प्रैस नोट जनपद हापुड़ पुलिस दिनांकः- मई 29, 2018
थाना पिलखुवा पुलिस ने 04 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को अवैध असलहा, छुरे एवं चोरी की 06 मोटर साईकिल सहित किया गिरफ्तारः-
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांकः 28-05-2018 को प्रभारी निरीक्षक थाना पिलखुवा मय फोर्स के द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वारण्टी/वांछित अभियुक्त के दौरान डूहरी पैट्रोल पम्प पर चैकिंग कर रहे थे, कि जरिये मुखबिर खास ने सूचना दी कि 04 व्यक्ति हापुड की ओर से चोरी की 02 मोटर साईकिलों पर पिलखुवा की ओर आ रहे हैं, जिनके पास नाजायज असलहा भी हो सकते हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कडाई व सतर्कता से चैकिंग शुरू कर दी, कि थोडी देर बाद हापुड की ओर से 02 मोटर साईकिलों पर 04 व्यक्ति आते दिखाई दिये, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोककर तलाशी ली तो इनके पास से 02 अद्द तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस ़315 एवं 02 छुरे नाजायज तथा मौके पर ही 02 मोटर साईकिलें 1. पैशन प्रो-यूपी 15एल 5581, 2. एफजैड यामाहा-यूपी 13एएच 7857 बरामद हुईं। बरामद गाडियों के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि ये गाडी चोरी की हैं, हम लोगों ने चोरी की हैं तथा धोखा देने के लिये फर्जी नम्बर प्लेट लगायी हैं। इसके अतिरिक्त कडाई से पूछने पर 04 मोटर साईकिलें और खैरपुर खैराबाद में स्थित बन्द पड़ी पेपर मिल में से बरामद हुईं।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांकः 28-05-2018 को प्रभारी निरीक्षक थाना पिलखुवा मय फोर्स के द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वारण्टी/वांछित अभियुक्त के दौरान डूहरी पैट्रोल पम्प पर चैकिंग कर रहे थे, कि जरिये मुखबिर खास ने सूचना दी कि 04 व्यक्ति हापुड की ओर से चोरी की 02 मोटर साईकिलों पर पिलखुवा की ओर आ रहे हैं, जिनके पास नाजायज असलहा भी हो सकते हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कडाई व सतर्कता से चैकिंग शुरू कर दी, कि थोडी देर बाद हापुड की ओर से 02 मोटर साईकिलों पर 04 व्यक्ति आते दिखाई दिये, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोककर तलाशी ली तो इनके पास से 02 अद्द तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस ़315 एवं 02 छुरे नाजायज तथा मौके पर ही 02 मोटर साईकिलें 1. पैशन प्रो-यूपी 15एल 5581, 2. एफजैड यामाहा-यूपी 13एएच 7857 बरामद हुईं। बरामद गाडियों के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि ये गाडी चोरी की हैं, हम लोगों ने चोरी की हैं तथा धोखा देने के लिये फर्जी नम्बर प्लेट लगायी हैं। इसके अतिरिक्त कडाई से पूछने पर 04 मोटर साईकिलें और खैरपुर खैराबाद में स्थित बन्द पड़ी पेपर मिल में से बरामद हुईं।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तगण मोन्टी, रोहित, दिल्लू उर्फ आस मौहम्मद, मेहराज उर्फ खान ने पूछताछ करने पर बताया कि सभी मोटर साईकिलें विभिन्न जिलों से चोरी करके बन्द पड़ी पेपर मिल में छिपा देते हैं तथा ग्राहक मिलते ही मोटर साईकिलों को बेच देते हैं।
अभियुक्तगण मोन्टी, रोहित, दिल्लू उर्फ आस मौहम्मद, मेहराज उर्फ खान ने पूछताछ करने पर बताया कि सभी मोटर साईकिलें विभिन्न जिलों से चोरी करके बन्द पड़ी पेपर मिल में छिपा देते हैं तथा ग्राहक मिलते ही मोटर साईकिलों को बेच देते हैं।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 230/18
से 234/18 धारा 41/102 दं0प्र0सं0, 411,414,420 भादवि एवं 25 व 25/4 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर
अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 230/18
से 234/18 धारा 41/102 दं0प्र0सं0, 411,414,420 भादवि एवं 25 व 25/4 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर
अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- मोन्टी पुत्र रवि निवासी ग्राम हिम्मतपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- रोहित पुत्र जगपाल सिंह निवासी ग्राम खंजरपुर थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद, हाल पता- आरआर इण्टर काॅलेज की पीछे कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- दिल्लू उर्फ आस मौहम्मद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मौहल्ला छिद्दापुरी कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मेहराज उर्फ खान पुत्र शाहिद अली निवासी मौहल्ला धोबी घाट छिद्दापुरी कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
1- मोन्टी पुत्र रवि निवासी ग्राम हिम्मतपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- रोहित पुत्र जगपाल सिंह निवासी ग्राम खंजरपुर थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद, हाल पता- आरआर इण्टर काॅलेज की पीछे कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- दिल्लू उर्फ आस मौहम्मद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मौहल्ला छिद्दापुरी कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मेहराज उर्फ खान पुत्र शाहिद अली निवासी मौहल्ला धोबी घाट छिद्दापुरी कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1- दो अद्द तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस ़315 बोर।
2- दो अद्द छुरे नाजायज।
3- मोटर साईकिल पैशन प्रो-यूपी 15एल 5581।
4- मोटर साईकिल यामाहा एफजैड- यूपी 13एएच 7857।
5- मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस- एचआर 26एबी 3756।
6- मोटर साईकिल पैशन प्रो- डीएल 4एसबीपी 8981।
7- मोटर साईकिल होण्डा सीडी डौन- यूपी 20एच 5993।
8- मोटर साईकिल स्पलैण्डर- बिना नम्बर।
1- दो अद्द तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस ़315 बोर।
