Tuesday, 3 December 2013

  दिनांक 30.09.2013 को शराब कम्पनी एकोरेट फूड वेव्ज लिमिटेड के कर्मचारीयों से  हुई  लूट का खुलासा 

हापुड-   दिनांक 30.09.2013 की शाम के समय शराब कम्पनी एकोरेट फूड वेव्ज लिमिटेड के कर्मचारी शराब बिक्री की वसूली करके वापस कार्यालय आ रहे थे तो मेरठ रोड पर मेरठ फाटक के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर कैश लूट कर अपनी आई-10 कार से फरार होने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर हापुड पर कम्पनी के मैनेजर सुरजीत सिंह द्वारा मु0अ0सं0-777/13 धारा-392 भादवि का अभियोग पंजीकृृत कराया गया था। उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 08.10.2013 को हापुड-दिल्ली रोड पर अछेजा पीर के पास चार अभियुक्तगणों 1-सलीम पुत्र हारून निवासी मौ0 भण्डा पट््टी थाना हापुडनगर, जनपद हापुड 2-सद््दाम पुत्र वकील अहमद निवासी असौडा थाना हापुड देहात, जनपद हापुड 3-शाहबाज पुत्र उमर फारूखनिवासी असौडा थाना हापुड देहात, जनपद हापुड 4-राजू उर्फ नसीम पुत्र इस्तयार निवासी असौडा थाना हापुड देहात, जनपद हापुड को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से दो तमंचे, दो चाकू व दो कारतूस बरामद किये गये हैं। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-793/13 धारा-147/148/149/307 भादवि व 25/4 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृृत कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण सलीम, सददाम, शाहबाद, राजू ने दिनांक 30.09.2013 को हापुडनगर में एकोरेट फूड वेव्ज लिमिटेड के कर्मचारियों से हुई केश लूट की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि हम चारों की आपस मे पहले से जान पहचान है। पूछने पर सलीम पुत्र हारून ने बताया कि दिनांक 29.09.2013 को गांव दोहई जनपद गाजियाबाद से रोड के किनारे खडी एक आई-10 कार चोरी कर ली थी, जिसे लेकर हम सब असौडा गांव सद््दाम के घर आ गये थे। वहाॅ पर हम सबने आबकारी की केश इक्कठा करने वाली जीप सेे केश लूटने की योजना बनायी थी। योजना के मुताबिक दिनांक 30.09.2013 को शाम के समय मैं व शाहबाज आई-10 कार से व सददाम व राजू मोटर साईकिल से मेरठ तिराहे पर स्थित शराब के ठेके से ही कम्पनी की गाडी के साथ-साथ चल दिये थे। कम्पनी की जीप जब मोदीनगर तिराहे वाले ठेके से केश लेकर मेरठ रोड पर स्थित मेरठ फाटक पर पहुॅची तो फाटक बंद होने के कारण रास्ता बंद था तभी मौका देखकर हम चारों ने अपने-अपने तमंचे व चाकू से शराब कम्पनी की जीप में बैठे लोंगों को डरा धमकाकर उनसे रूपयों से भरा थैला जिसमें एक लाख साठ हजार रूपये थे, लूट लिया था तथा आई-10 व मोटर साईकिल पर बैठकर मौके से फरार हो गये थे। सददाम व राजू मोटरसाईकिल से अपने घर असौडा चले गये थे। हम दोनों आई-10 कार से भागकर मसूरी जा रहे थे तो हाईवे-24 पर स्थित छिजारसी चेक पोस्ट पर पुलिस को चैंकिंग करते देख कार को सडक किनारे छोडकर मसूरी भाग गये थे। अगले दिन हम सभी लोग मसूरी में मिले थे और हम चारों ने 40-40 हजार रूपये आपस में बाॅट लिये थे। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर थाना हापुडनगर पुलिस द्वारा लूटे गये रूपयों में अडतालीस हजार पांच सौ रूपये अभियुक्त सलीम के घर से बरामद किये गये है। अभियुक्तगणों को धारा 392/411 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्त
1- सलीम पुत्र हारून निवासी मौ0 भण्डा पट््टी थाना हापुडनगर, जनपद हापुड। 
2-    सद््दाम पुत्र वकील अहमद निवासी असौडा थाना हापुड देहात, जनपद हापुड।
3-    शाहबाज पुत्र उमर फारूखनिवासी असौडा थाना हापुड देहात, जनपद हापुड।
4-    राजू उर्फ नसीम पुत्र इस्तयार निवासी असौडा थाना हापुड देहात, जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1- मु0अ0सं0 777/2013 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली हापुडनगर की शराब कम्पनी के कैश लूट अडतालीस हजार पांच सौ रूपये। 
2- कैश लूटकी घटना में प्रयुक्त आई-10 कार नं0-एचआर 26 एबी-7239।
बरामद असलाह का विवरणः 
1- दो तंमचे-315 बोर देशी एवं दो कारतूस 315 बोर
2- दो चाकू।

No comments:

Post a Comment