपत।
5. अभियुक्त संजीव पुत्र ओमप्रकाश उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 231/18 धारा 395,412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
1. अभियुक्त हुसैन पुत्र नूर मौहम्मद उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 284/10 धारा 380,457 भादवि थाना रतनुपरी जनपद मुजफ्फरनगर।
2- मु0अ0सं0 149/11 धारा 393,307 भादवि थाना रतनुपरी जनपद मुजफ्फरनगर।
3- मु0अ0सं0 150/11 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना रतनुपरी जनपद मुजफ्फरनगर।
4- मु0अ0सं0 371/11 धारा 392,411 भादवि थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर।
5- मु0अ0सं0 124/12 धारा 379,411 भादवि थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर।
6- मु0अ0सं0 179/12 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
7- मु0अ0सं0 100/13 धारा 392,411 भादवि थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
8- मु0अ0सं0 239/13 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
9- मु0अ0सं0 180/14 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
10- मु0अ0सं0 391/17 धारा 393 भादवि थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
11- मु0अ0सं0 183/13 धारा 392,411 भादवि थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
12- मु0अ0सं0 386/13 धारा 395,412 भादवि थाना जानी जनपद मेरठ।
13- मु0अ0सं0 231/18 धारा 395,412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2. अभियुक्त नौशाद पुत्र बाबू खां उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 231/18 धारा 395,412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 312/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3. अभियुक्त बृजपाल पुत्र भेगराज उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 231/18 धारा 395,412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
4. अभियुक्त गौरव पुत्र संजय उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 231/18 धारा 395,412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 103/15 धारा 363,366,109,376 भादवि थाना रमाला जनपद बागपत।
5. अभियुक्त संजीव पुत्र ओमप्रकाश उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 231/18 धारा 395,412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment