Monday, 9 December 2013

                                             हापुड़ कचहरी में हुई हत्या  का  खुलासा 

हापुड- दिनांक 02.04.2013 को विचाराधीन बन्दी अशोक भाटी उर्फ राका निवासी चक्रसेनपुर थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर जिसके विरूद्ध  दिल्ली, नोएडा और जनपद हापुड के विभिन्न थानो में 12 मुकदमे पंजीकृत है तथा जिसके नाम से  डी 41 गैंग रजिस्टर्ड है तथा जो 178 ए  हिस्ट्रीशीटर अपराधी है एवं कपिल पुत्र प्रताप निवासी शाकीपुर थाना सुरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर जिसके विरूद्ध  दिल्ली, नोएडा और जनपद हापुड के विभिन्न थानो में 10 मुकदमे पंजीकृत है तथा जो 66 ए  हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, डासना जेल से हापुड कचहरी में थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव उबारपुर के सर्वग्रामीण  बैंक  में हुई 10 लाख रूपये की लूट से सम्बन्धित मु0अ0स0 253/12धारा 392/411 के अभियोग में पेशी पर आया था। न्यायालय में पेशी के उपरान्त कोर्ट से बाहर  वापस हवालात आते हुए न्यायालय परिसार में मौजूद बदमाशों द्वारा अशोक उर्फ राका के ऊपर फायरिंग कर हत्या कर दी गयी थी और वकील अताउर्रहमान व एक व्यक्ति अंकुर शर्मा घायल हो गये थे, जिनके सम्बन्ध में मृतक अशोक के परिजन  राजपाल सिंह द्वारा बदमाशों के विरूद्ध मु0अ0सं0-255/2013 धारा-302/307 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। कचहरी में हुए उक्त हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए दिनांक 06.04.2013 को हापुड नगर पुलिस द्वारा हापुड से दिल्ली जाने वाले हाईवे पर अच्छेजा पीर के पास आ रही एक संदिग्ध स्कार्पियों नम्बर डीएलर्-आइ.टी.ए.एल-1130 कार में सवार 02 बदमाशों 1-रणवीर पुत्र धनीराम निवासी भगोट थाना चांदीनगर हाल निवासी रिठौरी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर 2-कृष्ण  धोबी पुत्र रोहताश निवासी रिठौरी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया था, जिनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस व दो फर्जी नम्बर प्लेट के साथ एक स्कार्पियों गाड़ी को  बरामद किया  गया  था । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुडनगर पर मु0अ0सं0-263/13 धारा-307/420/467/468/471 भादवि व 25 आर्म्स  एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत  कराया गया। पूछने पर अभियुक्त कृष्ण  व रणवीर द्वारा दिनांक 02.04.2013 को हापुड कचहरी परिसर में हुई अशोक उर्फ राका की हत्या को करना स्वीकार करते हुए बताया कि हम दोनों, अशोक की  हत्या में शामिल राकेश, संजय, रणदीप, जुगला, योगेश, मनोज, अमित, उमेश पंडित व अनुज चैधरी को पहले से ही जानते हैं। पूछने पर कृष्ण व रणवीर ने बताया कि दिनांक 11.02.2013 को जनपद बिजनौर में पुलिस अभिरक्षा में नरेन्द्र उर्फ रावण निवासी नगला नैन सुख  की हत्या जो कि
नरेश भाटी गैंग के सदस्य् था  जिसे इस  समय रणदीप चला रहा है की  गोली मार कर हत्या कर दी  गई थी जिसमे   यह जानकारी मिली थी कि यह हत्या सुन्दर भाटी गैंग के सदस्य् अशोक उर्फ राका व  कपिल ने की   है, तभी से रणदीप ने बदला लेने की  भावना  से  अशोक उर्फ राका की हत्या करने की योजना बनाई थी । दिनांक 02.04.2013 को योजना के मुताबिक हम सभी स्कार्पियों गाडी व 2-3 मोटर साईकिलों पर सवार होकर और उन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर हापुड कचहरी आ गये थे और न्यायालय परिसर में जब अशोक उर्फ राका न्यायालय में पेशी के बाद बाहर आया तो हम सबने उसके ऊपर फायरिंग कर हत्या कर दी थी और हम सब लोग कचहरी में फायरिंग करते हुए बाहर गेट पर खडी हुई स्कार्पियों व मोटर साईकिलों पर बैठकर फरार हो गये थे।
   अभियुक्त कृष्ण व रणवीर को धारा-302/307 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
