हापुड़ पुलिस दिनांकः- जून 03, 2018
थाना हाफिजपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर 02 ट्रक (जिनमें चोरी कर काटे गये वाहनों के पार्ट्स भरे हुए थे) बरामदः-
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चैकिंग अभियान में दिनांक 01.06.2018 को क्षेत्राधिकारी पिलखुवा व थानाप्रभारी हाफिजपुर/स्वाट टीम प्रभारी महोदय के निर्देशन में उ0नि0 श्री अरमान अहमद मय फोर्स के साथ चैकिग वाहन/व्यक्ति में मामूर थे। जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति कैन्टर मेें चोरी के पार्ट्स भरकर ले जा रहे है, इस सूचना पर ग्राम मोडी कलां से 02 शातिर वाहन चोरों को टाटा केन्टर नम्बर क्रमशः यूपी 11डी 3785 व यूपी 37ए 8171 से चोरी गये वाहनों के कटे पार्टस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-शौकीन पुत्र लखमी निवासी मौहल्ला शिवदयालपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2-सनाउल्ला पुत्र हमीउलहक नि0 मौहल्ला कोटला थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
1-शौकीन पुत्र लखमी निवासी मौहल्ला शिवदयालपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2-सनाउल्ला पुत्र हमीउलहक नि0 मौहल्ला कोटला थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक टाटा केन्टर नम्बर क्रमशः यूपी 11डी 3785।
2-एक टाटा कैन्टर यूपी 37ए 8171।
3-चोरी कर काटे गये वाहनों के पार्टस।
1-एक टाटा केन्टर नम्बर क्रमशः यूपी 11डी 3785।
2-एक टाटा कैन्टर यूपी 37ए 8171।
3-चोरी कर काटे गये वाहनों के पार्टस।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 अरमान अहमद।
2-एचसीपी रामअवतार शर्मा।
3-आरक्षी रनवीर सिंह।
4-आरक्षी गुलाम वारिस।
5-एचजी कुल्दीप सिंह।
1-उ0नि0 अरमान अहमद।
2-एचसीपी रामअवतार शर्मा।
3-आरक्षी रनवीर सिंह।
4-आरक्षी गुलाम वारिस।
5-एचजी कुल्दीप सिंह।
No comments:
Post a Comment