प्रैस नोट थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ पुलिस दिनांकः-जुलाई 25, 2018
’’थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मार्गदर्शक कम्पनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट का किया खुलासा, 03 शातिर लुटेरे लूटे हुए 36000/- रूपये, मोटर साईकिल, रिवाल्वर व तमंचा मय कारतूस सहित गिरफ्तार’’ः-
संक्षिप्त विवरणः-
दिनांकः 19-07-2018 को मुकद्दमा वादी श्री दिलीप तिवारी पुत्र श्री बिरेन्द्र सिंह निवासी 4/53 सैक्टर-13, राजाजी पुरम, लखनऊ (मार्गदर्शक फाइनेन्स सर्विस लिमिटेड, गढ़मुक्तेश्वर) ने थाना हाजा आकर लिखित तहरीर दी कि दिनांकः 19-07-2018 को समय करीब 15ः30 बजे मार्गदर्शक फाइनेन्स सर्विस लिमिटेड के 124705/- रूपये (एक लाख चैबीस हजार सात सौ पांच रूपये) बैंक में जमा करने के लिये जे जाते समय दो बाईकों पर सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा रूपये लूट लिये हैं, जिसके सम्बन्ध में थानाहाजा पर वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 265/18 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
दिनांकः 19-07-2018 को मुकद्दमा वादी श्री दिलीप तिवारी पुत्र श्री बिरेन्द्र सिंह निवासी 4/53 सैक्टर-13, राजाजी पुरम, लखनऊ (मार्गदर्शक फाइनेन्स सर्विस लिमिटेड, गढ़मुक्तेश्वर) ने थाना हाजा आकर लिखित तहरीर दी कि दिनांकः 19-07-2018 को समय करीब 15ः30 बजे मार्गदर्शक फाइनेन्स सर्विस लिमिटेड के 124705/- रूपये (एक लाख चैबीस हजार सात सौ पांच रूपये) बैंक में जमा करने के लिये जे जाते समय दो बाईकों पर सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा रूपये लूट लिये हैं, जिसके सम्बन्ध में थानाहाजा पर वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 265/18 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्गत निर्देशों का पालन करते हुए श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक, गढ़मुक्तेश्वर महोदय के निर्देशन में थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस टीम द्वरा उक्त मुकद्दमें के खुलासे व उक्त रूपयों को बरामद करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में आज दिनांकः 25-07-2018 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिन्होंने करीब 06 दिवस पहले लूट की थी, वो आज फिर किसी घटना को अन्जाम देने के लिये दो मोटर साईकिलों पर सवार होकर स्याना चैपला की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर स्याना चैपला पर सघन चैकिंग करायी गयी तो दा मोटर साईकिल आती दिखाई दीं। एक मोटर साईकिल पर तीन व्यक्ति व दूसरी मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति सवार थे, पास आने पर रोका गया तो सकपकाकर भागने लगे, जिनकों आवश्यक बल प्रयोग कर हिरासत पुलिस में लिया गया।
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ की गयी, जिनके कब्जे से 01 रिवाल्वर ़32 बोर, 01 तमंचा मय 02 कारतूस जिन्दा ़315 बोर व लूटे हुए 36000/-रूपये तथा लूट में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्पलैण्डर नम्बर यूपी 16एयू 6603 तथा पीछे मोटर साईकिलसे चल रहा एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गया तािा मोटर साईकिल उक्त को कब्जा पुलिस में लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ की गयी, जिनके कब्जे से 01 रिवाल्वर ़32 बोर, 01 तमंचा मय 02 कारतूस जिन्दा ़315 बोर व लूटे हुए 36000/-रूपये तथा लूट में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्पलैण्डर नम्बर यूपी 16एयू 6603 तथा पीछे मोटर साईकिलसे चल रहा एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गया तािा मोटर साईकिल उक्त को कब्जा पुलिस में लिया गया ।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 381/18 से 382/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 381/18 से 382/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-मनोज यादव पुत्र छिद्दा सिंह निवासी कृष्णाश्रम रोड ब्रजघाट, थाना गढमुक्तेश्वर, हापुड।
2-मनोज शर्मा पुत्र रामौतार शर्मा निवासी ब्रहम दरवाजा थाना बी0बी0नगर, बुलन्दशहर।
3-लौकेश पुत्र मूलचन्द निवासी भैना थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड।
1-मनोज यादव पुत्र छिद्दा सिंह निवासी कृष्णाश्रम रोड ब्रजघाट, थाना गढमुक्तेश्वर, हापुड।
2-मनोज शर्मा पुत्र रामौतार शर्मा निवासी ब्रहम दरवाजा थाना बी0बी0नगर, बुलन्दशहर।
3-लौकेश पुत्र मूलचन्द निवासी भैना थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड।
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-जीतू पुत्र मलखान निवासी बलवापुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
1-जीतू पुत्र मलखान निवासी बलवापुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-मु0अ0सं0 265/18 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटे हुए 36000/-रूपये।
2-एक अद्द मोटर साईकिल स्पलैण्डर नम्बर यूपी 16एयू 6603।
3-एक अद्द रिवाल्वर ़32 बोर नाजायज।
4-एक अद्द तमंचा मय 02 कारतूस जिन्दा ़315 बोर नाजायज।
1-मु0अ0सं0 265/18 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटे हुए 36000/-रूपये।
2-एक अद्द मोटर साईकिल स्पलैण्डर नम्बर यूपी 16एयू 6603।
3-एक अद्द रिवाल्वर ़32 बोर नाजायज।
4-एक अद्द तमंचा मय 02 कारतूस जिन्दा ़315 बोर नाजायज।
No comments:
Post a Comment