घटना में शामिल अभियुक्त राकेश निवासी दादरी थाना दादरी का 98ए हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिस पर 25,000 हजार रूपये का ईनाम घोषित है और जिसके उपर दिल्ली ,नोएडा ,गाजियाबाद के विभिन्न थानो में 33 मुकदमें दर्ज है। अभियुक्त संजय निवासी दुजाना जो थाना  बादलपुर, गौतमबुद्धनगर का 2ए एचएस है जिसके उपर दिल्ली,गाजियाबाद,बागपत,बुलन्दशहर,नोएडा के विभिन्न थानों में 31 मुकदमे दर्ज है,को दिनांक 30.04.2013 को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। रणदीप निवासी रिठौरी जिसका गैंग डी-104 जनपद गौतमबुद्धनगर में रजिस्टर्ड  है और उस पर 50,000  हजार का ईनाम घोषित किया गया है व जुगला निवासी घघोला पर 50,000 हजार का ईनाम घोषित किया गया है। अभियुक्त योगेश जो दादरी थाने का 134ए हिस्ट्रीशीटर है जिसके उपर दादरी थानें में 06 मुकदमें दर्ज है, को थाना दादरी पुलिस द्वारा दिनांक 08.05.2013 को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त मनोज निवासी दादरी जो दादरी थाने का एचएस 135ए है और जिसके विरूद्ध हरियाणा, नोएडा,बरेली,हापुड के विभिन्न थानों में 15 मुकदमे दर्ज है, की गिरफ्तारी हेतु जनपद  गौतमबुद्धनगर द्वारा  50,000 हजार का ईनाम घोषित किया गया है। अभियुक्त अमित निवासी जारचा  जिसके विरूद्ध नोएडा के विभिन्न थानों में 07 मुकदमें दर्ज हैं , की हत्या थाना लोनी जनपद  गाजियाबाद में 26.08.2013 को हो चुकी है व अभियुक्त उमेश पंडित निवासी लोनी द्वारा दिनांक 28.05.2013 को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया है और अभियुक्त अमित चैधरी का पता तस्दीक नही हो सका है। फरार ईनामी अभियुक्तगणों रणदीप, जुगला, मनोज, राकेश के घर की कुर्की कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। 
 उल्लेखनीय है कि   नरेन्द्र उर्फ रावण निवासी नगला नैनसुख पर दल्ली ,नोएडा के विभिन्न थानों में 10 मुकदमे पंजीकृत थे  तथा वह थाना दादरी का १७८  A हिस्ट्रीशीटर   था । उसकी दिनांक 11.02.2013 को  बिजनोर में   पुलिस कस्टडी में  हत्या हुई थी।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-रणवीर पुत्र धनीराम निवासी भगोट थाना चांदीनगर हाल निवासी रिठौरी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर।
2-कृष्ण धोबी पुत्र रोहताश निवासी रिठौरी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर।
3-उमेश पंडित निवासी लाल बाग कालोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद (अभियुक्त द्वारा दिनांक 28.05.2013 को न्यायालय में आत्मसर्मपण किया गया)
4-योगेश डाबरा पुत्र श्यौराज निवासी डाबरा थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर
5-संजय पुत्र भूपसिंह निवासी दुजाना थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर
बरामद मालः-
1. एक गाडी स्कार्पियों नं0- डी.एल.आई.टी.ए.एल. 1130
2. दो फर्जी नम्बर प्लेट नं0- एच0आर 51 बी 3825
3. एक तमंचा 12 बोर, एक खोखा कारतूस, तीन कारतूस 
4. एक तमंचा देशी 315 बोर, एक खोखा कारतूस, आठ कारतूस 
गिरफ्तारी को शेष अभियुक्तगणः-
1. जुगला पुत्र अजयपाल निवासी घघोला थाना गे्रटर नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर (अभियुक्त पर जनपद गौतमबुद्धनगर से 50,000 हजार का ईनाम घोषित किया गया है)
2. रणदीप पुत्र महेन्द्र निवासी रिठौडी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर(अभियुक्त पर जनपद गौतमबुद्धनगर से      5 0 ,000  हजार का ईनाम घोषित किया गया है)
3. मनोज पुत्र फिरेसिंह निवासी नगला नैनसुख थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर(अभियुक्त पर जनपद गौतमबुद्धनगर से 50,000 हजार का ईनाम घोषित किया गया है)
4. राकेश पुत्र हरीशचन्द निवासी नई बस्ती थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर(अभियुक्त पर जनपद गौतमबुद्धनगर से 25,000 हजार का ईनाम घोषित किया गया है)
5. अमित पुत्र विजयपाल निवासी झुमनपुरा थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर                                           (गैगवार के चलते  इस  अभियुक्त की दिनांक 26.08.2013 को हत्या हो गयी है)


No comments:

Post a Comment