Thursday, 5 July 2018

थाना हापुड देहात पुलिस ने दिनांक 25.06.2018 को थानाक्षेत्रान्तर्गत मिले अज्ञात शव का सफल अनावरण कर मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार। अवैध सम्बन्धों के चलते पत्नी व उसके प्रेमी ने की हत्या:-

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 25.06.2018 को थाना हापुड देहात क्षेत्र में ततारपुर के पास झाडियों में एक अज्ञात शव पुरूष मिला। जिसकी शिनाख्त हेतु भरकस प्रयास किये गये। दिनांक 03.07.2018 को श्री पवनवीर पुत्र स्व0 रामकिशन निवासी गेसूपुर थाना किठौर जनपद हापुड ने उपस्थिति थाना आकर बताया कि दिनांक 24.06.2018 को मेरा भाई सुशील जो खरखोंदा के लिये निकला था किन्तु वह न तो ड्यूटी पर पहॅुचा न ही घर वापस आया जिसके दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में उसका नाम गुदा था। पवनवीर द्वारा मृतक के फोटो कपडे व पम्पलेट आदि देखकर मृतक की शिनाख्त अपने भाई सुशील कुमार पुत्र स्व0 रामकिशन के रूप में की गई तथा उसने बताया कि उसकी भाभी के अवैध सम्बन्ध उसी के पडोसी राजू के साथ थे।मेरी भाभी ने राजू के साथ मिलकर मेरे भाई की हत्या कर दी है। इसके सम्बन्ध में मृतक के भाई पवनवीर उपरोक्त ने लिखित तहरीर दी जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 258/18 धारा 302/201/120बी भादवि बनाम राजू पुत्र लल्लू निवासी कुचेसर चैपला थाना बाबूगढ व उसकी पत्नी के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एंव क्षेत्राधिकारी महोदय के नेतृत्व में थाना हापुड देहात पुलिस द्वारा तत्परता दिखातेे हुए मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर उपैडा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1-राजू पुत्र लल्लू निवासी कुचेसर चैपला थाना बाबूगढ जनपद हापुड। मूल निवासी मौहल्ला रायशक्ति थाना कोतवाली सम्भल जनपद सम्भल।
2-लक्की पत्नी स्व0 सुशील निवासी गेसूपुर थाना किठौर जनपद मेरठ। हाल पता- कुचेसर चैपला थाना बाबूगढ जनपद हापुड।

No comments:

Post a Comment