टैक्स्टाइल छपाई फैक्टी में हुई लूट व दोहरे हत्याकांड का खुलासा
हापुड- दिनांक 05/06-10-2013 की रात्री में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा बृजेश टैक्स्टाइल छपाई फैक्टी मोदीनगर रोड पिलुखवा में चौकीदार नंदकिशोर व रंगमास्टर सुधीर की हत्या कर गल्ले में रखे रूपये लूटने की घटना की गई थी, इस दोहरे हत्याकाड व लूट के सम्बन्ध में थाना पिलुखवा पर फैक्ट्री मालिक श्री बृजेश द्वारा मुअ0सं0 401/2013 धारा 394/302 भादवि का अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था । उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए कल दिनांक 28-11-2013 कों थाना पिलखुआ जनपद हापुड पुलिस द्वारा मेरठ से हरिद्वार जाने वाले रास्ते पर शौभापुर चैपला के पास प्राप्त सूचना के आधार पर 03 संदिग्ध व्यक्तियों 1-सलमान पुत्र श्री इमामुददीन निवासी जैनपुर थाना जानी जनपद मेरठ 2- गौरव पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह निवासी रामपुर थाना सरूरपुर जनपद मेरठ हाल निवासी शोभापुर चौपला मयूर बिहार थाना ककंरखेडा जनपद मेरठ 3-सलमान पुत्र श्री महमूद निवासी शोभापुर थाना ककंरखेडा जनपद मेरठ। हाल निवासी खडोली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से15,780/-रूपये व मृतक चौकीदार नंदकिशोर से लूटा गया मोबाईल फोन बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्तगण सलमान, गौरव, सलमान ने दिनांक 05/6-10-2013 की रात्रि में पिलखुआ में बृजेश लाला की फैक्ट्री में हुई हत्या व लूट की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि हम तीनों की आपस में पहले से जान पहचान है। पूछने पर सलमान पुत्र श्री इमामुददीन निवासी जैनपुर ने बताया है कि माह सितम्बर में मेरे पिता जी मुझे व मेरे भाई नूरू को लेकर पिलखुआ में रिश्तेदार शौकीन के घर आ गये थे। शौकीन ने मुझे व मेरे भाई को बृजेश लाला की फैक्ट्री में थान धोने का काम दिलाया था। मैने करीब 15 दिन फैक्ट्री में काम किया था। इसी बीच मेरे दोस्त सलमान पुत्र महमूद व गौरव पुत्र सुरेन्द्र दो-तीन बार मेरठ से मुझसे मिलने आये थे। फैक्ट्री में लाला बृजेश व उनका मुनीम रोजाना लाखों रूपयों का लेन-देन करते थे और इन रूपयों, को मुनीम के कमरे के गल्लें में रख देते थे, इन रूपयों को लूटने के लिए मैने उक्त टैक्स्टाईल फैक्टी की नौकरी छोड दी और वापस अपने घर मेरठ आ गया था, वहां पर हम तीनों ने मिलकर फैक्ट्री में लूट करने की योजना बनायी थी। योजना के मुताबिक दिनांक 05-10-2013 को रात्रि में पिलखुआ आ गये थे। सुबह करीब 03-00 बजे फैक्ट्री पहुॅचकर फैक्ट्री का गेट चौकीदार से खुलवा लिया था, चौकीदार मुझे पहले से ही जानता था और चौकीदार ने मेरी बात बृजेश लाला से भी करायी थी। हम तीनो नेे थान धोने का बहाना कर लोहे की राड/ईटों व तंमचे की बट से पीट-पीटकर चैकीदार व रंगमास्टर की,हमें पहचाने जाने के डर से हत्या कर दी थी। इसके बाद हमने मुनीम के कमरे का ताला तोडकर गल्ले में रखें 32, 500/- रूपये व चौकीदार का इन्टैक्स कम्पनी का मोबाईल लूट लिये थे और लोहे की राड व टूटा हुआ तंमचा अतरौली गांव के जंगल में छिपा दिया था तथा लूटे गये रूपये आपस में बॉट लिये थे। इसके बाद हम लोग वापस मेरठ भाग गये थे।
थाना पिलखुआ पुलिस द्वारा अभिुयक्तगणों की निशादेही पर हत्या की घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड व टूटा हुआ तंमचा 12 बोर अतरौली गांव से बरामद किया गया है। अभियुक्तगणों को धारा 394/302/411 भादवि के अन्र्तगत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- सलमान पुत्र श्री इमामुददीन निवासी जैनपुर थाना जानी जनपद मेरठ।
2- गौरव पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह निवासी रामपुर थाना सरूरपुर जनपद मेरठ हाल निवासी शोभापुर चैपला मयूर बिहार थाना ककंरखेडा जनपद मेरठ।
3- सलमान पुत्र श्री महमूद निवासी शोभापुर थाना ककंरखेडा जनपद मेरठ। हाल निवासी खडोली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
1- मु0अ0सं0 401/2013 धारा 394/302 भादवि थाना पिलखुआ की घटना में हत्या कर लूटा गया एक इन्टैक्स कम्पनी का मोबाईल।
2- अभियुक्तों से बरामद तीन मोबाईल फोन।
3- मु0अ0सं0 401/2013 धारा 394/302 भादवि थाना पिलखुआ की घटना में हत्या कर लूटे गये कैश में से 15,780/-रूपये।
बरामद असलाह का विवरणः
1-एक टूटा तंमचा 12 बोर देशी
2-एक रॉड लोहे की।
No comments:
Post a Comment