थाना बाबूगढ पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर पंजाब से चोरी किया गया एक कैन्टर, फर्जी कागजात, नाजायज चाकू व तमंचा मय कारतूस बरामदः-
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के आदेश व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री रविन्द्र राठी के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री चन्द्रवीर सिंह मय फोर्स के मुदाफरा चैकी के सामने वाहन व संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग में मामूर थे तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एक आयशर कैन्टर को बेचने की फिराक मेें किठौर से गाजियाबाद जा रहे हैं जिन्होने आयशर कैन्टर के इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर को बदल कर गलत तरीके से नम्बर गुदवा रखे है हम लोग सभी सघनता से चैकिंग करने लगे तभी एक कैन्टर दिखाई दिया जिसे टार्च की रोशनी दिखाकर रोका गया जिस पर यूपी 75 एम 4300 की नम्बर प्लेट लगी है जिसमें तीन व्यक्ति 1-मुजाहिद 2-जुल्फकार 3-मतलूब बैठे मिले तीनों से पूछताछ करने पर बताया कि यह कैन्टर हमने 05 साल पहले पंजाब से चुराया था तथा आपसी सहमति से कैन्टर के कागजात जुल्फकार के नाम बनवा लिये थे ये लोग आपस में जीजा साले है। जिनकी जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त मुजाहिद से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व अभियुक्त मतलूब एक चाकू नाजायज बरामद हुआ।
नोटः-सही नम्बर की जांच व वाहन के पंजीकृत स्वामी का पता करने के लिये फोरेन्सिक टीम को रिपोर्ट पे्रषित की जा चुकी है। आगे की जांच में आरटीओ मेरठ से जानकारी की जायेगी कि एनओसी व रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है तथा इनके साथ कौन-कौन अभियुक्त थे इस सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-मुजाहिद पुत्र मौहम्मद अली निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ।
2-जुल्फकार पुत्र इन्तजार निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ।
3-मतलूब पुत्र औसफ निवासी ग्राम सैना थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक आयशर कैन्टर नम्बर यूपी 75 एम 4300 पंजाब से चोरी।
2-एक तमंचा मय कारतूस।
3-एक नाजायज चाकू।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
मुजाहिद पुत्र मौहम्मद अली निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 326/18 धारा 420/467/468/471/414 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 327/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 435/08 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 25/12 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/467/468/471 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
5-मु0अ0सं0 177/13 धारा 452/307/504/506 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
6-मु0अ0सं0 415/13 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना किठौर जनपद मेरठ।
7-मु0अ0स0ं 324/15 धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
8-मु0अ0सं0 338/15 धारा 110 सीआरपीसी थाना किठौर जनपद मेरठ।
9-मु0अ0सं0 104/16 धारा 5/25 आम्र्स एक्ट थाना किठौर जनपद मेरठ।
10-मु0अ0सं0 105/16 धारा 379 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
11-वर्ष 2008 में थाना पिलखुवा से वाहन चोरी।
12-वर्ष 2010 में रूडकी से वाहन चोरी।
13-वर्ष 2005 मंे जनपद मेरठ थाना ब्रहमपुरी धारा 307 भादवि व 4/25 आम्र्स एक्ट।
14-वर्ष 2012 मंे थाना खुर्जा जनपद बु0शहर से चोरी की कार बरामद।
15-दिल्ली कडकडडूमा से धारा 379/411 भादवि कार चोरी ।
16-वर्ष 2013 में जनपद अलीगढ से धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत।
17-वर्ष 2008 में थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद से गाडी चोरी।
जुल्फकार पुत्र इन्तजार निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 326/18 धारा 420/467/468/471/414 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
मतलूब पुत्र औसफ निवासी ग्राम सैना थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 326/18 धारा 420/467/468/471/414 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 328/18 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।