Sunday, 6 May 2018

 थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने चोरी की 04 कार सहित 04 शातिर अन्र्तजनदीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार:-                     
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
विगत दिनों से कस्बा गढमुक्तेश्वर/कस्बा ब्रजघाट में वाहनों की बढ़ रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक, हापुड महोदय के निर्गत निर्देशों का पालन करते हुए श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक गढमुक्तेश्वर के निर्देशन में कोतवाली गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा लगातार वाहन चैकिंग करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी, इसी क्रम में दिनांकः 05-05-2018 को झड़ीना नहर पुल पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक कार प.10 सफेद रंग की मेरठ की तरफ से आती दिखाई दी। पुलिस पार्टी को देखकर चारों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा मय गाड़ी के गिरफ्तार किया गया एवं इनकी निशानदेही पर चोरी की गयी अन्य 03 कारें भी बरामद हुईं हैं। पकडे गये अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं, जो आसपास चोरी करते हैं। इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
कृत कार्यवाहीः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 191/18 धारा 411,414,420,468,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- दिलशाद उर्फ पव्वा पुत्र मेहरवान निवासी मौहल्ला सुरान थाना रोहटा जनपद मेरठ।
2- अमजद पुत्र मौहम्मद अली निवासी सराय छबीला चैकी मण्डी थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर।
3- शादाब पुत्र नईम निवासी गढ़ गेट पुलिस चैकी थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
4- सोनू पुत्र अयाज निवासी मौहल्ला आदर्शनगर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1- एक कार प.10 सफेद रंग नम्बर यूपी 15ऐयू 4027।
2- एक कार स्विफ्ट सफेद रंग नम्बर एचआर 13जे 3625।
3- एक कार प.10 सफेद रंग नम्बर डीएल 9सीटी 4428।
4- एक कार वरना एसएक्स सफेद रंग नम्बर एचआर 26ऐपी 6936।
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
 अभियुक्त सोनू पुत्र अयाज उपरोक्त-
1- मु0अ0सं0 130/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 417/15 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 236/17 धारा 411/414 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
4- मु0अ0सं0 191/18 धारा 411,414,420,468,471 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
 अभियुक्त दिलशाद उर्फ पव्वा पुत्र मेहरबान उपरोक्त-
1- मु0अ0सं0 191/18 धारा 411,414,420,468,471 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 279/15 धारा 379,411,420,467,471,414 भादवि थाना सदर बाजार, मेरठ।
अभियुक्त शादाब पुत्र नईम उपरोक्त-
1- मु0अ0सं0 191/18 धारा 411,414,420,468,471 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 554/14 धारा 420,467,468,471,414 भादवि थाना कातवाली नगर, हापुड।
 अभियुक्त अमजद पुत्र मौहम्मद अली उपरोक्त-
1- मु0अ0सं0 191/18 धारा 411,414,420,468,471 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।

No comments:

Post a Comment