Wednesday, 4 December 2013

                            नशे की गोलियां खिलाकर बेहोश कर लूटने  वाले दबोचे 

हापुड़ - कल दिनांक 03.12.2013 को थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड पुलिस द्वारा गढ से पलवाडा जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध जा रहे दो व्यक्तियों 1-शिवलाल पुत्र श्री भगवत सिंह निवासी मानपुर थाना स्वार जनपद रामपुर 2-करतार पुत्र श्री रामस्वरूप निवासी मसवासी थाना स्वार जनपद रामपुर को रोककर चैक किया गया तो उनके कब्जे से 250-250 डायजापाम नशे की गोलियां व 30 हजार रूपये बरामद किये गये हैं।

उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तगणों के विरूद्व थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 482, 483/2013 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट के अभियोग पंजीकृत करायें गये है। पुछने पर अभियुक्त शिवलाल व बलवीर ने बताया कि दिनांक 02-12-2013 को आलू वाला धर्मशाला, बृजघाट में किराये पर कमरा लेकर ठहरे थे। हमारे साथ बलवीर पुत्र श्री भगवत सिंह भी था तथा उस कमरे में ही 02 पशु व्यापारी 1-शौकीन पुत्र श्री चेतराम 2-चेतराम पुत्र श्री डोरीलाल, जो खेरागढ जनपद आगरा के रहने वाले थे, भी ठहरे हुए थे। शौकीन व चेतराम भैंसा खरीदने के लिये अगले दिन गुलावठी पशु पैंठ में जाने वाले थे, उनके पास भैसा खरीदने के लिये काफी रूपये थे। इसकी जानकारी हम लोगों को बातो-बातों में हो गई थी। उस रात हम तीनों ने डायजापाम गोलियों को पीस कर चूर्ण बनाकर उसको  लडडू में मिलाकर दोनों पशु व्यापारियों को खिला दिया था, जब वह दोनों बेहाश हो गये तो हम उनके 38000/-रूपये निकालकर वहां से भाग गये थे। 
पशु व्यापारियों को नशीली गोलिया खिलाकर बेहोश कर रूपये चोरी करने के सम्बन्ध में धर्मशाला के मैनेजर ओमप्रकाश द्वारा थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 481/2013 धारा 328/379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। आज दिनांक 04-12-2013 को अभियुक्त बलवीर पुत्र श्री भगवत सिंह को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया जिसके  कब्जे से 8,000 हजार रूपये बरामद किये गये हैं। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1- शिवलाल पुत्र श्री भगवत सिंह निवासी मानपुर थाना स्वार जनपद रामपुर 
2- करतार पुत्र श्री रामस्वरूप निवासी मसवासी थाना स्वार जनपद रामपुर
3- बलवीर पुत्र श्री भगवत सिंह निवासी मानपुर थाना स्वार जनपद रामपुर
बरामद मालः-
1- 500 गोली डायजापाम
2- मु0अ0सं0 481/2013 धारा 328/379 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर से सम्बन्धित 38000/-रूपये।

No comments:

Post a Comment