थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस एवं स्वाॅट टीम ने थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना का 48 घण्टे के अन्दर खुलासा कर लूटी गयी सम्पूर्ण धनराशि, तमंचा, मोटर साईकिल व अन्य सामान बरामद कर एक महिला सहित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तारः-
संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक 05-10-2017 एवं 07-10-2017 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड के निर्देषन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर के कुशल पर्यवेक्षण में वरिश्ठ उ0नि0 थाना गढमुक्तेष्वर श्री गोपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में जनपद हापुड की स्वाॅट टीम एंव थाना गढमुक्तेश्वर की पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मंे थाना गढमुक्तेश्वर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 395/17 धारा 392,328 भादवि का सफल अनावरण करते हुए मुकद्दमा उपरोक्त की घटना में संलिप्त एक महिला सहित 03 अभियुक्तों को दिनांक 06-10-2017 समय करीब 20ः00 बजे रात्रि में 02 अभियुक्त तथा आज सुबह समय करीब 07ः00 बजे एक महिला अभियुक्त को ग्राम राजपुर से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से घटना में लूटी गयी सम्पूर्ण धनराशि 04 लाख 35 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, एक हैण्डबैग, तमंचा मय कारतूस एवं अन्य सामान बरामद कर मुकद्दमा उपरोक्त की घटना का 48 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण किया गया।
कृत कार्यवाही का परिणाम:-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 400/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1ः- शान मौहम्मद उर्फ शानू पुत्र जमीर अहमद निवासी ग्राम राजपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2ः- मौहम्मद उमर उर्फ उमरिया पुत्र यामीन निवासी उपरोक्त।
3ः- श्रीमती नयीमा पत्नी रियाज अली निवासी मौहल्ला चैधरियान थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1ः- घटना में लूटे गये 04 लाख 35 हजार रूपये।
2ः- घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल पैशन प्रो नम्बर यूपी एवाई 4117।
3ः- एक तमंचा ़32 बोर।
4ः- घटना में वार्ता करने हेतु प्रयुक्त अभियुक्त षान मौहम्मद का मोबाईल फोन सैमसंग।
5ः- एक काला हैण्डबैग, एक आधार कार्ड एवं मार्कसीट की छायाप्रति।
संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक 05-10-2017 एवं 07-10-2017 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड के निर्देषन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर के कुशल पर्यवेक्षण में वरिश्ठ उ0नि0 थाना गढमुक्तेष्वर श्री गोपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में जनपद हापुड की स्वाॅट टीम एंव थाना गढमुक्तेश्वर की पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मंे थाना गढमुक्तेश्वर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 395/17 धारा 392,328 भादवि का सफल अनावरण करते हुए मुकद्दमा उपरोक्त की घटना में संलिप्त एक महिला सहित 03 अभियुक्तों को दिनांक 06-10-2017 समय करीब 20ः00 बजे रात्रि में 02 अभियुक्त तथा आज सुबह समय करीब 07ः00 बजे एक महिला अभियुक्त को ग्राम राजपुर से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से घटना में लूटी गयी सम्पूर्ण धनराशि 04 लाख 35 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, एक हैण्डबैग, तमंचा मय कारतूस एवं अन्य सामान बरामद कर मुकद्दमा उपरोक्त की घटना का 48 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण किया गया।
कृत कार्यवाही का परिणाम:-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 400/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1ः- शान मौहम्मद उर्फ शानू पुत्र जमीर अहमद निवासी ग्राम राजपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2ः- मौहम्मद उमर उर्फ उमरिया पुत्र यामीन निवासी उपरोक्त।
3ः- श्रीमती नयीमा पत्नी रियाज अली निवासी मौहल्ला चैधरियान थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1ः- घटना में लूटे गये 04 लाख 35 हजार रूपये।
2ः- घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल पैशन प्रो नम्बर यूपी एवाई 4117।
3ः- एक तमंचा ़32 बोर।
4ः- घटना में वार्ता करने हेतु प्रयुक्त अभियुक्त षान मौहम्मद का मोबाईल फोन सैमसंग।
5ः- एक काला हैण्डबैग, एक आधार कार्ड एवं मार्कसीट की छायाप्रति।
No comments:
Post a Comment