Friday, 27 July 2018

थाना बाबूगढ पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर पंजाब से चोरी किया गया एक कैन्टर, फर्जी कागजात, नाजायज चाकू व तमंचा मय कारतूस बरामदः-


संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के आदेश व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री रविन्द्र राठी के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री चन्द्रवीर सिंह मय फोर्स के मुदाफरा चैकी के सामने वाहन व संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग में मामूर थे तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एक आयशर कैन्टर को बेचने की फिराक मेें किठौर से गाजियाबाद जा रहे हैं जिन्होने आयशर कैन्टर के इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर को बदल कर गलत तरीके से नम्बर गुदवा रखे है हम लोग सभी सघनता से चैकिंग करने लगे तभी एक कैन्टर दिखाई दिया  जिसे टार्च की रोशनी दिखाकर रोका गया जिस पर यूपी 75 एम 4300 की नम्बर प्लेट लगी है जिसमें तीन व्यक्ति 1-मुजाहिद 2-जुल्फकार 3-मतलूब बैठे मिले तीनों से पूछताछ करने पर बताया कि यह कैन्टर हमने 05 साल पहले पंजाब से चुराया था तथा आपसी सहमति से कैन्टर के कागजात जुल्फकार के नाम बनवा लिये थे ये लोग आपस में जीजा साले है। जिनकी जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त मुजाहिद से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व अभियुक्त मतलूब एक चाकू नाजायज बरामद हुआ।
नोटः-सही नम्बर की जांच व वाहन के पंजीकृत स्वामी का पता करने के लिये फोरेन्सिक टीम को रिपोर्ट पे्रषित की जा चुकी है। आगे की जांच में आरटीओ मेरठ से जानकारी की जायेगी कि एनओसी व रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है तथा इनके साथ कौन-कौन अभियुक्त थे इस सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-मुजाहिद पुत्र मौहम्मद अली निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ।
2-जुल्फकार पुत्र इन्तजार निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ।
3-मतलूब पुत्र औसफ निवासी ग्राम सैना थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक आयशर कैन्टर नम्बर यूपी 75 एम 4300 पंजाब से चोरी।
2-एक तमंचा मय कारतूस।
3-एक नाजायज चाकू।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
मुजाहिद पुत्र मौहम्मद अली निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 326/18 धारा 420/467/468/471/414 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 327/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 435/08 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 25/12 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/467/468/471 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
5-मु0अ0सं0 177/13 धारा 452/307/504/506 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
6-मु0अ0सं0 415/13 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना किठौर जनपद मेरठ।
7-मु0अ0स0ं 324/15 धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
8-मु0अ0सं0 338/15 धारा 110 सीआरपीसी थाना किठौर जनपद मेरठ।
9-मु0अ0सं0 104/16 धारा 5/25 आम्र्स एक्ट थाना किठौर जनपद मेरठ।
10-मु0अ0सं0 105/16 धारा 379 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
11-वर्ष 2008 में थाना पिलखुवा से वाहन चोरी।
12-वर्ष 2010 में रूडकी से वाहन चोरी।
13-वर्ष 2005 मंे जनपद मेरठ थाना ब्रहमपुरी धारा 307 भादवि व 4/25 आम्र्स एक्ट।
14-वर्ष 2012 मंे थाना खुर्जा जनपद बु0शहर से चोरी की कार बरामद।
15-दिल्ली कडकडडूमा से धारा 379/411 भादवि कार चोरी ।
16-वर्ष 2013 में जनपद अलीगढ से धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत।
17-वर्ष 2008 में थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद से गाडी चोरी।

जुल्फकार पुत्र इन्तजार निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 326/18 धारा 420/467/468/471/414 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
मतलूब पुत्र औसफ निवासी ग्राम सैना थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 326/18 धारा 420/467/468/471/414 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 328/18 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।

Thursday, 26 July 2018

’’थाना हापुड़ नगर पुलिस ने अवैध पिस्टलों के बडे सौदागर को 03 अवैध पिस्टल ़32 बोर व 06 मैगजीन सहित किया गिरफ्तार’’ः-


संक्षिप्त विवरणः- 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अपराध विरोधी अभियान में दिनांकः 25-07-2018 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक हापुड नगर के निर्देशन में उ0नि0 श्री राहुल चैधरी, प्रभारी सर्विलांस मय सर्विलांस टीम व उ0नि0 श्री रविरतन सिंह, प्रभारी स्वाॅट मय स्वाॅट टीम तथा उ0नि0 श्री श्रवण गौतम चैकी प्रभारी जदीद, के साथ चैकी जदीद पर अपराध एवं अपराध नियन्त्रण के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर रहे थे कि तभी मुखबिर द्वारा आकर सूचना दी कि गली नम्बर 07, मजीदपुरा में लड्डू नामक चाय वाले की दुकान के सामने एक व्यक्ति सफेद कुर्ता पायजामा पहने खडा है, वह शातिर किस्म का पिस्टलों का तश्कर है व इसके पास अब भी अवैध पिस्टल मौजूद हैं, जिन्हें किसी को बेचने की फिराक में है। अगर जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है। 
उक्त सूचना पर चैकी जदीद से पुलिस टीम के साथ मय मुखबिर के गली नम्बर 07, मजीदपुरा में पहुंचे, मुखबिर द्वारा इशारा करके चला गया, तभी पुलिस टीम द्वारा एकदम घेर-घोंटकर पकड लिया। पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो इसने अपना नाम खिलाफत पुत्र रहमत अली निवासी मजीदपुरा गली नम्बर 06, थाना हापुड नगर जनपद हापुड बताया, जिसके कब्जे से 03 अद्द अवैध पिस्टल देशी 32 बोर व 06 अद्द मैगजीन बरामद हुईं। 
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदा अवैध पिस्टल व मैगजीन के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं पिस्टलों की तश्करी तीन-चार साल से करता हॅंू। यह पिस्टल में गैंदवान, मध्यप्रदेश से कम पैसों में लाकर हापुड व उसके आस-पास के क्षेत्रों में अच्छे दामों में बेचता हंॅू। अभियुक्त खिलाफत उपरोक्त शातिर किस्म का पिस्टल तश्कर है, जिसके विरूद्ध करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। 
कृत कार्यवाही का विवरणः-

उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 709/18  धारा 25/3 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1- खिलाफत पुत्र रहमत अली निवासी मजीदपुरा गली नम्बर 06, थाना हापुड नगर जनपद हापुड।

बरामदगी का विवरणः-
1-तीन (03) अद्द देशी पिस्टल ़32 बोर नाजायज।
2-छः (06) अद्द मैगजीन।

अभियुक्त खिलाफत उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 709/18 धारा 25/3 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 196/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 279/96 धारा 435,506 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
4- मु0अ0सं0 18/03 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
5- मु0अ0सं0 19/03 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना किठौर जनपद मेरठ।
6- मु0अ0सं0 34/03 धारा 110जी दं0प्र0सं0 थाना किठौर जनपद मेरठ।
7- मु0अ0सं0 50/03 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना किठौर जनपद मेरठ।
8- मु0अ0सं0 210/03 धारा 13जी एक्ट. थाना किठौर जनपद मेरठ।
9- मु0अ0सं0 157/07 धारा 110जी दं0प्र0सं0 थाना किठौर जनपद मेरठ।
10- मु0अ0सं0 383/10 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना किठौर जनपद मेरठ।
11- मु0अ0सं0 163/12 धारा 110जी दं0प्र0सं0 थाना किठौर जनपद मेरठ।

’’मोबाईल फोन लूटकर भाग रहे लुटेरे को पी0आर0वी0 3968 बाईक पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा पीछा कर किया गिरफ्तार, कब्जे से लूटा हुआ मोबाईल फोन व चोरी की मोटर साईकिल बरामद’’ः-


संक्षिप्त विवरणः-

आज दिनांकः 26-07-2018 को थाना हापुड नगर क्षेत्रान्तर्गत फ्रीगंज रोड पर राह चलते व्यक्ति से मोबाईल फोन लूटकर भाग रहे बाइक सवार बदमाश का पुलिस की पी0आर0वी0 3968 बाईक पर सवार आरक्षी विकास कुमार व होमगार्ड विनोद तौमर ने पीछा कर अभियुक्त नदीम पुत्र शौकत अली निवासी मौहल्ला फजरूल्ला कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया। इसका एक अन्य साथी मौका पाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साईकिल बरामद।
पूछताछ का विवरणः-

गिरफ्तार अभियुक्त नदीम उपरोक्त से विस्तृत पूछताछ की गयी तो बताया कि घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल थाना बाबूगढ़ क्षेत्र से चोरी की है। अभियुक्त नदीम उपरोक्त द्वारा यह भी बताया गया कि हम लूट की घटना में चोरी की हुई मोटर साईकिल ही प्रयोग करते हैं। 
कृत कार्यवाही का विवरणः-

उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 711/18 धारा 393/379/411 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- नदीम पुत्र शौकत अली निवासी मौहल्ला फजरूल्ला कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।

बरामदगी का विवरणः-
1- घटना में प्रयुक्त एवं थाना बाबूगढ़ क्षेत्र से चोरी की एक मोटर साईकिल।
2- लूटा गया मोबाईल फोन बरामद।
ईनाम का विवरणः-
श्री संकल्प शर्मा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपरोक्त अभियुक्त की गई गिरफ्तारी के लिये पीआरवी बाईक पर तैनात कर्मचारियों को 1000/ रूपये का ईनाम दिया गया है।

