थाना हापुड़ देहात क्षेत्रान्तर्गत हुई ट्रैक्टर-ट्राॅली लूट का सफल अनावरण,एक अभियुक्त लूटे गये ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार :-
संक्षिप्त विवरण:-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार जनपद में घटित लूट की घटनाओं के अनावरण के अनुक्रम में दिनांक 23-10-2017 को थाना हापुड देहात पुलिस एवं स्वाॅट टीम द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 626/17 धारा 392 भादवि व मु0अ0सं0 619/17 धारा 302 भादवि का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त सोनू पुत्र सूबेपाल गुर्जन निवासी ग्राम भडौली थाना किठौर जनपद मेरठ को किठौर रोड गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से मु0अ0सं0 626/17 का लूटा हुआ ट्रैक्टर नम्बर यूपी 17एटी 3469 आयशर 485 सिल्वर रंग को बरामद किया गया है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है तथा अभियुक्त सोनू के विरूद्ध दर्जनों मुकद्दमे पंजीकृत हैं।
पूछताछः-
पुलिस द्वारा अभियुक्त सोनू उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो मुकद्दमा उपरोक्त में लूटे गये ट्रैक्टर व ट्राॅली के बारे में पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि साहब दिनांक 11-10-2017 को समय करीब 11ः30 बजे माफी मांगते हुए बताया कि साहब मैंने व मेरे साथियों रवि पुत्र सन्तरपाल निवासी ग्राम छिछाई थाना किठौर जनपद मेरठ व अनुल पुत्र नरेष निवासी ग्राम अटूटा धनावली थाना बाबूगढ जनपद हापुड एवं मोनू पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम अललपुर थाना किठौर जनपद मेरठ ने मिलकर दोयमी रोड पर ट्रैक्टर मय ट्राॅला के रूकवाकर व उसके साथी को भयभीत करके भगा दिया था और एक राय होकर मुझसे कहा कि सोनू तुम ट्रैक्टर को ले जाओ ट्राॅला को यहीं छोड दो। तुम ट्रैक्टर को कहीं छिपा दो मौका देखकर दूर कहीं बेच देना। ट्राॅला को हम कहीं छिपा देंगे तथा मौका देखकर बेच देंगे। यदि ट्रैक्टर ट्राॅला दोनों एक साथ ही रहे तो पुलिस द्वारा पकडे जा सकते हैं। सभी की राय से मैं उक्त ट ट्रैक्टर को ले जाकर लाला के भट्टे के पास छिपा दिया है। ट्राॅला के बारे में मेरे अन्य तीनों साथी जानते हैं। साहब आपको देखकर मेरा साथी रवि पुत्र सन्तरपाल निवासी ग्राम छिछाई थाना किठौर जो कि पास में ही खडा पेषाब कर रहा था, देखकर भाग गया है। और गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त सोनू ने बताया कि दिनांक 07-10-2017 की सुबह समय करीब 03 से 04 बजे के करीब हापुड बाईपास हाईवे पर एक ट्रक चालक को मैंने अपने साथी रवि उपरोक्त के साथ मिलकर गढ की तरफ से आ रहे ट्रक को लूटने के इरादे से रोकने का प्रयास किया था वह नहीं रूका तो हमने मोटर साईकिल से ट्रक का काफी पीछा किया तो ड्राईवर ने हाईवे पर किनारे पुलिया के पास गाडी रोककर नीचे उतरकर रवि से हाथापाई हुई इस पर रवि ने ट्रक की चाबी छीनने का प्रयास किया तो ड्राईवर के चाबी न देने पर रवि ने ड्राईवर के सीने मे तमंचे से गोली मार दी थी। पीछे से आ रही गाडी के अचानक सामने पर हम दोनों लोग मौके से भाग गये थे। इस पर पुलिस द्वारा तमंचे के बारे में पूछा गया तो सोनू उपरोक्त द्वारा बताया गया कि तमंचे के बारे में रवि ही जानता है। थाना पुलिस द्वारा बरामदगी हेतु अभियुक्त सोनू को साथ लेकर शाहजहांपुर किठौर रोड से बांई तरफ गाडी को मुडवाकर सोनू द्वारा फतेहपुर नारायण गांव होते हुए ग्राम मडौली होते हुए गांव सादुल्लापुर के रास्ते पर मेरठ वाले लाला के भट्टे के पास गाडी को रूकवाकर सोनू के बताये अनुसार सोनू ने आगे-आगे चलकर ट्रैक्टर पर हाथ रखकर बताया कि यही वह ट्रैक्टर है, जिसको मैंने अपने साथियों के साथ दिनांक 11-10-2017 को समय करीब 11ः30 बजे हापुड किठौर रोड से लूटा था। इस पर थाना हाजा के मु0अ0सं0 626/17 धारा 392,412 भादवि व मु0अ0सं0 619/17 धारा 302 भादवि के जुर्म से अवगत कराते हुए समय करीब 11ः30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।
