हापुड़ नगर में हुई हत्या का खुलासा
हापुड- दिनांक 09-09-2013 की रात्रि में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा रामकिशन पुत्र श्री धनसिंह निवासी शिवगढ़ी की हापुड से शिवगढ़ी जाने वाले रास्ते पर ईदगाह गेट के सामने गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी थी। रामकिशन की हत्या के सम्बन्ध में उसके पुत्र पीतम द्वारा थाना हापुडनगर पर मु0अ0सं0-698/13 धारा-302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था।
उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुये दिनांक 16.09.2013 को थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर नौशाद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी कोटला मेवातियान थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया गया । पूछने पर नौशाद द्वारा दिनांक 09.09.2013 को रामकिशन की हत्या की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि मेरे मौहल्ले में रहने वाले गफ्फार पुत्र श्री मेहरबान,सुऐब पुत्र काली पहलवान,अजमल पुत्र हारून व असलम उर्फ बिल्लू पुत्र मुन्ना निवासी पुरानी चुंगी से पहले से जान पहचान थी। नौशाद ने आगे बताया है कि दिनांक 09.09.2013 को मैं व मेरे साथी सुऐब, असलम, अजमल,गफ्फार साम के समय शिवगढ़ी को जाने वाले रोड़ पर ईदगाह के पास बर्फ खाने से ठन्डा पानी लेकर हम सब ने शराब पीयी थी। आज हम लोग किसी आदमी को मारते हैं तो किसी को पता भी नहीं चलेगा, तभी पुरानी चुंगी की तरफ से रामकिशन निवासी शिवगढी जो चमड़ा पेठं में नमक सकेरने का काम करता था और लोगों को ब्याज पर रूपये देने का काम करता था,आता दिखाई दिया। गफ्फार ने इससे ब्याज पर रूपये लिये थे और कुछ रूपये देने शेष थे। शेष रूपयों को लोगों के सामने जहाँ भी मिलता था मांगता था जिससे गफ्फार अपनी बेईज्जती महसूस करता था। इसी रंजिश व नशे कि झोंक में गफ्फार के कहने पर हम सबने मिलकर रामकिशन को पकड़ लिया तब गफ्फार व सुऐब ने राम किशन की गर्दन पर चाकू व छूरी से वार कर हत्या कर दी थी। हत्या कर भागते समय गफ्फार ने छुरी को पेड़ के नीचे छुपा दिया था।
दिनांक 20.09.13 को अभियुक्त गफ्फार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त छुरी को बरामद किया गया है व अभियुक्त सुऐब के न्यायालय में आत्मसमर्पण करने पर पुलिस कस्टड़ी रिमांण्ड़ पर लेकर हापुड नगर पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त चाकू को दिनांक 28.09.13 को बरामद कर लिया। उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पर धारा 25/4 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। दिनांक 19.09.13 को अभियुक्त अजमल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और अभियुक्त असलम उर्फ बिल्लू द्वारा दिनांक 26.09.13 को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- गफ्फार पुत्र श्री मेहरबान निवासी कोटला मेवातियान थाना हापुडनगर जनपद हापुड।
2- सुऐब पुत्र काली पहलवाननिवासी कोटला मेवातियान थाना हापुडनगर जनपद हापुड।
3- नौशाद पुत्र नूर मौहम्मदनिवासी कोटला मेवातियान थाना हापुडनगर जनपद हापुड।
4- अजमल पुत्र हारूननिवासी कोटला मेवातियान थाना हापुडनगर जनपद हापुड।
5- असलम उर्फ बिल्लू पुत्र मुन्ना निवासी पुरानी चुंगी थाना हापुडनगर जनपद हापुड।
बरामद असलाह का विवरणः
1- हत्या में प्रयुक्त छूरी।
2- हत्या में प्रयुक्त चाकू।
No comments:
Post a Comment