प्रैस नोट जनपद हापुड़ पुलिस दिनांकः- जून 12, 2018
’’थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चोरी की 12 मोटर साईकिल एवं एक अद्द चाकू सहित तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार’’ः-
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर के कुशल पर्यवेक्षण में विगत दिनों कस्बा गढमुक्तेश्वर में दो पहिया/चार पहिया वाहनों की बढ़ रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन अभियान में दिनांक 11-06-2018 को स्याना चैपला पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी तभी तीन मोटर साईकिल संदिग्ध सिम्भावली की तरफ से आती दिखाई दीं, जिन पर एक-एक व्यक्ति सवार थे, पास आने पर रोका गया। मौके से तीनों मोटर साईकिल पर सवार चालकों को हिरासत पुलिस में लेकर पूछताछ की गयी, जिनके कब्जे से विभिन्न थानाक्षेत्रों से चोरी की 12 मोटर साईकिल एवं एक अद्द चाकू नाजायज बरामद हुए।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर के कुशल पर्यवेक्षण में विगत दिनों कस्बा गढमुक्तेश्वर में दो पहिया/चार पहिया वाहनों की बढ़ रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन अभियान में दिनांक 11-06-2018 को स्याना चैपला पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी तभी तीन मोटर साईकिल संदिग्ध सिम्भावली की तरफ से आती दिखाई दीं, जिन पर एक-एक व्यक्ति सवार थे, पास आने पर रोका गया। मौके से तीनों मोटर साईकिल पर सवार चालकों को हिरासत पुलिस में लेकर पूछताछ की गयी, जिनके कब्जे से विभिन्न थानाक्षेत्रों से चोरी की 12 मोटर साईकिल एवं एक अद्द चाकू नाजायज बरामद हुए।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 278/18 से 279/18 धारा 420,411,414,34 भादवि व 25/4 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 278/18 से 279/18 धारा 420,411,414,34 भादवि व 25/4 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तगण ने कडाई से पूछताछ में बताया कि हम लोगों ने इन मोटर साईकिलों को हापुड़ से चोरी, जिन्हें बेचने के लिये इकठ्ठा किये हुए थे। गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो हाईवे, कस्बा व विभिन्न स्थानों से मोटर साईकिल चोरी कर बेचे देने की घटनाओं को अन्जाम देते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-जितेन्द्र उर्फ टिम्बल पुत्र अमीचन्द निवासी जनूपुरा थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-अमित पुत्र कान्ति निवासी नीमका थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ।
3-अवी पुत्र सत्यभान निवासी बागवाली काॅलोनी, नक्क कुआ कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर, हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर- यूपी 15सीएम 4740 सम्बन्धित मु0अ0सं0 181/18 धारा 379 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-मो0सा0 होण्डा प्लस-यूपी 14एएम 8378 सम्बन्धित मु0अ0सं0 412/16 धारा 379 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3-मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर-यूपी 14सीएच 7036 सम्बन्धित मु0अ0सं0 183/18 धारा 379 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
4- मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर प्लस-यूपी 14एजैड 9314 सम्बन्धित मु0अ0सं0 1305/17 धारा 379 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
5- मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर प्लस-डीएल 5एसएडी 1408 सम्बन्धित मु0अ0सं0 140/18 धारा 379 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
6- सात अन्य चोरी की मोटर साईकिल बिना नम्बर बरामद।
7- एक अद्द चाकू नाजायज बरामद।
गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तगण ने कडाई से पूछताछ में बताया कि हम लोगों ने इन मोटर साईकिलों को हापुड़ से चोरी, जिन्हें बेचने के लिये इकठ्ठा किये हुए थे। गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो हाईवे, कस्बा व विभिन्न स्थानों से मोटर साईकिल चोरी कर बेचे देने की घटनाओं को अन्जाम देते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-जितेन्द्र उर्फ टिम्बल पुत्र अमीचन्द निवासी जनूपुरा थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-अमित पुत्र कान्ति निवासी नीमका थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ।
3-अवी पुत्र सत्यभान निवासी बागवाली काॅलोनी, नक्क कुआ कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर, हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर- यूपी 15सीएम 4740 सम्बन्धित मु0अ0सं0 181/18 धारा 379 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-मो0सा0 होण्डा प्लस-यूपी 14एएम 8378 सम्बन्धित मु0अ0सं0 412/16 धारा 379 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3-मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर-यूपी 14सीएच 7036 सम्बन्धित मु0अ0सं0 183/18 धारा 379 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
4- मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर प्लस-यूपी 14एजैड 9314 सम्बन्धित मु0अ0सं0 1305/17 धारा 379 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
5- मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर प्लस-डीएल 5एसएडी 1408 सम्बन्धित मु0अ0सं0 140/18 धारा 379 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
6- सात अन्य चोरी की मोटर साईकिल बिना नम्बर बरामद।
7- एक अद्द चाकू नाजायज बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
जितेन्द्र उर्फ टिम्बल पुत्र अमीचन्द निवासी जनूपुरा थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुडः-
1-मु0अ0सं0 278/18 धारा 420,411,414,34 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 279/18 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
जितेन्द्र उर्फ टिम्बल पुत्र अमीचन्द निवासी जनूपुरा थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुडः-
1-मु0अ0सं0 278/18 धारा 420,411,414,34 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 279/18 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
अमित पुत्र कान्ति निवासी नीमका थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठः-
1-मु0अ0सं0 278/18 धारा 420,411,414,34 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
1-मु0अ0सं0 278/18 धारा 420,411,414,34 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
अवी पुत्र सत्यभान निवासी बागवाली काॅलोनी, नक्क कुआ कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर, हापुडः-
1-मु0अ0सं0 278/18 धारा 420,411,414,34 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
1-मु0अ0सं0 278/18 धारा 420,411,414,34 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 श्री उदयवीर सिंह थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- कां0 352 सोनू कुमार थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3- कां0 506 हरेन्द्र कुमार थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
4- कां0 744 सन्दीप कुमार थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
5- कां0 499 राकेश कुमार थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
1- उ0नि0 श्री उदयवीर सिंह थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- कां0 352 सोनू कुमार थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3- कां0 506 हरेन्द्र कुमार थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
4- कां0 744 सन्दीप कुमार थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
5- कां0 499 राकेश कुमार थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment