प्रैस नोट जनपद हापुड़ पुलिस दिनांकः-जुलाई 24, 2018
’’थाना हापुड़ देहात पुलिस ने हत्या के अभियोग का खुलासा कर दो अभियुक्तों को मय आलाकत्ल के किया गिरफ्तार’’ः-
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के नेतृत्व में गम्भीर अपराधों से सम्बन्धित घटनाओं के खुलासे हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांकः 18-07-2018 को हापुड मेरठ रोड पर दीप उत्सव मैरिज होम के पास सडक के किनारे अज्ञात व्यक्ति का गोली लगा शव मिला था, जिसकी पहचान करन उर्फ बिट्टू पुत्र ब्रहमपाल निवासी गली नम्बर 10, मौहल्ला लज्जापुरी थाना हापुड नगर जनपद हापुड के रूप में हुई थी। इस सम्बन्ध में उसके भाई द्वारा थाना हाजा पर मु0अ0सं0 277/18 धारा 302,201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। दिनांकः 24-07-2018 को अभियुक्तगण 1. अजीत पुत्र किशनपाल निवासी गली नम्बर 05, मौहल्ला लज्जापुरी थाना हापुड नगर जनपद हापुड, 2. इदरीश पुत्र शब्बीर निवासी गली नम्बर 11, जाकिर काॅलोनी चमडा पैठ थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ को हापुड किठौर रोड बजरी प्लांट से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तगणों से विस्तृत पूछताछ की गयी तो दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक करन उपरोक्त की हत्या गोली मारकर हमने की है। अभियुक्त अजीत उपरोक्त मृतक करन का दोस्त था, उसके घर खूब आना-जाना था तथा दोनों मेरठ में ई-रिक्शा मिस्त्री का काम साथ-साथ करते थे करन के घर आने-जाने के दौरान अजीत की नजर उसकी पत्नी पर पड गई थी तथा उसको मन ही मन चाहने लगा और उस पर गलत नीयत रखने लगा था लेकिन करन के मौजूद रहने के कारण अपनी इच्छा पूरी नहीं कर पा रहा था। करन अजीत की नजरों में खटकने लगा था तथा उसे रास्ते से हटाने का इरादा बना लिया। अजीत ने ये सारी बात अपने दोस्त इदरीश का बतायी तथा उसके साथ मिलकर करन की हत्या करने की योजना बना ली। योजना के तहत ही अतीत व इदरीश उपरोक्त ने दिनांकः 17/18-07-2018 की रात्रि में करन को मोटर साईकिल पर बैठाकर मेरठ से हापुड के लिये चल दिये। मोटर साईकिल अजीत चला रहा था, बीच में करन को बिठाया तथा पीछे इदरीश बैठा हुआ था। असौडा पैंठ के पास रात्रि करीब 12ः30 बजे योजना के तहत इदरीश ने करन को गोली मार दी तथा उसकी लाश को दीप उत्सव मैरिज होम के सामने रोड के किनारे डालकर भाग गये। वापस मेरठ जाते समय इदरीश ने जिस तमंचे से करन को गोली मारी थी, उसको शहनाई मण्डप के पास झाडियों में फेंक दिया था, जिसको अभियुक्त इदरीश की निशादेही पर बरामद करने के बाद घटना का सफल अनावरण किया गया।
अभियुक्तगणों से विस्तृत पूछताछ की गयी तो दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक करन उपरोक्त की हत्या गोली मारकर हमने की है। अभियुक्त अजीत उपरोक्त मृतक करन का दोस्त था, उसके घर खूब आना-जाना था तथा दोनों मेरठ में ई-रिक्शा मिस्त्री का काम साथ-साथ करते थे करन के घर आने-जाने के दौरान अजीत की नजर उसकी पत्नी पर पड गई थी तथा उसको मन ही मन चाहने लगा और उस पर गलत नीयत रखने लगा था लेकिन करन के मौजूद रहने के कारण अपनी इच्छा पूरी नहीं कर पा रहा था। करन अजीत की नजरों में खटकने लगा था तथा उसे रास्ते से हटाने का इरादा बना लिया। अजीत ने ये सारी बात अपने दोस्त इदरीश का बतायी तथा उसके साथ मिलकर करन की हत्या करने की योजना बना ली। योजना के तहत ही अतीत व इदरीश उपरोक्त ने दिनांकः 17/18-07-2018 की रात्रि में करन को मोटर साईकिल पर बैठाकर मेरठ से हापुड के लिये चल दिये। मोटर साईकिल अजीत चला रहा था, बीच में करन को बिठाया तथा पीछे इदरीश बैठा हुआ था। असौडा पैंठ के पास रात्रि करीब 12ः30 बजे योजना के तहत इदरीश ने करन को गोली मार दी तथा उसकी लाश को दीप उत्सव मैरिज होम के सामने रोड के किनारे डालकर भाग गये। वापस मेरठ जाते समय इदरीश ने जिस तमंचे से करन को गोली मारी थी, उसको शहनाई मण्डप के पास झाडियों में फेंक दिया था, जिसको अभियुक्त इदरीश की निशादेही पर बरामद करने के बाद घटना का सफल अनावरण किया गया।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0 292/18 धारा 25/27 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0 292/18 धारा 25/27 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-अजीत पुत्र किशनपाल निवासी गली नं0-05,मौहल्ला लज्जापुरी थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2-इदरीश पुत्र शब्बीर निवासी गली नं0-11,जाकिर काॅलोनी चमडा पैठ थाना लिसाडी गेट, मेरठ।
1-अजीत पुत्र किशनपाल निवासी गली नं0-05,मौहल्ला लज्जापुरी थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2-इदरीश पुत्र शब्बीर निवासी गली नं0-11,जाकिर काॅलोनी चमडा पैठ थाना लिसाडी गेट, मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
1-मु0अ0सं0 277/18 धारा 302,201 भादवि से सम्बन्धित एक आलाकत्ल नाजायज तमंचा ़315 बोर मय 01 खोका कारतूस।
2-अपराध में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्पलैण्डर नम्बर डीएल 5एसबीक्यू 0207।
1-मु0अ0सं0 277/18 धारा 302,201 भादवि से सम्बन्धित एक आलाकत्ल नाजायज तमंचा ़315 बोर मय 01 खोका कारतूस।
2-अपराध में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्पलैण्डर नम्बर डीएल 5एसबीक्यू 0207।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
1. अभियुक्त अजीत पुत्र किशनपाल उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 277/18 धारा 302,201,34 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2. अभियुक्त इदरीश पुत्र शब्बीर उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 277/18 धारा 302,201,34 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 292/18 धारा 25/27 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
1. अभियुक्त अजीत पुत्र किशनपाल उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 277/18 धारा 302,201,34 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2. अभियुक्त इदरीश पुत्र शब्बीर उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 277/18 धारा 302,201,34 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 292/18 धारा 25/27 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- निरीक्षक श्री दीक्षित कुमार त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2- उ0नि0 श्री राजीव सिंह थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3- उ0नि0 श्री नफीस अहमद थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4- कां0 324 प्रवीन कुमार थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
5- कां0 740 सुनील कुमार थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
6- कां0 चालक हितेश कुमार चैहान थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
1- निरीक्षक श्री दीक्षित कुमार त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2- उ0नि0 श्री राजीव सिंह थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3- उ0नि0 श्री नफीस अहमद थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4- कां0 324 प्रवीन कुमार थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
5- कां0 740 सुनील कुमार थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
6- कां0 चालक हितेश कुमार चैहान थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment