Sunday, 29 October 2017

                                          प्रैस नोटः- जनपद हापुड़ पुलिस                     दिनांकः- 29/10/2017


Image may contain: 5 people, people sitting


Image may contain: one or more people, tree and outdoor

थाना धौलाना पुलिस ने बाद मुठभेड एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, जिसकी निशानदेही पर 03 सैन्ट्रो कार, एक छोटा हाथी, 04 मोटर साईकिल, एक स्कूटी, एक तमंचा व कारतूस बरामदः-

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
     दिनांक 28.10.2017 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धौलाना श्री नरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 श्री लोकेश कुमार, उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह मय हमराही कर्मचारीगण को थाना धौलाना क्षेत्र में बढ रही वाहन चोरी की घटनाओं को दृश्टिगत रखते हुये थाना धौलाना क्षेत्र में वाहन की धडपकड हेतु लगाया गया इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर चैकी यूपीएसआईडीसी  क्षेत्र में हसनपुर रोड पर  पुलिस पार्टी द्वारा खालिद पुत्र शकील निवासी ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना जनपद हापुड को चोरी की मोटरसाईकिल व अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस के साथ समय करीब 17ः15 बजे गिरफ्तार किया गया, उसका साथी हकीकत पुत्र हशमत निवासी ग्राम बझैडा कला थाना धौलाना भागने में सफल रहा, गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त खालिद द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से हमला किया गया जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये।
          गिरफ्तार अभियुक्त खालिद की निशानदेही पर औद्योगिक क्षेत्र के फेस -1 क्षेत्र से मौके से बरामद मोटर साईकिल के अतिरिक्त 03 सैन्ट्रो कार, एक छोटा हाथी, 03 मोटरसाईकिल, एक स्कूटी, बरामद की गयी।
पूछताछः-
पूछताछ करने पर अभियुक्त खालिद ने बताया कि इन सभी वाहनों को हकीकत चोरी करके लाता था, जिनको हम दोनों यहां छिपाकर खडा कर देते थे और मौका मिलने पर बेच देते है।
कृत कार्यवाहीः-
     उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना धौलाना पर मु0अ0सं0 462/17 धारा 307,34 भादवि बनाम खालिद व 463/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट बनाम खालिद तथा मु0अ0सं0 464/17 धारा 414,484 भादवि  बनाम खालिद व हकीकत पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्त नाम व पताः-
1-खालिद पुत्र शकील निवासी ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना जनपद हापुड।

बरामदगी का विवरण:-
1-एक सेन्ट्रो कार नं0- यूपी 16 पी 5944।
2-एक सेन्ट्रो कार नं0- एचआर एमटी 3456।
3-एक सेन्ट्रो कार नं0- डीएल 3 सीएजे 7393।
4-एक छोटा हाथी नं0-यूूूूपी 14 ईटी 3803।
5- एक मोटरसाईकिल डिस्कवर यूपी 13 वी 5240।
6-मोटरसाईकिल डिस्कवर यूपी 14 0876।
7-एक मोटरसाईकिल हीरो होण्डा न0 डीएल 13 एसके  6485।
8-एक मोटरसाईकिल हीरो होण्डा बिना नम्बर।
9-एक स्कूटी यूपी 14 बीजे 5434।
10- एक तमंचा व 02 कारतूस ़315 बोर।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 श्री लोकेश कुमार थाना धौलाना जनपद हापुड।
2-उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह थाना धौलाना जनपद हापुड।
3-का0 334 आरेन्द्र कुमार ।
4-का0 776 अमित कुमार।

Saturday, 28 October 2017

थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक शातिर बाईक चोर को चोरी की 04 बाईकों तथा एक चाकू के साथ किया गिरफ्तारः-


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जनपद हापुड के कुशल पर्यवोक्षण में थानाध्यक्ष पिलखुवा श्री अश्वनी कुमार द्वारा मय फोर्स के चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर दिनांक 27.10.2017 को समय करीब 19ः00 बजे छिजारसी पुलिस चैकी पर एक बाईक चोर को मय एक चोरी की बाईक व एक अदद छुरी के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। तथा उसकी निशानदेही पर 03 मोटरसाईकिल बन्द पडी लोहा फैक्ट्री से बरामद की गयी हैै। 
कृत कार्यवाहीः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 896/17 धारा 411,414,420 भादवि व 897/17 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पूछताछः-
अभियुक्त से पूछताछ करने बताया कि मैं और मेरे साथी हम दोनों एनसीआर क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों से से मोटरसाईकिल चोरी करके हापुड में बेचते है तथा पुलिस से बचने से पुलिस की चैकिंग व वाहन मालिक से बचने के लिये  असली नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेते है।
अभियुक्त नाम व पताः-
1-राशिद पुत्र तौफिक अल्वी निवासी मोहली थाना गुलावठी जनपद बु0षहर ।
 बरामदगी का विवरण:-
1-चोरी की 04 मोटरसाईकिल।
2-एक अदद नाजायज चाकू।

Wednesday, 25 October 2017

                                                  प्रैस नोटः- जनपद हापुड़ पुलिस                                         दिनांकः- 25/10/2017



स्वाट टीम व थाना बाबूगढ पुलिस ने लूटी हुई सम्पत्ति व रिवाल्वर सहित 15000/ रूपये के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तारः-
दिनांक 24.10.2017 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर एंव प्रभारी निरीक्षक बाबूगढ के कुषल पर्यवेक्षण में उ0नि0 राजेन्द्र सिंह व उ0नि0 धर्मराज सिंह थाना बाबूगढ मय फोर्स के बुलन्दषहर स्याना रोड पर नहर के पुल पर संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चैकिंग में मामूर थे, उसी समय स्वाट टीम प्रभारी श्री रविरतन सिंह मय टीम के आये तथा ईनामिया अपराधी व वांछित अपराधियों के बातचीत करने लगे। तभी मुखबिर खास ने बताया कि एक व्यक्ति वनखण्डा पेट्रोल पम्प के सामने भडंगपुर के सुनार की लूट का माल (जेवर) लिये बनखण्डा पेट्रोल के सामने कहीं जाने को सवारी के इन्तजार में खडा है। मुखबिर की सूचना पर विष्वास करके उ0नि0 श्री राजेन्द्र सिंह मय हमराही फोर्स व स्वाट टीम प्रभारी मय टीम मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहंुचे तो अभियुक्त पुलिस देखकर भागने लगा चारों तरफ से घेरकर अभियुक्त मूले उर्फ मोलू पुत्र हेमराज जाटव निवासी बलीपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से मु0अ0सं0 413/17 धारा 394 भादवि का लूटा गया माल बरामद हुआ ।
नोटः- अभियुक्त मूले उर्फ मोलू पर जनपद हापुड से 15000/ रूपये का घोषित अपराधी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-मूले उर्फ मोलू पुत्र हेमराज जाटव निवासी बलीपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी का विवरणः-
1-70 बिछुए पैरों के 02 जोडी पायल, 01 मंगल सूत्र सफेद धातु।
2-एक अदद रिवाल्वर देशी ़32 बोर मय 02 कारतूस।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 413/17 धारा 394,411,120बी भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 455/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुुड।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 श्री रविरतन सिंह मय टीम जनपद हापुड।
2-उ0नि0 श्री राजेन्द्र सिंह थाना बाबूगढ।
3-उ0नि0 श्री धर्मराज सिंह थाना बाबूगढ।
4-का0 469 अक्षय कुमार थाना बाबूगढ।
5-का0 699 श्याम सिंह थाना बाबूगढ।

Tuesday, 24 October 2017

थाना हापुड़ देहात क्षेत्रान्तर्गत हुई ट्रैक्टर-ट्राॅली लूट का सफल अनावरण,एक अभियुक्त लूटे गये ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार :-
संक्षिप्त विवरण:-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार जनपद में घटित लूट की घटनाओं के अनावरण के अनुक्रम में दिनांक 23-10-2017 को थाना हापुड देहात पुलिस एवं स्वाॅट टीम द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 626/17 धारा 392 भादवि व मु0अ0सं0 619/17 धारा 302 भादवि का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त सोनू पुत्र सूबेपाल गुर्जन निवासी ग्राम भडौली थाना किठौर जनपद मेरठ को किठौर रोड गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से मु0अ0सं0 626/17 का लूटा हुआ ट्रैक्टर नम्बर यूपी 17एटी 3469 आयशर 485 सिल्वर रंग को बरामद किया गया है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है तथा अभियुक्त सोनू के विरूद्ध दर्जनों मुकद्दमे पंजीकृत हैं।
पूछताछः-
पुलिस द्वारा अभियुक्त सोनू उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो मुकद्दमा उपरोक्त में लूटे गये ट्रैक्टर व ट्राॅली के बारे में पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि साहब दिनांक 11-10-2017 को समय करीब 11ः30 बजे माफी मांगते हुए बताया कि साहब मैंने व मेरे साथियों रवि पुत्र सन्तरपाल निवासी ग्राम छिछाई थाना किठौर जनपद मेरठ व अनुल पुत्र नरेष निवासी ग्राम अटूटा धनावली थाना बाबूगढ जनपद हापुड एवं मोनू पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम अललपुर थाना किठौर जनपद मेरठ ने मिलकर दोयमी रोड पर ट्रैक्टर मय ट्राॅला के रूकवाकर व उसके साथी को भयभीत करके भगा दिया था और एक राय होकर मुझसे कहा कि सोनू तुम ट्रैक्टर को ले जाओ ट्राॅला को यहीं छोड दो। तुम ट्रैक्टर को कहीं छिपा दो मौका देखकर दूर कहीं बेच देना। ट्राॅला को हम कहीं छिपा देंगे तथा मौका देखकर बेच देंगे। यदि ट्रैक्टर ट्राॅला दोनों एक साथ ही रहे तो पुलिस द्वारा पकडे जा सकते हैं। सभी की राय से मैं उक्त ट ट्रैक्टर को ले जाकर लाला के भट्टे के पास छिपा दिया है। ट्राॅला के बारे में मेरे अन्य तीनों साथी जानते हैं। साहब आपको देखकर मेरा साथी रवि पुत्र सन्तरपाल निवासी ग्राम छिछाई थाना किठौर जो कि पास में ही खडा पेषाब कर रहा था, देखकर भाग गया है। और गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त सोनू ने बताया कि दिनांक 07-10-2017 की सुबह समय करीब 03 से 04 बजे के करीब हापुड बाईपास हाईवे पर एक ट्रक चालक को मैंने अपने साथी रवि उपरोक्त के साथ मिलकर गढ की तरफ से आ रहे ट्रक को लूटने के इरादे से रोकने का प्रयास किया था वह नहीं रूका तो हमने मोटर साईकिल से ट्रक का काफी पीछा किया तो ड्राईवर ने हाईवे पर किनारे पुलिया के पास गाडी रोककर नीचे उतरकर रवि से हाथापाई हुई इस पर रवि ने ट्रक की चाबी छीनने का प्रयास किया तो ड्राईवर के चाबी न देने पर रवि ने ड्राईवर के सीने मे तमंचे से गोली मार दी थी। पीछे से आ रही गाडी के अचानक सामने पर हम दोनों लोग मौके से भाग गये थे। इस पर पुलिस द्वारा तमंचे के बारे में पूछा गया तो सोनू उपरोक्त द्वारा बताया गया कि तमंचे के बारे में रवि ही जानता है। थाना पुलिस द्वारा बरामदगी हेतु अभियुक्त सोनू को साथ लेकर शाहजहांपुर किठौर रोड से बांई तरफ गाडी को मुडवाकर सोनू द्वारा फतेहपुर नारायण गांव होते हुए ग्राम मडौली होते हुए गांव सादुल्लापुर के रास्ते पर मेरठ वाले लाला के भट्टे के पास गाडी को रूकवाकर सोनू के बताये अनुसार सोनू ने आगे-आगे चलकर ट्रैक्टर पर हाथ रखकर बताया कि यही वह ट्रैक्टर है, जिसको मैंने अपने साथियों के साथ दिनांक 11-10-2017 को समय करीब 11ः30 बजे हापुड किठौर रोड से लूटा था। इस पर थाना हाजा के मु0अ0सं0 626/17 धारा 392,412 भादवि व मु0अ0सं0 619/17 धारा 302 भादवि के जुर्म से अवगत कराते हुए समय करीब 11ः30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1ः- सोनू पुत्र सूबेपाल गुर्जर निवासी ग्राम भडौली थाना किठौर जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
1ः- एक ट्रैक्टर आयशर 485 नम्बर यूपी 17एटी 3469।
अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 01/16 धारा 354बी भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
2- मु0अ0सं0 149/16 धारा 110जी दं0प्र0सं0 थाना किठौर जनपद मेरठ।
3- मु0अ0सं0 619/17 धारा 302 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 626/17 धारा 392,412 भादवि थाना हापुड देहात हापुड।

Thursday, 12 October 2017

थाना पिलखुवा पुलिस ने 02 अन्तर्राज्यीय चोरों को 40 कट्टे प्लास्टिक दाने, 04 बैटरी, 02 तमंचे व कारतूस सहित किया गिरफ्तारः-



घटना का संक्षिप्त विवरणः-
                पुलिस अधीक्षक हापुड महोदय के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के निर्देशन मेंप्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिलखुवा नेदिंनांक 11.10.2017 को समय 18ः30 बजे पुलिस बल के साथ अभियुक्तों नासिर पुत्र अहसान निवासी सिखैडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड व शिवकुमार उर्फ सिब्बु पुत्र बिसम्बर सिंह निवासी ग्राम हिंगवाडा थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर को मुखबिर की सूचना पर एन.एच-24 से धौलाना जाने वाले रास्ते पर चैपाल रेस्टोरेन्ट पिलखुवा के पास दो अदद देशी तमंचे 315 बोर व 02  जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक प्लास्टिक दाने के कट्टे सहित गिरफ्तार किया है।  उपरोक्त दोनो अभियुक्तो की निशानदेही पर नासिर के घर ग्राम सिखैडा से 39 कट्टे प्लास्टिक दाने जो रिलायन्स कम्पनी के है, थाना बादराबाद जनपद हरिद्धार से अभियुक्तो द्वारा दो घटनाओ मे अपने साथियो 1-तोसिर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी जवाहर पार्क थाना साहिबाबाद गाजियाबाद 2-खालिद पुत्र उम्मेद निवासी अजराडा थाना मुडाली जनपद मेरठ 3-शहजाद पुत्र मैनूद्दीन निवासी उपरोक्त 4-शाहरूख पुत्र खलील निवासी सिखैडा थाना पिलखुवा के साथ मिलकर चोरी किये गये थे जिनके सम्बन्ध मे थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0 178/16 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 107/17 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा गुंडगावा मे जयपुर हाइवे से   चोरी की गयी 40 बैट्रो मे से 04 बैट्रे ल्यूमिनियस कम्पनी के बरामद हुए है तथा दोनो अभियुक्त उपरोक्त थाना कोठपुतली जनपद जयपुर व थाना निमराना जिला अलवर से वांछित अभियुक्त है।

अपराध करने का तरीकाः-
           अभियुक्तगण शातिर किस्म के अर्न्तराजीय स्तर के लूटेरे व चोर है जो किराये की आयशर कैन्टर गाडी बुक करके एक राज्य से दूसरे राज्यो उतराखंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर घूमते रहते है तथा होटलो पर खडे ट्रको  के पीछे गाडी सटाकर लगाकर माल पलटी कर लेते है तथा कभी कभी गाडी को ओवरटेक कर रोककर ड्राईवर को बाधकर जंगल मे डालकर माल लूटकर ले जाते है तथादो व्यक्ति चोरी का माल लेकर आयशर कैन्टर गाडी से दिल्ली पहुंचकर माल सप्लाई कर देते है तथा बाकी साथी लोग पुलिस से बचने के लिये बसों से अपने स्थान तक पहुच जाते है। घटना करते समय सभी लोग अपना मोबाइल फोन बंद रखते है। 
कार्यवाही का परिणामः-
अभियुक्तो के विरूद्ध  मु0अ0सं0 877/17 धारा 414,411 भादवि 2-मु0अ0स0 879/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट मु0अ0सं0 878/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना पिलखुवा जिला हापुड पर पंजीकृत किया गया है। 

अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-नासिर पुत्र अहसान निवासी सिखैडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड। 
2-शिवकुमार उर्फ सिब्बु पुत्र बिसम्बर सिंह निवासी ग्राम हिंगवाडा थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।


बरामदगी का विवरणः-
1-अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 40 कट्टे प्लास्टिक दाने।
2- 04 बैट्रे ल्यूमिनियस कम्पनी। 
3-दो अदद देशी तंमचे 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस।

अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-

अभियुक्त नासिर पुत्र अहसान निवासी सिखैडा थाना पिलखुवा का अपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 877/17 धारा 411,414 भादवि थाना पिलखुवा जिला हापुड। 
2-मु0अ0स0 878/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जिला हापुड।
3-मु0अ0सं0 621/17  धारा 396 भादवि थाना कोटपुतली जिला जयपुर राजस्थान।
4-मु0अ0सं0 318/17 धारा 380 भादवि थाना निमराना जिला अलवर राजस्थान।
5-मु0अ0सं0 178/16  धारा 379 भादवि थाना बहादराबाद  जिला हरिद्वार। 
6-मु0अ0सं0 107/17 धारा 379 भादवि थाना बहादराबाद  जिला हरिद्वार।

शिवकुमार उर्फ सिब्बु पुत्र बिसम्बर सिंह निवासी ग्राम हिंगवाडा थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर-
1-मु0अ0स0 877/17 धारा 411,414 भादवि थाना पिलखुवा जिला हापुड। 
2-मु0अ0स0 879/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जिला हापुड।
3-मु0अ0सं0 178/16  धारा 379 भादवि थाना बहादराबाद  जिला हरिद्वार। 
4- मु0अ0सं0 107/17 धारा 379 भादवि थाना बहादराबाद  जिला हरिद्वार।
5-मु0अ0सं0 318/17धारा 380 भादवि थाना निमराना जिला अलवर राजस्थान।

थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दो अभियुक्तों को चोरी की 06 बाईक, तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
       जनपद मे हो रही वाहन चोरी की घटनाओ की रोकने हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर के निर्देशन मे थाना सिम्भावली क्षेत्र मे वाहन चैंकिग के दौरान उ0नि0 श्री शिवमंगल सिंह के द्वारा मय हमराह फोर्स बुकलाना नहर के पास से अभियुक्त 1-राजीव पुत्र सोपाल निवासी ग्राम धनपुरा थाना सिम्भावली जनपद हापुड 2-राहुल पुत्र जगपाल निवासी ग्राम भगवानपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 मोटर साईकिल चोरी की तथा एक तमन्चा 315 बोर नाजायज मय दो कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद किये गये। अभियुक्तगण की निशादेही पर 04 मोटर साइकिल ओर बरामद की गयी। तथा पूछताछ पर अपने साथ साबिर पुत्र ताहिर निवासी मौहल्ला नूर सराय शाहजहांपुर थाना किठौर जनपद मेरठ को मोटर साइकिल चोरी करना बताया। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। तथा पूर्व मे भी मोटर साइकिल चोरी मे पकडे जा चुके है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः- 
1-राजीव पुत्र सोपाल निवासी ग्राम धनपुरा थाना सिम्भावली जनपद हापुड। 
2-राहुल पुत्र जगपाल निवासी ग्राम भगवानपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।

