हापुड़ पुलिस दिनांकः- जून 05, 2018
थाना हापुड नगर पुलिस ने एक शातिर जालसाज को किया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से एक मैजिक पैन, आधार कार्ड एंव पैन कार्ड की छायाप्रति बरामदः-
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड द्वारा चलाये जा रहे अनावरण को शेष अपराधों की घटनाओं से सम्बन्धित विवेचनाओं मेें घटना के सफल अनावरण एंव उनमें वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान क्षेत्राधिकारी हापुड व प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशन में दिनांक 04.06.2018 को व0उ0नि0 श्री गोपाल शर्मा द्वारा मय फोर्स के थाना हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 379/18 धारा 419,420,467,468,471,120 बी भादवि की अज्ञात घटना का सफल करते हुए वाछित अभियुक्त नवीन सैनी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अपने ही लिखे को मिटा देने वाला मैजिक पैन बरामद किया गया। इस अभियुक्त द्वारा दिनांक 02.05.2018 को रेलवे रोड मैसर्स अनुपम टैलीकोम के स्वामी श्रीमती पूनम दुआा से छल पूर्वक 2000 रू0 का चैक लेने व उसे मैजिक पैन के माध्यम से ंबबवनदज चंलमम बीमबा को इमतमत बीमबा में बदलने तथा रूपये 2000 की धनराशि को मैजिक पैन के माध्यम से 186000 रूपये मेें परिवर्तित करके महाराष्ट्रा बैंक रेलवे रोड से 186000 रू0 नकली चैक को असली के रूप में प्रस्तुत करके बैंक से निकाल लिये थे।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड द्वारा चलाये जा रहे अनावरण को शेष अपराधों की घटनाओं से सम्बन्धित विवेचनाओं मेें घटना के सफल अनावरण एंव उनमें वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान क्षेत्राधिकारी हापुड व प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशन में दिनांक 04.06.2018 को व0उ0नि0 श्री गोपाल शर्मा द्वारा मय फोर्स के थाना हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 379/18 धारा 419,420,467,468,471,120 बी भादवि की अज्ञात घटना का सफल करते हुए वाछित अभियुक्त नवीन सैनी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अपने ही लिखे को मिटा देने वाला मैजिक पैन बरामद किया गया। इस अभियुक्त द्वारा दिनांक 02.05.2018 को रेलवे रोड मैसर्स अनुपम टैलीकोम के स्वामी श्रीमती पूनम दुआा से छल पूर्वक 2000 रू0 का चैक लेने व उसे मैजिक पैन के माध्यम से ंबबवनदज चंलमम बीमबा को इमतमत बीमबा में बदलने तथा रूपये 2000 की धनराशि को मैजिक पैन के माध्यम से 186000 रूपये मेें परिवर्तित करके महाराष्ट्रा बैंक रेलवे रोड से 186000 रू0 नकली चैक को असली के रूप में प्रस्तुत करके बैंक से निकाल लिये थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-नवीन सैनी पुत्र राजकुमार सैनी ग्राम सुनैरा मलपुरा चुटकी आजाद नगर थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड।
हाल पता-जगदीश धींगरा का मकान माडल कालौनी रूद्रपुर जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड।
1-नवीन सैनी पुत्र राजकुमार सैनी ग्राम सुनैरा मलपुरा चुटकी आजाद नगर थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड।
हाल पता-जगदीश धींगरा का मकान माडल कालौनी रूद्रपुर जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक मैजिक पैन जिसका प्रयोग उक्त अपराध में धनराशि को बदलने में किया गया ।
2-वादी मुकदमा श्रीमती पूनम दुआ से प्राप्त आधार कार्ड व पैन कार्ड की छायाप्रति बरामद।
1-एक मैजिक पैन जिसका प्रयोग उक्त अपराध में धनराशि को बदलने में किया गया ।
2-वादी मुकदमा श्रीमती पूनम दुआ से प्राप्त आधार कार्ड व पैन कार्ड की छायाप्रति बरामद।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-व0उ0नि0 श्री गोपाल शर्मा।
2-सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री राहुल चैधरी ।
3-उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह।
4-आरक्षी प्रदीप कुमार सर्विलांस
5-आरक्षी सतेन्द्र कुमार।
1-व0उ0नि0 श्री गोपाल शर्मा।
2-सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री राहुल चैधरी ।
3-उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह।
4-आरक्षी प्रदीप कुमार सर्विलांस
5-आरक्षी सतेन्द्र कुमार।
No comments:
Post a Comment