पुलिस द्वारा अभियुक्त सोनू उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो मुकद्दमा उपरोक्त में लूटे गये ट्रैक्टर व ट्राॅली के बारे में पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि साहब दिनांक 11-10-2017 को समय करीब 11ः30 बजे माफी मांगते हुए बताया कि साहब मैंने व मेरे साथियों रवि पुत्र सन्तरपाल निवासी ग्राम छिछाई थाना किठौर जनपद मेरठ व अनुल पुत्र नरेष निवासी ग्राम अटूटा धनावली थाना बाबूगढ जनपद हापुड एवं मोनू पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम अललपुर थाना किठौर जनपद मेरठ ने मिलकर दोयमी रोड पर ट्रैक्टर मय ट्राॅला के रूकवाकर व उसके साथी को भयभीत करके भगा दिया था और एक राय होकर मुझसे कहा कि सोनू तुम ट्रैक्टर को ले जाओ ट्राॅला को यहीं छोड दो। तुम ट्रैक्टर को कहीं छिपा दो मौका देखकर दूर कहीं बेच देना। ट्राॅला को हम कहीं छिपा देंगे तथा मौका देखकर बेच देंगे। यदि ट्रैक्टर ट्राॅला दोनों एक साथ ही रहे तो पुलिस द्वारा पकडे जा सकते हैं। सभी की राय से मैं उक्त ट ट्रैक्टर को ले जाकर लाला के भट्टे के पास छिपा दिया है। ट्राॅला के बारे में मेरे अन्य तीनों साथी जानते हैं। साहब आपको देखकर मेरा साथी रवि पुत्र सन्तरपाल निवासी ग्राम छिछाई थाना किठौर जो कि पास में ही खडा पेषाब कर रहा था, देखकर भाग गया है। और गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त सोनू ने बताया कि दिनांक 07-10-2017 की सुबह समय करीब 03 से 04 बजे के करीब हापुड बाईपास हाईवे पर एक ट्रक चालक को मैंने अपने साथी रवि उपरोक्त के साथ मिलकर गढ की तरफ से आ रहे ट्रक को लूटने के इरादे से रोकने का प्रयास किया था वह नहीं रूका तो हमने मोटर साईकिल से ट्रक का काफी पीछा किया तो ड्राईवर ने हाईवे पर किनारे पुलिया के पास गाडी रोककर नीचे उतरकर रवि से हाथापाई हुई इस पर रवि ने ट्रक की चाबी छीनने का प्रयास किया तो ड्राईवर के चाबी न देने पर रवि ने ड्राईवर के सीने मे तमंचे से गोली मार दी थी। पीछे से आ रही गाडी के अचानक सामने पर हम दोनों लोग मौके से भाग गये थे। इस पर पुलिस द्वारा तमंचे के बारे में पूछा गया तो सोनू उपरोक्त द्वारा बताया गया कि तमंचे के बारे में रवि ही जानता है। थाना पुलिस द्वारा बरामदगी हेतु अभियुक्त सोनू को साथ लेकर शाहजहांपुर किठौर रोड से बांई तरफ गाडी को मुडवाकर सोनू द्वारा फतेहपुर नारायण गांव होते हुए ग्राम मडौली होते हुए गांव सादुल्लापुर के रास्ते पर मेरठ वाले लाला के भट्टे के पास गाडी को रूकवाकर सोनू के बताये अनुसार सोनू ने आगे-आगे चलकर ट्रैक्टर पर हाथ रखकर बताया कि यही वह ट्रैक्टर है, जिसको मैंने अपने साथियों के साथ दिनांक 11-10-2017 को समय करीब 11ः30 बजे हापुड किठौर रोड से लूटा था। इस पर थाना हाजा के मु0अ0सं0 626/17 धारा 392,412 भादवि व मु0अ0सं0 619/17 धारा 302 भादवि के जुर्म से अवगत कराते हुए समय करीब 11ः30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1ः- सोनू पुत्र सूबेपाल गुर्जर निवासी ग्राम भडौली थाना किठौर जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
1ः- एक ट्रैक्टर आयशर 485 नम्बर यूपी 17एटी 3469।
अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 01/16 धारा 354बी भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
2- मु0अ0सं0 149/16 धारा 110जी दं0प्र0सं0 थाना किठौर जनपद मेरठ।
3- मु0अ0सं0 619/17 धारा 302 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 626/17 धारा 392,412 भादवि थाना हापुड देहात हापुड।
1ः- सोनू पुत्र सूबेपाल गुर्जर निवासी ग्राम भडौली थाना किठौर जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
1ः- एक ट्रैक्टर आयशर 485 नम्बर यूपी 17एटी 3469।
अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 01/16 धारा 354बी भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
2- मु0अ0सं0 149/16 धारा 110जी दं0प्र0सं0 थाना किठौर जनपद मेरठ।
3- मु0अ0सं0 619/17 धारा 302 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 626/17 धारा 392,412 भादवि थाना हापुड देहात हापुड।
No comments:
Post a Comment