2- दो अद्द छुरे नाजायज।
3- मोटर साईकिल पैशन प्रो-यूपी 15एल 5581।
4- मोटर साईकिल यामाहा एफजैड- यूपी 13एएच 7857।
5- मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस- एचआर 26एबी 3756।
6- मोटर साईकिल पैशन प्रो- डीएल 4एसबीपी 8981।
7- मोटर साईकिल होण्डा सीडी डौन- यूपी 20एच 5993।
8- मोटर साईकिल स्पलैण्डर- बिना नम्बर।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
1- अभियुक्त मोन्टी उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 230/18 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411,414,420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 231/18 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 87/08 धारा 379,711 भादवि थाना इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद।
2- अभियुक्त रोहित उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 230/18 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411,414,420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 232/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 87/08 धारा 379,711 भादवि थाना इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद।
4. मु0अ0सं0 609/17 धारा 395,412,34 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5. मु0अ0सं0 613/17 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
6. मु0अ0सं0 797/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- अभियुक्त दिल्लू उर्फ आस मौहम्मद उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 230/18 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411,414,420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 233/18 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 87/08 धारा 379,711 भादवि थाना इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद।
4- अभियुक्त मेहराज उर्फ खान उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 230/18 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411,414,420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 234/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 87/08 धारा 379,711 भादवि थाना इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद।
4. मु0अ0सं0 816/17 धारा 411,414,420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5. मु0अ0सं0 817/17 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
1- अभियुक्त मोन्टी उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 230/18 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411,414,420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 231/18 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 87/08 धारा 379,711 भादवि थाना इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद।
2- अभियुक्त रोहित उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 230/18 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411,414,420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 232/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 87/08 धारा 379,711 भादवि थाना इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद।
4. मु0अ0सं0 609/17 धारा 395,412,34 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5. मु0अ0सं0 613/17 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
6. मु0अ0सं0 797/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- अभियुक्त दिल्लू उर्फ आस मौहम्मद उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 230/18 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411,414,420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 233/18 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 87/08 धारा 379,711 भादवि थाना इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद।
4- अभियुक्त मेहराज उर्फ खान उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 230/18 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411,414,420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 234/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 87/08 धारा 379,711 भादवि थाना इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद।
4. मु0अ0सं0 816/17 धारा 411,414,420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5. मु0अ0सं0 817/17 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 श्री रामचरन सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- कां0 463 जयविन्द्र सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- कां0 596 शिशुपाल सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5- कां0 111 सतेन्द्र सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
6- कां0 287 सुशान्त सिरोही थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
7- कां0 75 जगवीर सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
1- उ0नि0 श्री रामचरन सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- कां0 463 जयविन्द्र सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- कां0 596 शिशुपाल सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5- कां0 111 सतेन्द्र सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
6- कां0 287 सुशान्त सिरोही थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
7- कां0 75 जगवीर सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment