चालक की हत्या कर ट्रक व अट्ठारह लाख की दाल लूटने वाला गैंग दबोचा
दिनांक 22-11-2013 को थाना बहादुरगढ, थाना हापुड नगर एवं क्राईम ब्रांच जनपद हापुड पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे-24 पर गांव चितोली थाना हापुड नगर के पास 04 अभियुक्तगणों 1-आदित्य पुत्र श्री मुनेश निवासी म0नं0 01 राजीव बिहार मण्डी चैक नई बस्ती कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर 2-सुधीर पुत्र श्री जयपाल सिंह निवासी काजीपुरा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद 3- योगेश उर्फ गुडडू पुत्र श्री जयभगवान निवासी बेगमाबाद कस्बा व थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद 4-सोनू पुत्र श्री राजकुमार शर्मा निवासी मण्डी चैक निकट संस्कृत महाविद्यालय कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया है तथा 02 अभियुक्त 1-मनोज पुत्र स्व0श्री बुद्वपाल सिंह निवासी रामगढ थाना ओरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर 2-नितिन पुत्र श्री भोपाल निवासी रिठानी मलीन बस्ती डबल स्टोरी थाना परतापुर जनपद मेरठ मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा दिनांक 6/7-11-2013 को थाना बहादुरगढ क्षेत्र से चालक की हत्या कर 200 कुन्तल दाल से भरे ट्रक लूटने की घटना को करना स्वीकार करते हुए घटना में लूटा गया दाल से भरा ट्रक नम्बर-एचआर-55एल-1389 को अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामद किया गया है।उक्त ट्रक लूट व हत्या के सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ पर मु0अ0सं0 201/2013 धारा 394/302/201 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। उपरेाक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 893/2013 धारा 147/148/149/307/420/467/468/471 भादवि एवं 25, 25/4 शस्त्र अधिनियम के अन्र्तगत अभियेाग पंजीकृत कराये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तगण आदित्य, योगेश व सुधीर ने पलवाडा से बहादुरगढ जाने वाले रास्ते पर दिनांक 6/7-11-2013 को चालक की हत्या कर दाल से भरे ट्रक लूट की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि हम तीनों की आपस में पहले से जान पहचान है तथा लूटे गये ट्रक के दूसरे ड्राईवर नितिन से भी हमारी जान पहचान है। हम तीनों ने ट्रक दूसरे ड्राईवर नितिन के साथ मिलकर दाल से भरे उक्त ट्रक को लूटने की योजना बनाई थी, येाजना के मुताबिक दिनांक 06/07-11-2013 की रात्रि में गांव पलवाडा से बहादुरगढ के बीच दाल से भरे ट्रक नम्बर-एचआर-55एल-1389 के चालक अनिल की हत्या कर लूट लिया था तथा उसकी लाश को बाग के किनारे फैंककर हम लोग ट्रक को लेकर अपने परिचित मनोज के गांव रामगढ थाना ओरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर आ गये थे, वहां पर हम लोगों ने सोनू निवासी गढमुक्तेश्वर को भी बुला लिया था। इन दोनों को ट्रक व माल लूटने के बारे में जानकारी देकर ट्रक व माल को बेचने की जिम्मेदारी देकर हम लोग वहां से चले गये थे। मनोज व सोनू ट्रक व माल को नही बेच पाये थे तो कल हम सभी ट्रक व माल को बेचने के लिये ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर गाजियाबाद जा रहे थे।
अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- आदित्य पुत्र श्री मुनेश निवासी म0नं0 01 राजीव बिहार मण्डी चैक नई बस्ती कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर।
2- सुधीर पुत्र श्री जयपाल सिंह निवासी काजीपुरा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
3- योगेश उर्फ गुडडू पुत्र श्री जयभगवान निवासी बेगमाबाद कस्बा व थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद।
4- सोनू पुत्र श्री राजकुमार शर्मा निवासी मण्डी चैक निकट संस्कृत महाविद्यालय कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर।
फरार अभियुक्त
1- मनोज पुत्र स्व0श्री बुद्वपाल सिंह निवासी रामगढ थाना ओरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर।
2- नितिन पुत्र श्री भोपाल निवासी रिठानी मलीन बस्ती डबल स्टोरी थाना परतापुर जनप मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
1- मु0अ0सं0 201/2013 धारा 394/302/201 भादवि थाना बहादुरगढ की लूट व हत्या से सम्बन्धित 200 कुन्तल दाल से भरा हुआ ट्रक।
बरामद असलाह का विवरणः
1- एक तंमचा-315 बोर देशी एवं एक कारतूस 315 बोर
2- दो चाकू नाजायज।
2- दो चाकू नाजायज।
No comments:
Post a Comment