थाना पिलखुवा पुलिस एंव क्राईम ब्रान्च ने थानाक्षेत्रान्तर्गत हुई ट्रक लूट में वांछित चल रहे 25000/ रूपये के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अभियुक्त की निशानदेही/कब्जे से नगदी व तमंचा मय कारतूस बरामदः-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 25.04.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के आदेशानुसार अभियान तलाश वांछित अभियुक्त वारंटी में थानाप्रभारी पिलखुवा व काईम ब्रान्च प्रभारी जनपद हापुड मामूर थे तभी जरिये मुखबिर खास ने सूचना दी कि थाना हाजा के चीनी के ट्रक लूट में वाछित चल रहे ईनामिया बदमाश शोएब पुत्र इकराम डूहरी पेट्रोल पम्प के पास किसी घटना अंजाम देने की फिराक में खडा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पिलखुवा एंव क्राईम ब्रान्च प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये अनुसार एचपीडीए क्षेत्र में डूहरी प्रेट्रोल पम्प के पास मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहॅुचे तो मुखबिर ने दूर से इशारा कर के बताया कि झाडियों के पीछे जो व्यक्ति खडा है वही है। थानाप्रभारी पिलखुवा व क्राईम ब्रान्च प्रभारी द्वारा मय हमराही फोर्स के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त शोएब द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 19.12.2017 को मेरे साथी मोनू प्रमोद उर्फ टिंकल, वसीम व अन्य साथियों द्वारा एक ट्रक नम्बर यूपी 37 टी 0305 को चीनी सहित एनएच-24 पिलखुवा से लूटा गया था जिसको मेरे द्वारा खरीदा गया था। चीनी को बेचने के बाद जो रूपये मेरे हिस्से में आये थे वो मेरे द्वारा खर्च कर दिए गये है। अब मेरे पास केवल रूपये 4135/ शेष बचे है।
कृत कार्यवाहीः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 1026/17 धारा 392/411 भादवि व मु0अ0सं0 152/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
शोएब पुत्र इकराम निवासी मौहल्ला काजी खेल कस्बा व थाना स्याना जनपद बु0शहर।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस।
2-4135/रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 1026/17 धारा 392/411 थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 1026/17 धारा 392/411 भादवि थाना पिलखुवा जनपदह हापुड।
2-मु0अ0सं0 152/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 312/17 धारा 395/412 भादवि थाना डिडौली जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment