Sunday, 24 November 2013

                                             चोरी की गाये व सोने-चांदी के जेवर बरामद 


हापुड़ - कल दिनांक 23.11.2013 को थानागढ जनपद हापुड पुलिस द्वारा ब्रजघाट से पलवाडा जाने वाले रोड पर स्थित प्राइमरी स्कूल में बैठकर चोरी की योजना बनाते हुए 04 अभियुक्तगणों 1- राहुल पुत्र मुन्ना निवासी ब्रजघाट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड 2- भीम पुत्र मुकुट निवासी सिकन्दरपुर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड 3- गजेन्द्र पुत्र कन्छिद यादव निवासी सिकन्दपुर थाना बहादुरगढजनपद हापुड 4- शिव कुमार पुत्र नेत्रपाल निवासी बांगडपुर थाना गढ जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 02 तमंचे, 05 कारतूस व 02 छूरी व 04 मोटरसाईकिल बरामद किये गये हैं। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढ पर मु0अ0सं0-466/13 धारा-401 भादवि तथा 25, 25/4 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृृत कराये गये हैं।   

अभियुक्तगणों द्वारा पूछने पर बताया गया कि उनके द्वारा जनपद में चोरी की कई घटनाऐं की गई हैं। अभियुक्तगणों द्वारा चोरी की घटनाओं को स्वीकार करते हुये बताया गया कि दिनांक 11/12.11.2013 को थाना गढ के कस्बा ब्रजघाट के एक मकान से सोने के जेवर चोरी किये थे व दिनांक 16.11.2013 को ब्रजघाट स्थित गणपति गौशाला से गाय-बैलों की चोरी की थी, दिनांक 01.09.2013 को थाना बहादुरगढ के पसवाडा गांव स्थित गणपति गौशाला के फार्म हाऊस से गाय-बैल व मोबाईल चोरी किये थे। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर अभियुक्त राहुल के घर से दिनांक 11/12.11.2013 को वेदपाल के घर से चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवर व पसवाडा स्थित फार्म हाऊस से चोरी किया गया मोबाईल बरामद किये गये हैं। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर ब्रजघाट के जंगल से दिनांक 16.11.2013 को गौशाला चोरी किये गये 08 गाय व एक बैल को भी बरामद किया गया है।    उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध मे थाना बहादुरगढ व गढ पर अभियोग पंजीकृत हैं। 
अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास व बरामद मोटरसाईकिलों के बारे में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1- राहुल पुत्र मुन्ना निवासी ब्रजघाट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- भीम पुत्र मुकुट निवासी सिकन्दरपुर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
3- गजेन्द्र पुत्र कन्छिद यादव निवासी सिकन्दपुर थाना बहादुरगढजनपद हापुड।

4- शिव कुमार पुत्र नेत्रपाल निवासी बांगडपुर थाना गढ जनपद हापुड।
बरामद मालः-
1- थाना गढ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-459/13 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित एक चांदी की  पाजेब, 06 सोने की बाली, 02 सोने के टोप्स।
2- थाना बहादुरगढ पर पंजीकृृत मु0अ0सं0-165/13 धारा-380 भादवि से सम्बन्धित एक मोबाईल फोन (नोकिया) ।
3- थाना गढ पर पंजीकृृत मु0अ0सं0- 465/13 धारा-457/380 भादवि से सम्बन्धित 08 गाय, 01 बैल।

4- एक अपाची मोटरसाईकिल नं0-डीएल-03एफ-ए एफ-5750
5- एक मोटरसाईकिल बजाज एक्ससीडी नं0- यूपी-14बी बी-2112

6- एक बिना नम्बर की डिस्कवर मोटरसाईकिल।
7- एक बिना नम्बर की बजाज प्लेटिना मोटरसाईकिल।

बरामद असलाहः-
1- एक तमंचा 12 बोर व 03 कारतूस 12 बोर।
2- एक तमंचा 31502 कारतूस।
3- 02 छूरी।

No comments:

Post a Comment