अवैध सम्बन्धों ने कराई हत्या
हापुड- दिनांक 19-12-2013 को श्री बदलू पुत्र ईशान निवासी कमालपुर थाना पिलखुवा द्वारा थाना पिलखुवा पर सूचना दी गयी कि उसके पुत्र शकील की हत्या भूरा उर्फ वहजाद पुत्र रहमत उर्फ रूडे निवासी कमालपुर थाना पिलखुवा एवं उसके साथियों द्वारा करके उसकी लाश ग्राम कमालपुर के जंगल में नूर मौहम्मद के ईख के खेत में फेक दी गयी है। इस सूचना के आधार पर थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 512/2013 धारा 302, 201 भादवि पंजीकृत किया गया है।
आज दिनांक 21-12-2013 को थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा अभियुक्त भूरा पुत्र रहमत को ग्राम कमालपुर से पिलखुवा आने वाले रास्ते पर देहपा मोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त भूरा ने पूछने पर बताया कि उसके अवैध सम्बन्ध मृतक शकील की पत्नी मौमिना से पिछले कई वर्षो से थे, शकील इसका विरोध करता था और इस बात को लेकर मौमीना व शकील में वाद-विवाद भी हुआ था। मृतक शकील की पत्नी मौमिना ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिये मुझसे कहा था, इसी कारण मैने अपने ही गाँव के नाजिम पुत्र खिलाफत को 30 हजार रूपयों का लालच देकर शकील की हत्या करने के लिये तैयार किया था। दिनांक 17-12-2013 को शाम के समय योजना के मुताबिक नाजिम मृतक शकील को घर से बुलाकर भट्टे के पास स्थित ईख के खेत में ले आया, जहाँ पर हम दोनों ने मिलकर छुरी से शकील का गला काटकर हत्या कर दी थी और वापस अपने घर आ गये थे। हत्या के बाद भागते समय हमने छुरी को अपने गाँव में तलाब के किनारे छिपा दिया था। आज दिनांक 21-12-2013को अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त छुरी को बरामद कर लिया गया है और मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-भूरा उर्फ वहजाद पुत्र रहमत उर्फ रूडे नि0 कमालपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मौमीना पत्नी शकील नि0 कमालपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
फरार अभियुक्तः-
1-नाजिम पुत्र खिलाफत नि0 कमालपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
बरामद मालः-
1. हत्या में प्रयुक्त छुरी।
No comments:
Post a Comment