प्रैस नोट हापुड़ पुलिस दिनांकः-जुलाई 09, 2018
थाना धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान 03 षातिर बाईक चोरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 06 बाईक, एक तमंचा मय कारतूस, व नाजायज चाकू बरामद
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चलाये जा रहे वाछिंत व अपराधियों की गिरफ्तारी व चैकिंग अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक धौलाना मय हमराह फोर्स के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को रवाना किया। दौरान चैकिंग शेखपुर खिचरा तिराहे के पास हसनपुर रोड से समय 22.05 बजे 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एंव एक अभियुक्त भागने में सफल रहा। जिनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 06 बाईक, एक तमंचा मय कारतूस व एक नाजायज चाकू बरामद।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना धौलाना पर मु0अ0सं0 425/18 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट बनाम रिहान, मु0अ0सं0 426/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट बनाम आमिर तथा मु0अ0सं0 427/18 धारा 420/411/414/482 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-रिहान पुत्र सलीम निवासी ग्राम निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
2-आमिर पुत्र हसमत निवासी ग्राम निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
3-रिजवान पुत्र फरमान निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़ ।
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-पप्पू पुत्र रामपाल निवासी ग्राम ककराना थाना धौलाना जनपद हापुड़।
बरामदगी का विवरणः-
1-मो0सा0 हीरो पैशन प्रो रंग काला रजिस्ट्रेशन न0 उ0प्र0 14 सीऐ 1502 अंकित हैं। जिसका चेचिस न0 MBLHA10AXDGM00894 व इजन न0 HA10 ENDGM06925 अंकित है। असली न0 UP 14CC 8170। (सम्बन्धित मु0अ0सं0 113/18 धारा 379 भादवि थाना कवि नगर गाजियाबाद )
2. मो0सा0 हीरो हान्डा प्लस स्पलेन्डर रंग नीला काला जिस पर पीछे की तरफ UP 15 AU 1372 की नम्बर प्लैट लगी हैं तथा चेचिस न0 MBLHA10ADA9K02811 तथा इंजन न0 HA10EHA9K02790 अंकित हैं।( सम्बन्धित मु0अ0सं0 307/12 धारा 379 भादवि थाना खजूरी खास, दिल्ली )
3. हीरो होन्डा स्पलेन्डर प्रो रंग काला टकी पर नीली सफेद पट्टी जिस पर कोई रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही हैं चेचिस न0 डठस् MBLAHA10ABBHB02781 इजन न HA10EGBHB03462
4. डिस्कवर बजाज रंग काला बैगनी रजिस्ट्रेशन न0 DL 5SW 1021 चेचिस नं0 MD2DSDSZZMGG42964 इंजन नं0 DSGBNG22899
5. बजाज डिस्कवर रंग लाल रजिस्ट्रेशन न0 UP 14 AA 1498 अंकित हैं । चेचिस न0 DSVBME59305 इंजन न0 DSGBME59847 हैं।
6. हीरो हान्डा पेशन प्रो रंग काला रजिस्ट्रेशन न0 UP 14 BK 3137 चेचिस न0 MBLHA10EUBGC11671 इंजन न0इजन न0 HA10ECDGC13545 हैं ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 श्री लोकेश कुमार थाना धौलाना जनपद हापुड़।
2-उ0नि0श्री हरेन्द्र कुमार राणा।
3-एचसीपी सोहनवीर सिंह ।
4-एचसी नरेशपाल सिह ।
5-आरक्षी महावीर सिंह।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना धौलाना पर मु0अ0सं0 425/18 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट बनाम रिहान, मु0अ0सं0 426/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट बनाम आमिर तथा मु0अ0सं0 427/18 धारा 420/411/414/482 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-रिहान पुत्र सलीम निवासी ग्राम निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
2-आमिर पुत्र हसमत निवासी ग्राम निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
3-रिजवान पुत्र फरमान निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़ ।
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-पप्पू पुत्र रामपाल निवासी ग्राम ककराना थाना धौलाना जनपद हापुड़।
बरामदगी का विवरणः-
1-मो0सा0 हीरो पैशन प्रो रंग काला रजिस्ट्रेशन न0 उ0प्र0 14 सीऐ 1502 अंकित हैं। जिसका चेचिस न0 MBLHA10AXDGM00894 व इजन न0 HA10 ENDGM06925 अंकित है। असली न0 UP 14CC 8170। (सम्बन्धित मु0अ0सं0 113/18 धारा 379 भादवि थाना कवि नगर गाजियाबाद )
2. मो0सा0 हीरो हान्डा प्लस स्पलेन्डर रंग नीला काला जिस पर पीछे की तरफ UP 15 AU 1372 की नम्बर प्लैट लगी हैं तथा चेचिस न0 MBLHA10ADA9K02811 तथा इंजन न0 HA10EHA9K02790 अंकित हैं।( सम्बन्धित मु0अ0सं0 307/12 धारा 379 भादवि थाना खजूरी खास, दिल्ली )
3. हीरो होन्डा स्पलेन्डर प्रो रंग काला टकी पर नीली सफेद पट्टी जिस पर कोई रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही हैं चेचिस न0 डठस् MBLAHA10ABBHB02781 इजन न HA10EGBHB03462
4. डिस्कवर बजाज रंग काला बैगनी रजिस्ट्रेशन न0 DL 5SW 1021 चेचिस नं0 MD2DSDSZZMGG42964 इंजन नं0 DSGBNG22899
5. बजाज डिस्कवर रंग लाल रजिस्ट्रेशन न0 UP 14 AA 1498 अंकित हैं । चेचिस न0 DSVBME59305 इंजन न0 DSGBME59847 हैं।
6. हीरो हान्डा पेशन प्रो रंग काला रजिस्ट्रेशन न0 UP 14 BK 3137 चेचिस न0 MBLHA10EUBGC11671 इंजन न0इजन न0 HA10ECDGC13545 हैं ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 श्री लोकेश कुमार थाना धौलाना जनपद हापुड़।
2-उ0नि0श्री हरेन्द्र कुमार राणा।
3-एचसीपी सोहनवीर सिंह ।
4-एचसी नरेशपाल सिह ।
5-आरक्षी महावीर सिंह।
No comments:
Post a Comment