थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दो अभियुक्तों को चोरी की 06 बाईक, तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
जनपद मे हो रही वाहन चोरी की घटनाओ की रोकने हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर के निर्देशन मे थाना सिम्भावली क्षेत्र मे वाहन चैंकिग के दौरान उ0नि0 श्री शिवमंगल सिंह के द्वारा मय हमराह फोर्स बुकलाना नहर के पास से अभियुक्त 1-राजीव पुत्र सोपाल निवासी ग्राम धनपुरा थाना सिम्भावली जनपद हापुड 2-राहुल पुत्र जगपाल निवासी ग्राम भगवानपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 मोटर साईकिल चोरी की तथा एक तमन्चा 315 बोर नाजायज मय दो कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद किये गये। अभियुक्तगण की निशादेही पर 04 मोटर साइकिल ओर बरामद की गयी। तथा पूछताछ पर अपने साथ साबिर पुत्र ताहिर निवासी मौहल्ला नूर सराय शाहजहांपुर थाना किठौर जनपद मेरठ को मोटर साइकिल चोरी करना बताया। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। तथा पूर्व मे भी मोटर साइकिल चोरी मे पकडे जा चुके है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1-राजीव पुत्र सोपाल निवासी ग्राम धनपुरा थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-राहुल पुत्र जगपाल निवासी ग्राम भगवानपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
वांछित अभियुक्त का नाम पताः-
साबिर पुत्र ताहिर निवासी मौहल्ला नूर सराय शाहजहांपुर थाना किठौर जनपद मेरठ
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-
राजीव पुत्र सोपाल निवासी ग्राम धनपुरा थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0स-68/10 धारा 147,148,323,325,452,506 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 251/10 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3-मु0अ0स0 364/10 धारा 110 जी सी.आर.पी.सी भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4-मु0अ0स0 107/14 धारा 307 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5-मु0अ0स0 108/14 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
6-मु0अ0स0109/14 धारा 420,467,471,411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना सिम्भावली हापुड।
7-मु0अ0स0 176/14 धारा 379,411,467,468,471 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
8-मु0अ0स0 232/14 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड
9-मु0अ0स0 370/17 धारा 414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
10-मु0अ0स0 371/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
राहुल पुत्र जगपाल निवासी ग्राम भगवानपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0स0 212/14 धारा 379 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 213/14 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3-मु0अ0स0 214/14 धारा 411,414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4-मु0अ0स0 366/15 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5-मु0अ0स0 370/17 धारा 414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-मोटरसाईकिल न0 यूपी 13 एक्यू 8165 सुपर स्पलेण्डर।
2-मोटरसाईकिल न0 डीएल 8एस ए डब्ल्यू 5951 स्पलेण्डर प्रो।
3-मोटरसाईकिल न0 यूपी 14 सीडी 6764 अपाचे।
4-मोटरसाईकिल न0 यूपी 15 बीए 0213 पैशन प्रो0।
5-मोटरसाईकिल न0 डीएल 8 एस एडब्ल्यू 2686 सुपर स्पलेण्डर।
6-मोटरसाईकिल न0 यूपी 15 बी डब्ल्यू 4660 अपाचे।
7-एक तमन्चा 315 बोर नाजायज।
8-02 कारतूस जिन्दा 315 बोर।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
जनपद मे हो रही वाहन चोरी की घटनाओ की रोकने हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर के निर्देशन मे थाना सिम्भावली क्षेत्र मे वाहन चैंकिग के दौरान उ0नि0 श्री शिवमंगल सिंह के द्वारा मय हमराह फोर्स बुकलाना नहर के पास से अभियुक्त 1-राजीव पुत्र सोपाल निवासी ग्राम धनपुरा थाना सिम्भावली जनपद हापुड 2-राहुल पुत्र जगपाल निवासी ग्राम भगवानपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 मोटर साईकिल चोरी की तथा एक तमन्चा 315 बोर नाजायज मय दो कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद किये गये। अभियुक्तगण की निशादेही पर 04 मोटर साइकिल ओर बरामद की गयी। तथा पूछताछ पर अपने साथ साबिर पुत्र ताहिर निवासी मौहल्ला नूर सराय शाहजहांपुर थाना किठौर जनपद मेरठ को मोटर साइकिल चोरी करना बताया। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। तथा पूर्व मे भी मोटर साइकिल चोरी मे पकडे जा चुके है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1-राजीव पुत्र सोपाल निवासी ग्राम धनपुरा थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-राहुल पुत्र जगपाल निवासी ग्राम भगवानपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
वांछित अभियुक्त का नाम पताः-
साबिर पुत्र ताहिर निवासी मौहल्ला नूर सराय शाहजहांपुर थाना किठौर जनपद मेरठ
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-
राजीव पुत्र सोपाल निवासी ग्राम धनपुरा थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0स-68/10 धारा 147,148,323,325,452,506 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 251/10 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3-मु0अ0स0 364/10 धारा 110 जी सी.आर.पी.सी भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4-मु0अ0स0 107/14 धारा 307 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5-मु0अ0स0 108/14 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
6-मु0अ0स0109/14 धारा 420,467,471,411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना सिम्भावली हापुड।
7-मु0अ0स0 176/14 धारा 379,411,467,468,471 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
8-मु0अ0स0 232/14 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड
9-मु0अ0स0 370/17 धारा 414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
10-मु0अ0स0 371/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
राहुल पुत्र जगपाल निवासी ग्राम भगवानपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0स0 212/14 धारा 379 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 213/14 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3-मु0अ0स0 214/14 धारा 411,414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4-मु0अ0स0 366/15 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5-मु0अ0स0 370/17 धारा 414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-मोटरसाईकिल न0 यूपी 13 एक्यू 8165 सुपर स्पलेण्डर।
2-मोटरसाईकिल न0 डीएल 8एस ए डब्ल्यू 5951 स्पलेण्डर प्रो।
3-मोटरसाईकिल न0 यूपी 14 सीडी 6764 अपाचे।
4-मोटरसाईकिल न0 यूपी 15 बीए 0213 पैशन प्रो0।
5-मोटरसाईकिल न0 डीएल 8 एस एडब्ल्यू 2686 सुपर स्पलेण्डर।
6-मोटरसाईकिल न0 यूपी 15 बी डब्ल्यू 4660 अपाचे।
7-एक तमन्चा 315 बोर नाजायज।
8-02 कारतूस जिन्दा 315 बोर।
No comments:
Post a Comment