Wednesday, 27 November 2013

हरियाणा से तस्करी कर लायी  अग्रेजी शराब बरामद 



हापुड : आज दिनांक 27.11.2013 को थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा गस्त के दौरान मोदीनगर से हापुड जाने वाले रास्ते पर केशव नगर चैकी के सामने एक संदिग्ध आयशर कैन्टर नं0-एचआर-38जी-5129 को रोक कर सर्तकता के साथ चैक किया गया, तो उसमें हरियाणा से तस्करी कर लायी जा रही 149 पेटी अग्रेजी शराब पायी गई। शराब के साथ एक व्यक्ति ओमी पुत्र रामदयाल नि0 जौरा थाना जौरा जनपद मुरैना, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा। अभियुक्त द्वारा पूछने पर भागने वाले व्यक्ति का नाम सतेन्द्र नि0 फरीदाबाद बताया गया और पूछने पर बताया कि हम दोनों आयशर कैन्टर पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर शराब को मुरादाबाद में बेचने के लिये ला रहे थे। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर हापुड पर मु0अ0सं0 912/13 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 420/467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। बरामद आयशर कैन्टर के बारे में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त गणः-
1- ओमी पुत्र रामदयाल नि0 जौरा थाना जौरा जनपद मुरैना, मध्यप्रदेश।
फरार अभियुक्त का नामः-
1- सतेन्द्र नि0 फरीदाबाद।
बरामदा मालः-
 1- 149 पेटी इम्पेक्ट (7152 बोतल)
 2- आयशर कैन्टर नं0-एचआर-38जी-5129

No comments:

Post a Comment