Sunday, 8 October 2017

थाना सिम्भावली पुलिस एंव स्वाट टीम ने 20 हजार के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तारः-



घटना का संक्षिप्त विवरणः-
                           दिनांक 13-05-2016 को वादी श्री तेजपाल पुत्र जसवन्त निवासी ढाना थाना सिम्भावली हापुड द्वरा अपनी पुत्री सविता को उसके पति संजय पुत्र जगदीश निवासी ग्राम तिसौना थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी ग्राम बक्सर थाना सिम्भावली हापुड के द्वारा प्रताडित करने के कारण सविता द्वारा आत्महत्या कर लेने के सम्बंध मे मु0अ0सं0- 215/16 धारा- 306 भादवि पंजीकृत कराया था जिसमे अभि0 संजय उपरोक्त दिनांक 13-05-2017 से ही अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था । जिसके फलस्वरुप अभि0 संजय उपरोक्त के विरुद्ध कुर्की के उपरान्त आरोप पत्र प्रेषित कर दिया गया था । संजय उपरोक्त पिछले दो वर्षो से जगह बदल कर रह रहा था । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 20 हजार रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था । गिरफ्तारी हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर को निर्देशन मे एक टीम गठित की गयी थी । दिनांक 07.10.2017 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त संजय पुत्र जगदीश निवासी तिसौना थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी ग्राम बक्सर थाना सिम्भावली हापुड को बक्सर रेगुलेटर पर गठित टीम द्वारा मय स्वाट टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः- 
संजय पुत्र जगदीश निवासी ग्राम तिसौना थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी ग्राम बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त संजय उपरोक्त-
1-मु0अ0स0- 215/16 धारा- 306 भदावि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0-411/17 धारा- 174 ए थाना सिम्भावली जनपद हापुड।

No comments:

Post a Comment