थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक शातिर बाईक चोर को चोरी की 04 बाईकों तथा एक चाकू के साथ किया गिरफ्तारः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जनपद हापुड के कुशल पर्यवोक्षण में थानाध्यक्ष पिलखुवा श्री अश्वनी कुमार द्वारा मय फोर्स के चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर दिनांक 27.10.2017 को समय करीब 19ः00 बजे छिजारसी पुलिस चैकी पर एक बाईक चोर को मय एक चोरी की बाईक व एक अदद छुरी के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। तथा उसकी निशानदेही पर 03 मोटरसाईकिल बन्द पडी लोहा फैक्ट्री से बरामद की गयी हैै।
कृत कार्यवाहीः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 896/17 धारा 411,414,420 भादवि व 897/17 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पूछताछः-
अभियुक्त से पूछताछ करने बताया कि मैं और मेरे साथी हम दोनों एनसीआर क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों से से मोटरसाईकिल चोरी करके हापुड में बेचते है तथा पुलिस से बचने से पुलिस की चैकिंग व वाहन मालिक से बचने के लिये असली नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेते है।
अभियुक्त नाम व पताः-
1-राशिद पुत्र तौफिक अल्वी निवासी मोहली थाना गुलावठी जनपद बु0षहर ।
बरामदगी का विवरण:-
1-चोरी की 04 मोटरसाईकिल।
2-एक अदद नाजायज चाकू।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जनपद हापुड के कुशल पर्यवोक्षण में थानाध्यक्ष पिलखुवा श्री अश्वनी कुमार द्वारा मय फोर्स के चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर दिनांक 27.10.2017 को समय करीब 19ः00 बजे छिजारसी पुलिस चैकी पर एक बाईक चोर को मय एक चोरी की बाईक व एक अदद छुरी के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। तथा उसकी निशानदेही पर 03 मोटरसाईकिल बन्द पडी लोहा फैक्ट्री से बरामद की गयी हैै।
कृत कार्यवाहीः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 896/17 धारा 411,414,420 भादवि व 897/17 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पूछताछः-
अभियुक्त से पूछताछ करने बताया कि मैं और मेरे साथी हम दोनों एनसीआर क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों से से मोटरसाईकिल चोरी करके हापुड में बेचते है तथा पुलिस से बचने से पुलिस की चैकिंग व वाहन मालिक से बचने के लिये असली नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेते है।
अभियुक्त नाम व पताः-
1-राशिद पुत्र तौफिक अल्वी निवासी मोहली थाना गुलावठी जनपद बु0षहर ।
बरामदगी का विवरण:-
1-चोरी की 04 मोटरसाईकिल।
2-एक अदद नाजायज चाकू।
No comments:
Post a Comment