वांछित अभियुक्त का नाम पताः-
साबिर पुत्र ताहिर निवासी मौहल्ला नूर सराय शाहजहांपुर थाना किठौर जनपद मेरठ
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास- 
राजीव पुत्र सोपाल निवासी ग्राम धनपुरा थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0स-68/10 धारा 147,148,323,325,452,506 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 251/10 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3-मु0अ0स0 364/10 धारा 110 जी सी.आर.पी.सी भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4-मु0अ0स0 107/14 धारा 307 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5-मु0अ0स0 108/14 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
6-मु0अ0स0109/14 धारा 420,467,471,411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना सिम्भावली हापुड।
7-मु0अ0स0 176/14 धारा 379,411,467,468,471 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
8-मु0अ0स0 232/14 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड
9-मु0अ0स0 370/17 धारा 414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
10-मु0अ0स0 371/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।

राहुल पुत्र जगपाल निवासी ग्राम भगवानपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0स0 212/14 धारा 379 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 213/14 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3-मु0अ0स0 214/14 धारा 411,414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4-मु0अ0स0 366/15 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5-मु0अ0स0 370/17 धारा 414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।

बरामदगी का विवरणः-
1-मोटरसाईकिल न0 यूपी 13 एक्यू 8165 सुपर स्पलेण्डर।
2-मोटरसाईकिल न0 डीएल  8एस ए डब्ल्यू 5951 स्पलेण्डर प्रो। 
3-मोटरसाईकिल न0 यूपी 14 सीडी 6764 अपाचे।
4-मोटरसाईकिल न0 यूपी 15 बीए 0213 पैशन प्रो0।
5-मोटरसाईकिल न0 डीएल 8 एस एडब्ल्यू 2686 सुपर स्पलेण्डर।
6-मोटरसाईकिल न0 यूपी 15 बी डब्ल्यू 4660 अपाचे।
7-एक तमन्चा 315 बोर नाजायज।
8-02 कारतूस जिन्दा 315 बोर।

Sunday, 8 October 2017

थाना सिम्भावली पुलिस एंव स्वाट टीम ने 20 हजार के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तारः-



घटना का संक्षिप्त विवरणः-
                           दिनांक 13-05-2016 को वादी श्री तेजपाल पुत्र जसवन्त निवासी ढाना थाना सिम्भावली हापुड द्वरा अपनी पुत्री सविता को उसके पति संजय पुत्र जगदीश निवासी ग्राम तिसौना थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी ग्राम बक्सर थाना सिम्भावली हापुड के द्वारा प्रताडित करने के कारण सविता द्वारा आत्महत्या कर लेने के सम्बंध मे मु0अ0सं0- 215/16 धारा- 306 भादवि पंजीकृत कराया था जिसमे अभि0 संजय उपरोक्त दिनांक 13-05-2017 से ही अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था । जिसके फलस्वरुप अभि0 संजय उपरोक्त के विरुद्ध कुर्की के उपरान्त आरोप पत्र प्रेषित कर दिया गया था । संजय उपरोक्त पिछले दो वर्षो से जगह बदल कर रह रहा था । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 20 हजार रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था । गिरफ्तारी हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर को निर्देशन मे एक टीम गठित की गयी थी । दिनांक 07.10.2017 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त संजय पुत्र जगदीश निवासी तिसौना थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी ग्राम बक्सर थाना सिम्भावली हापुड को बक्सर रेगुलेटर पर गठित टीम द्वारा मय स्वाट टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः- 
संजय पुत्र जगदीश निवासी ग्राम तिसौना थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी ग्राम बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त संजय उपरोक्त-
1-मु0अ0स0- 215/16 धारा- 306 भदावि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0-411/17 धारा- 174 ए थाना सिम्भावली जनपद हापुड।

Saturday, 7 October 2017

थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस एवं स्वाॅट टीम ने थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना का 48 घण्टे के अन्दर खुलासा कर लूटी गयी सम्पूर्ण धनराशि, तमंचा, मोटर साईकिल व अन्य सामान बरामद कर एक महिला सहित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तारः-


संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक 05-10-2017 एवं 07-10-2017 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड के निर्देषन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर के कुशल पर्यवेक्षण में वरिश्ठ उ0नि0 थाना गढमुक्तेष्वर श्री गोपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में जनपद हापुड की स्वाॅट टीम एंव थाना गढमुक्तेश्वर की पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मंे थाना गढमुक्तेश्वर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 395/17 धारा 392,328 भादवि का सफल अनावरण करते हुए मुकद्दमा उपरोक्त की घटना में संलिप्त एक महिला सहित 03 अभियुक्तों को दिनांक 06-10-2017 समय करीब 20ः00 बजे रात्रि में 02 अभियुक्त तथा आज सुबह समय करीब 07ः00 बजे एक महिला अभियुक्त को ग्राम राजपुर से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से घटना में लूटी गयी सम्पूर्ण धनराशि 04 लाख 35 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, एक हैण्डबैग, तमंचा मय कारतूस एवं अन्य सामान बरामद कर मुकद्दमा उपरोक्त की घटना का 48 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण किया गया।  

कृत कार्यवाही का परिणाम:-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 400/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1ः- शान मौहम्मद उर्फ शानू पुत्र जमीर अहमद निवासी ग्राम राजपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2ः- मौहम्मद उमर उर्फ उमरिया पुत्र यामीन निवासी उपरोक्त।
3ः- श्रीमती नयीमा पत्नी रियाज अली निवासी मौहल्ला चैधरियान थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1ः- घटना में लूटे गये 04 लाख 35 हजार रूपये।
2ः- घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल पैशन प्रो नम्बर यूपी एवाई 4117।
3ः- एक तमंचा ़32 बोर।
4ः- घटना में वार्ता करने हेतु प्रयुक्त अभियुक्त षान मौहम्मद का मोबाईल फोन सैमसंग।
5ः- एक काला हैण्डबैग, एक आधार कार्ड एवं मार्कसीट की छायाप्रति।

















थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस के साथ 05 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार :-




संक्षिप्त विवरण:-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय गढमुक्तेश्वर व श्री रविन्द्र कुमार राठी थानाध्यक्ष बहादुरगढ के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के अभियान में दिनांक 06.10.2017 को शाम के समय मय हमराह उ0नि0 श्री सुरेन्द्रपाल व हमराही फोर्स के दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना गैंगस्टर का एक फरार ईनामी अभियुक्त ओमपाल पुत्र राजपाल उर्फ रामफल गुर्जर निवासी ग्राम छुछई थाना किठौर जनपद मेरठ को सदरपुर की मढैया ( गढ स्याना रोड) से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज  मय 03 जिंदा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाईकिल बुलेट जिसका नम्बर यूपी 14 डीडी 3686 रंग सिल्वर की बरामद हुयी है। दौराने पूछताछ बताया गया कि घटना के लिये रैकी करने तथा पुराने अपने साथियों से सम्पर्क के लिये आया था। थाना बहादुरगढ के मु0अ0सं0 228/16 धारा 2/3 गैंगस्टर में वाछित चल रहा है तथा मफरूरी के उपरान्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड द्वारा 5000 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।

कृत कार्यवाही का परिणाम:-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना बहादुरगढ पर मु0अ0सं0 184/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1ः- ओमपाल पुत्र राजपाल उर्फ रामफल गुर्जर निवासी ग्राम छुछई थाना किठौर जनपद मेरठ।

बरामदगी का विवरणः-
1ः- एक तमंचा ़315 बोर।
2ः- तीन कारतूस जिन्दा ़315 बोर।
3ः- एक संदिग्ध बुलैट मोटरसाईकिल नम्बर यूपी 14 डीडी 3686 रंग सिल्वर।
अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 202/15 धारा 395 ,412 भादवि थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 208/16 धारा 2/3 गैगस्टर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 184/17 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 199/17 धारा 174 ए भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 124/15 धारा 420,407,272,273 भादवि थाना डिडौली जनपद अमरोहा।
6- थाना फेस-2 जनपद नोएडा - लूट व चोरी के मुकदमे।