थाना हापुड नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तोें के कब्जे/निशानदेही पर चोरी की कार, 02 मास्टर चाबी व 02 चाकू बरामदः-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
आज दिनांक 10.05.2018 को पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के निर्देशानुसार एन.एच-24 सवली कट पर उ0नि0 श्री सरवन गौतम व उ0नि0 श्री इफ्तेखार थाना हापुड नगर मय टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे तभी गाजियाबाद की तरफ से मुरादाबाद की ओर जा रही होण्डा सिटी कार नम्बर डीएल 4 सी.ए.बी 2021 को रोकने का इशारा करने पर गाडी को नहीें रोका तो हम पुलिसवालों ने उपरोक्त कार के पीछे अपनी गाडी लगा दी, हम पुलिसवालों को अपने पीछे आता देख गाडी को छोड खेतोें की ओर भागने लगे। हम पुलिसवालों व प्रभारी निरीक्षक हापुड नगर महोदय द्वारा खेत की चारों ओर से घेराबन्दी कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-मोमीन पुत्र अहसान निवासी बदनौली थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2-दीपक पुत्र रामनिवास निवासी गोयना थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक होण्डा सिटी कार नम्बर डीएल 4 सी.ए.बी 2089 ।
2-दो मास्टर चाबी ।
3-दो नाजायज चाकू।
गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
दीपक पुत्र रामनिवास निवासी गोयना थाना हापुड नगर जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 621/15 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
2-मु0अ0सं0 622/15 धारा 411/414 भादवि व 41/102सीआरपीसी थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
3-मु0अ0सं0 188/16 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
4-मु0अ0सं0 414/16 धारा 379/411 भादवि थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
5-मु0अ0सं0 292/16 धारा 411/414/420 भादवि थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
6-मु0अ0सं0 5749/16 धारा 379/411 भादवि थाना हर्ष विहार दिल्ली।
7-मु0अ0सं0 450/16 धारा 302 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 607/17 धारा 414/420/467/468/471 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
9-मु0अ0सं0 608/17 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
10-मु0अ0सं0 315/15 धारा 379 भादवि थाना नौचन्दी जनपद मेरठ।
मोमीन पुत्र अहसान निवासी बदनौली थाना हापुड नगर जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 454/16 धारा 379/411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 455/16 धारा 420/411/414 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment