हापुड- दिनांक 25.11.2013 को थाना हापुडनगर व क्राईम ब्रान्च जनपद हापुड पुलिस द्वारा दिल्ली रोड पर सेचुरी फैक्ट्री के सामने स्थित गोदाम पर छापा मारने की कार्यवाही की गयी तो 3-4 व्यक्ति जो खाद के मिश्रण को खाली बोरों में भरकर उनकी पैंकिंग एवं सिलाई कर रहे थे मौके से फरार हो गये। उक्त गोदाम के अन्दर भारी मात्रा में विभिन्न कम्पनियों के 3942 खाद के बोरे एवं सिलाई मशीन, बैग क्लोजर मशीन, धागे की नलकी व 148 विभिन्न कम्पनियों के मार्का लगे खाली कट्टे बरामद हुए हैं। जानकारी करने पर पता चला कि यह गोदाम अग्रवाल ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक विजय कुमार द्वारा किराये पर लिया गया है, यहा पर विजय कुमार द्वारा विदेशों से आयातित खाद के नये बोरे तैयार कराकर उनमें नकली खाद भरकर विभिन्न कम्पनियों के फर्जी मार्का लगाकर किसानों को बेचने के लिये गोदाम में रखते हैं। उक्त गोदाम में रखे नकली व मिलावटी खाद के सैम्पल जांच के लिये रखकर उपरोक्त बरामद माल को गोदाम में ही सील किया गया है। उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रवाल ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक विजय कुमार के विरूद्ध थाना हापुडनगर पर मु0अ0सं0-905/13 धारा-420/467/468/471 भादवि व 3/7 ई0सी0 एक्ट व धारा-19ए-19(सी-3) फर्टिलाइजर कन्ट्रोल आर्डर एक्ट 1985 एवं धारा-63 कापीराइट एक्ट का अभियोग पंजीकृृत कराया गया है। अभियुक्त विजय कुमार की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
अभियुक्त का विवरण:-अग्रवाल टैडिंग कंपनी गढ दिल्ली रोड हापुड के मालिक विजय कुमार
बरामद माल:-
1. कैल्शियम सल्फेट खाद के 991 कट्टे
2. सरदार यूरिया के 420 कटटे
3. रामबाण सिंघल सुपर फास्फेट दानेदार खाद के 150 कटटे
4. आई0पी0एल0 डाई के 240 कट्टे।
5. फास्फेट सल्फेट के 507 कट्टे।
6. सरदार डीएपी के 24 कट्टे।
7. चेतक डीएपी के 144 कट्टे।
8. बायो खाद के 100 कट्टे।
9. ज्योति डीएपी के 46 कट्टे।
10. रामबाण पाउडर के 600 कट्टे।
11. के0पी0 लिमिटेड के 720 कट्टे।
अभियुक्त का विवरण:-अग्रवाल टैडिंग कंपनी गढ दिल्ली रोड हापुड के मालिक विजय कुमार
बरामद माल:-
1. कैल्शियम सल्फेट खाद के 991 कट्टे
2. सरदार यूरिया के 420 कटटे
3. रामबाण सिंघल सुपर फास्फेट दानेदार खाद के 150 कटटे
4. आई0पी0एल0 डाई के 240 कट्टे।
5. फास्फेट सल्फेट के 507 कट्टे।
6. सरदार डीएपी के 24 कट्टे।
7. चेतक डीएपी के 144 कट्टे।
8. बायो खाद के 100 कट्टे।
9. ज्योति डीएपी के 46 कट्टे।
10. रामबाण पाउडर के 600 कट्टे।
11. के0पी0 लिमिटेड के 720 कट्टे।
No comments:
Post a Comment