Wednesday, 20 June 2018

थाना हापुड़ नगर पुलिस ने ए.टी.एम बदलकर ठगी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे/निशानदेही पर 12 एटीएम व एक तमंचा मय कारतूस बरामदः-

संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक श्री महावीर सिंह कोतवाली हापुड नगर द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी के साथ वर्तमान में प्रचलित एटीएम बदलकर हो रहे फ्राड को चुनौती रूप में स्वीकार करते हुए प्रत्येक स्तर से सुरागरसी-पतारसी करने हेतु दिनांक 19.06.2018 को थाना स्थानीय से उ0नि0 श्री सरवन गौतम को मय फोर्स के आस-पास के बैंको के आस-पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग व एटीएम से खाताधारक का एटीएम बदलकर अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति की सुरागरसी पतारसी में मामूर किया गया था। समय करीब 16-40 बजे ओरियन्टल बैंक आॅफ कामर्स बुलन्दशहर रोड के एटीएम बूथ के पास से मुखबिर से एक इसी प्रकार के अपराध करने अपराध कारित करने वाले अपराधी की सूचना पर अभियुक्त लाल सिह पुत्र फक्कड सिंह को गिरफ्तार किया गया।
 
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि वह बैंको के एटीएम बूथों के पास खडा होकर एटीएम से पैसा निकालने वालों पर निगाह रखता था, जब वह देेेेख लेता कि किसी व्यक्ति को पैसा निकालने में समस्या आ रही है तो वह मदद करने के बहाने एटीएम का पिन कोड पता कर व दूसरा उसी बैंक का एटीएम बदलकर खाताधारक के पैसे एटीएम के माध्यम से निकाल लेता था। सहारनपुर के आसपास के क्षेत्र में उसके द्वारा कई घटनाए उपरोक्त प्रकार की कारित की गयी है जिनके बारे में जानकारी की जा रही है।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर अभियुक्त लाल सिंह उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 519/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट व मु0अ0सं0 520/18 धारा 417/419/420 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है। 
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-लाल सिंह पुत्र फक्कड सिंह निवासी ग्राम चन्दपुर मजाबता थाना बडगांव जनपद सहारनपुर।

बरामदगी का विवरणः-
1-विभिन्न बैंको के 12 एटीएम।
2-एक तमंचा मय कारतूस।

No comments:

Post a Comment