Friday, 4 May 2018

थाना हापुड देहात पुलिस ने मु0अ0सं0 68/18 धारा 392/411/420 में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे/निशानदेही पर लूटी गई नगदी, एक तमंचा 12 मय 02 जिंदा कारतूस बरामदः-

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों, लूटेरों आदि की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मु0अ0सं0 68/18 धारा 392/411/420 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सलाई थाना हापुड देहात मार्ग पर हाईवे पुल के नीचे से उक्त अपराधी को दिनांक 03.05.2018 की रात्रि को गिरफ्तार किया गया। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 26.02.2018 को एन.एच-09 ततारपुर फ्लाईओवर के पास से कैन्टर सं0 एच.आर. 38 एक्स 2787 को मय लदे माल (कनोपी) के लूट कर ले गये थे। अभियुक्त शातिर किस्म का लूटेरा है। 
अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मैं अपने साथियों के साथ मिलकर हाईवे पर खडी गाडियों को लूटते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-नफीस पुत्र आसमुहम्मद निवासी ग्राम सलाई थाना हापुड देहात जनपद हापुड।

बरामदगी का विवरणः-
1-मु0अ0सं0 68/18 धारा 392/411/420 भादवि से सम्बन्धित लूट के 1030 रूपये बरामद।
2-एक अदद तमंचा मय 12 बोर मय 02 जिंदा कारतूस ।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 338/14 धारा 392 भादवि थाना पाकवाडा जनपद मुरादाबाद।
2-मु0अ0सं0 20/15 धारा 395/412 भादवि थाना पाकवाडा जनपद मुरादाबाद।
3-मु0अ0सं0 21/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पाकवाडा जनपद मुरादाबाद।
4-मु0अ0सं0 424/16 धारा 414/420/467/468/471 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 425/16 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
6-मु0अ0स0ं 68/18 धारा 392/411/420 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
7-मु0अ0सं0 123/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।

No comments:

Post a Comment