Thursday, 12 October 2017

थाना पिलखुवा पुलिस ने 02 अन्तर्राज्यीय चोरों को 40 कट्टे प्लास्टिक दाने, 04 बैटरी, 02 तमंचे व कारतूस सहित किया गिरफ्तारः-



घटना का संक्षिप्त विवरणः-
                पुलिस अधीक्षक हापुड महोदय के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के निर्देशन मेंप्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिलखुवा नेदिंनांक 11.10.2017 को समय 18ः30 बजे पुलिस बल के साथ अभियुक्तों नासिर पुत्र अहसान निवासी सिखैडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड व शिवकुमार उर्फ सिब्बु पुत्र बिसम्बर सिंह निवासी ग्राम हिंगवाडा थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर को मुखबिर की सूचना पर एन.एच-24 से धौलाना जाने वाले रास्ते पर चैपाल रेस्टोरेन्ट पिलखुवा के पास दो अदद देशी तमंचे 315 बोर व 02  जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक प्लास्टिक दाने के कट्टे सहित गिरफ्तार किया है।  उपरोक्त दोनो अभियुक्तो की निशानदेही पर नासिर के घर ग्राम सिखैडा से 39 कट्टे प्लास्टिक दाने जो रिलायन्स कम्पनी के है, थाना बादराबाद जनपद हरिद्धार से अभियुक्तो द्वारा दो घटनाओ मे अपने साथियो 1-तोसिर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी जवाहर पार्क थाना साहिबाबाद गाजियाबाद 2-खालिद पुत्र उम्मेद निवासी अजराडा थाना मुडाली जनपद मेरठ 3-शहजाद पुत्र मैनूद्दीन निवासी उपरोक्त 4-शाहरूख पुत्र खलील निवासी सिखैडा थाना पिलखुवा के साथ मिलकर चोरी किये गये थे जिनके सम्बन्ध मे थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0 178/16 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 107/17 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा गुंडगावा मे जयपुर हाइवे से   चोरी की गयी 40 बैट्रो मे से 04 बैट्रे ल्यूमिनियस कम्पनी के बरामद हुए है तथा दोनो अभियुक्त उपरोक्त थाना कोठपुतली जनपद जयपुर व थाना निमराना जिला अलवर से वांछित अभियुक्त है।

अपराध करने का तरीकाः-
           अभियुक्तगण शातिर किस्म के अर्न्तराजीय स्तर के लूटेरे व चोर है जो किराये की आयशर कैन्टर गाडी बुक करके एक राज्य से दूसरे राज्यो उतराखंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर घूमते रहते है तथा होटलो पर खडे ट्रको  के पीछे गाडी सटाकर लगाकर माल पलटी कर लेते है तथा कभी कभी गाडी को ओवरटेक कर रोककर ड्राईवर को बाधकर जंगल मे डालकर माल लूटकर ले जाते है तथादो व्यक्ति चोरी का माल लेकर आयशर कैन्टर गाडी से दिल्ली पहुंचकर माल सप्लाई कर देते है तथा बाकी साथी लोग पुलिस से बचने के लिये बसों से अपने स्थान तक पहुच जाते है। घटना करते समय सभी लोग अपना मोबाइल फोन बंद रखते है। 
कार्यवाही का परिणामः-
अभियुक्तो के विरूद्ध  मु0अ0सं0 877/17 धारा 414,411 भादवि 2-मु0अ0स0 879/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट मु0अ0सं0 878/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना पिलखुवा जिला हापुड पर पंजीकृत किया गया है। 

अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-नासिर पुत्र अहसान निवासी सिखैडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड। 
2-शिवकुमार उर्फ सिब्बु पुत्र बिसम्बर सिंह निवासी ग्राम हिंगवाडा थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।


बरामदगी का विवरणः-
1-अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 40 कट्टे प्लास्टिक दाने।
2- 04 बैट्रे ल्यूमिनियस कम्पनी। 
3-दो अदद देशी तंमचे 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस।

अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-

अभियुक्त नासिर पुत्र अहसान निवासी सिखैडा थाना पिलखुवा का अपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 877/17 धारा 411,414 भादवि थाना पिलखुवा जिला हापुड। 
2-मु0अ0स0 878/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जिला हापुड।
3-मु0अ0सं0 621/17  धारा 396 भादवि थाना कोटपुतली जिला जयपुर राजस्थान।
4-मु0अ0सं0 318/17 धारा 380 भादवि थाना निमराना जिला अलवर राजस्थान।
5-मु0अ0सं0 178/16  धारा 379 भादवि थाना बहादराबाद  जिला हरिद्वार। 
6-मु0अ0सं0 107/17 धारा 379 भादवि थाना बहादराबाद  जिला हरिद्वार।

शिवकुमार उर्फ सिब्बु पुत्र बिसम्बर सिंह निवासी ग्राम हिंगवाडा थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर-
1-मु0अ0स0 877/17 धारा 411,414 भादवि थाना पिलखुवा जिला हापुड। 
2-मु0अ0स0 879/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जिला हापुड।
3-मु0अ0सं0 178/16  धारा 379 भादवि थाना बहादराबाद  जिला हरिद्वार। 
4- मु0अ0सं0 107/17 धारा 379 भादवि थाना बहादराबाद  जिला हरिद्वार।
5-मु0अ0सं0 318/17धारा 380 भादवि थाना निमराना जिला अलवर राजस्थान।

No comments:

Post a Comment