Thursday, 26 July 2018

’’थाना हापुड़ नगर पुलिस ने अवैध पिस्टलों के बडे सौदागर को 03 अवैध पिस्टल ़32 बोर व 06 मैगजीन सहित किया गिरफ्तार’’ः-


संक्षिप्त विवरणः- 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अपराध विरोधी अभियान में दिनांकः 25-07-2018 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक हापुड नगर के निर्देशन में उ0नि0 श्री राहुल चैधरी, प्रभारी सर्विलांस मय सर्विलांस टीम व उ0नि0 श्री रविरतन सिंह, प्रभारी स्वाॅट मय स्वाॅट टीम तथा उ0नि0 श्री श्रवण गौतम चैकी प्रभारी जदीद, के साथ चैकी जदीद पर अपराध एवं अपराध नियन्त्रण के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर रहे थे कि तभी मुखबिर द्वारा आकर सूचना दी कि गली नम्बर 07, मजीदपुरा में लड्डू नामक चाय वाले की दुकान के सामने एक व्यक्ति सफेद कुर्ता पायजामा पहने खडा है, वह शातिर किस्म का पिस्टलों का तश्कर है व इसके पास अब भी अवैध पिस्टल मौजूद हैं, जिन्हें किसी को बेचने की फिराक में है। अगर जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है। 
उक्त सूचना पर चैकी जदीद से पुलिस टीम के साथ मय मुखबिर के गली नम्बर 07, मजीदपुरा में पहुंचे, मुखबिर द्वारा इशारा करके चला गया, तभी पुलिस टीम द्वारा एकदम घेर-घोंटकर पकड लिया। पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो इसने अपना नाम खिलाफत पुत्र रहमत अली निवासी मजीदपुरा गली नम्बर 06, थाना हापुड नगर जनपद हापुड बताया, जिसके कब्जे से 03 अद्द अवैध पिस्टल देशी 32 बोर व 06 अद्द मैगजीन बरामद हुईं। 
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदा अवैध पिस्टल व मैगजीन के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं पिस्टलों की तश्करी तीन-चार साल से करता हॅंू। यह पिस्टल में गैंदवान, मध्यप्रदेश से कम पैसों में लाकर हापुड व उसके आस-पास के क्षेत्रों में अच्छे दामों में बेचता हंॅू। अभियुक्त खिलाफत उपरोक्त शातिर किस्म का पिस्टल तश्कर है, जिसके विरूद्ध करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। 
कृत कार्यवाही का विवरणः-

उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 709/18  धारा 25/3 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1- खिलाफत पुत्र रहमत अली निवासी मजीदपुरा गली नम्बर 06, थाना हापुड नगर जनपद हापुड।

बरामदगी का विवरणः-
1-तीन (03) अद्द देशी पिस्टल ़32 बोर नाजायज।
2-छः (06) अद्द मैगजीन।

अभियुक्त खिलाफत उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 709/18 धारा 25/3 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 196/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 279/96 धारा 435,506 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
4- मु0अ0सं0 18/03 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
5- मु0अ0सं0 19/03 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना किठौर जनपद मेरठ।
6- मु0अ0सं0 34/03 धारा 110जी दं0प्र0सं0 थाना किठौर जनपद मेरठ।
7- मु0अ0सं0 50/03 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना किठौर जनपद मेरठ।
8- मु0अ0सं0 210/03 धारा 13जी एक्ट. थाना किठौर जनपद मेरठ।
9- मु0अ0सं0 157/07 धारा 110जी दं0प्र0सं0 थाना किठौर जनपद मेरठ।
10- मु0अ0सं0 383/10 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना किठौर जनपद मेरठ।
11- मु0अ0सं0 163/12 धारा 110जी दं0प्र0सं0 थाना किठौर जनपद मेरठ।

No comments:

Post a Comment