प्रैस नोटः- जनपद हापुड़ पुलिस दिनांकः- 29/10/2017
थाना धौलाना पुलिस ने बाद मुठभेड एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, जिसकी निशानदेही पर 03 सैन्ट्रो कार, एक छोटा हाथी, 04 मोटर साईकिल, एक स्कूटी, एक तमंचा व कारतूस बरामदः-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 28.10.2017 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धौलाना श्री नरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 श्री लोकेश कुमार, उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह मय हमराही कर्मचारीगण को थाना धौलाना क्षेत्र में बढ रही वाहन चोरी की घटनाओं को दृश्टिगत रखते हुये थाना धौलाना क्षेत्र में वाहन की धडपकड हेतु लगाया गया इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर चैकी यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में हसनपुर रोड पर पुलिस पार्टी द्वारा खालिद पुत्र शकील निवासी ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना जनपद हापुड को चोरी की मोटरसाईकिल व अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस के साथ समय करीब 17ः15 बजे गिरफ्तार किया गया, उसका साथी हकीकत पुत्र हशमत निवासी ग्राम बझैडा कला थाना धौलाना भागने में सफल रहा, गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त खालिद द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से हमला किया गया जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये।
गिरफ्तार अभियुक्त खालिद की निशानदेही पर औद्योगिक क्षेत्र के फेस -1 क्षेत्र से मौके से बरामद मोटर साईकिल के अतिरिक्त 03 सैन्ट्रो कार, एक छोटा हाथी, 03 मोटरसाईकिल, एक स्कूटी, बरामद की गयी।
पूछताछः-
पूछताछ करने पर अभियुक्त खालिद ने बताया कि इन सभी वाहनों को हकीकत चोरी करके लाता था, जिनको हम दोनों यहां छिपाकर खडा कर देते थे और मौका मिलने पर बेच देते है।
कृत कार्यवाहीः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना धौलाना पर मु0अ0सं0 462/17 धारा 307,34 भादवि बनाम खालिद व 463/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट बनाम खालिद तथा मु0अ0सं0 464/17 धारा 414,484 भादवि बनाम खालिद व हकीकत पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त नाम व पताः-
1-खालिद पुत्र शकील निवासी ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरण:-
1-एक सेन्ट्रो कार नं0- यूपी 16 पी 5944।
2-एक सेन्ट्रो कार नं0- एचआर एमटी 3456।
3-एक सेन्ट्रो कार नं0- डीएल 3 सीएजे 7393।
4-एक छोटा हाथी नं0-यूूूूपी 14 ईटी 3803।
5- एक मोटरसाईकिल डिस्कवर यूपी 13 वी 5240।
6-मोटरसाईकिल डिस्कवर यूपी 14 0876।
7-एक मोटरसाईकिल हीरो होण्डा न0 डीएल 13 एसके 6485।
8-एक मोटरसाईकिल हीरो होण्डा बिना नम्बर।
9-एक स्कूटी यूपी 14 बीजे 5434।
10- एक तमंचा व 02 कारतूस ़315 बोर।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 श्री लोकेश कुमार थाना धौलाना जनपद हापुड।
2-उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह थाना धौलाना जनपद हापुड।
3-का0 334 आरेन्द्र कुमार ।
4-का0 776 अमित कुमार।
थाना धौलाना पुलिस ने बाद मुठभेड एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, जिसकी निशानदेही पर 03 सैन्ट्रो कार, एक छोटा हाथी, 04 मोटर साईकिल, एक स्कूटी, एक तमंचा व कारतूस बरामदः-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 28.10.2017 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धौलाना श्री नरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 श्री लोकेश कुमार, उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह मय हमराही कर्मचारीगण को थाना धौलाना क्षेत्र में बढ रही वाहन चोरी की घटनाओं को दृश्टिगत रखते हुये थाना धौलाना क्षेत्र में वाहन की धडपकड हेतु लगाया गया इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर चैकी यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में हसनपुर रोड पर पुलिस पार्टी द्वारा खालिद पुत्र शकील निवासी ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना जनपद हापुड को चोरी की मोटरसाईकिल व अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस के साथ समय करीब 17ः15 बजे गिरफ्तार किया गया, उसका साथी हकीकत पुत्र हशमत निवासी ग्राम बझैडा कला थाना धौलाना भागने में सफल रहा, गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त खालिद द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से हमला किया गया जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये।
गिरफ्तार अभियुक्त खालिद की निशानदेही पर औद्योगिक क्षेत्र के फेस -1 क्षेत्र से मौके से बरामद मोटर साईकिल के अतिरिक्त 03 सैन्ट्रो कार, एक छोटा हाथी, 03 मोटरसाईकिल, एक स्कूटी, बरामद की गयी।
पूछताछः-
पूछताछ करने पर अभियुक्त खालिद ने बताया कि इन सभी वाहनों को हकीकत चोरी करके लाता था, जिनको हम दोनों यहां छिपाकर खडा कर देते थे और मौका मिलने पर बेच देते है।
कृत कार्यवाहीः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना धौलाना पर मु0अ0सं0 462/17 धारा 307,34 भादवि बनाम खालिद व 463/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट बनाम खालिद तथा मु0अ0सं0 464/17 धारा 414,484 भादवि बनाम खालिद व हकीकत पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त नाम व पताः-
1-खालिद पुत्र शकील निवासी ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरण:-
1-एक सेन्ट्रो कार नं0- यूपी 16 पी 5944।
2-एक सेन्ट्रो कार नं0- एचआर एमटी 3456।
3-एक सेन्ट्रो कार नं0- डीएल 3 सीएजे 7393।
4-एक छोटा हाथी नं0-यूूूूपी 14 ईटी 3803।
5- एक मोटरसाईकिल डिस्कवर यूपी 13 वी 5240।
6-मोटरसाईकिल डिस्कवर यूपी 14 0876।
7-एक मोटरसाईकिल हीरो होण्डा न0 डीएल 13 एसके 6485।
8-एक मोटरसाईकिल हीरो होण्डा बिना नम्बर।
9-एक स्कूटी यूपी 14 बीजे 5434।
10- एक तमंचा व 02 कारतूस ़315 बोर।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 श्री लोकेश कुमार थाना धौलाना जनपद हापुड।
2-उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह थाना धौलाना जनपद हापुड।
3-का0 334 आरेन्द्र कुमार ।
4-का0 776 अमित कुमार।
No comments:
Post a Comment