Wednesday, 25 July 2018

                                              प्रैस नोट थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ पुलिस                                                                                                                                                                      दिनांकः-जुलाई 25, 2018

’’थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मार्गदर्शक कम्पनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट का किया खुलासा, 03 शातिर लुटेरे लूटे हुए 36000/- रूपये, मोटर साईकिल, रिवाल्वर व तमंचा मय कारतूस सहित गिरफ्तार’’ः-

Image may contain: 7 people, people standing
 संक्षिप्त विवरणः- 
दिनांकः 19-07-2018 को मुकद्दमा वादी श्री दिलीप तिवारी पुत्र श्री बिरेन्द्र सिंह निवासी 4/53 सैक्टर-13, राजाजी पुरम, लखनऊ (मार्गदर्शक फाइनेन्स सर्विस लिमिटेड, गढ़मुक्तेश्वर) ने थाना हाजा आकर लिखित तहरीर दी कि दिनांकः 19-07-2018 को समय करीब 15ः30 बजे मार्गदर्शक फाइनेन्स सर्विस लिमिटेड के 124705/- रूपये (एक लाख चैबीस हजार सात सौ पांच रूपये) बैंक में जमा करने के लिये जे जाते समय दो बाईकों पर सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा रूपये लूट लिये हैं, जिसके सम्बन्ध में थानाहाजा पर वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 265/18 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्गत निर्देशों का पालन करते हुए श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक, गढ़मुक्तेश्वर महोदय के निर्देशन में थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस टीम द्वरा उक्त मुकद्दमें के खुलासे व उक्त रूपयों को बरामद करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में आज दिनांकः 25-07-2018 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिन्होंने करीब 06 दिवस पहले लूट की थी, वो आज फिर किसी घटना को अन्जाम देने के लिये दो मोटर साईकिलों पर सवार होकर स्याना चैपला की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर स्याना चैपला पर सघन चैकिंग करायी गयी तो दा मोटर साईकिल आती दिखाई दीं। एक मोटर साईकिल पर तीन व्यक्ति व दूसरी मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति सवार थे, पास आने पर रोका गया तो सकपकाकर भागने लगे, जिनकों आवश्यक बल प्रयोग कर हिरासत पुलिस में लिया गया।
 पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ की गयी, जिनके कब्जे से 01 रिवाल्वर ़32 बोर, 01 तमंचा मय 02 कारतूस जिन्दा ़315 बोर व लूटे हुए 36000/-रूपये तथा लूट में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्पलैण्डर नम्बर यूपी 16एयू 6603 तथा पीछे मोटर साईकिलसे चल रहा एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गया तािा मोटर साईकिल उक्त को कब्जा पुलिस में लिया गया ।
 कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 381/18 से 382/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-मनोज यादव पुत्र छिद्दा सिंह निवासी कृष्णाश्रम रोड ब्रजघाट, थाना गढमुक्तेश्वर, हापुड।
2-मनोज शर्मा पुत्र रामौतार शर्मा निवासी ब्रहम दरवाजा थाना बी0बी0नगर, बुलन्दशहर।
3-लौकेश पुत्र मूलचन्द निवासी भैना थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड।
 फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-जीतू पुत्र मलखान निवासी बलवापुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
 बरामदगी का विवरणः-
1-मु0अ0सं0 265/18 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटे हुए 36000/-रूपये।
2-एक अद्द मोटर साईकिल स्पलैण्डर नम्बर यूपी 16एयू 6603।
3-एक अद्द रिवाल्वर ़32 बोर नाजायज।
4-एक अद्द तमंचा मय 02 कारतूस जिन्दा ़315 बोर नाजायज।

Tuesday, 24 July 2018

प्रैस नोट जनपद हापुड़ पुलिस  दिनांकः-जुलाई 24, 2018
’’थाना हापुड़ देहात पुलिस ने हत्या के अभियोग का खुलासा कर दो अभियुक्तों को मय आलाकत्ल के किया गिरफ्तार’’ः-

Image may contain: 3 people, people standing

 संक्षिप्त विवरणः- 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के नेतृत्व में गम्भीर अपराधों से सम्बन्धित घटनाओं के खुलासे हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांकः 18-07-2018 को हापुड मेरठ रोड पर दीप उत्सव मैरिज होम के पास सडक के किनारे अज्ञात व्यक्ति का गोली लगा शव मिला था, जिसकी पहचान करन उर्फ बिट्टू पुत्र ब्रहमपाल निवासी गली नम्बर 10, मौहल्ला लज्जापुरी थाना हापुड नगर जनपद हापुड के रूप में हुई थी। इस सम्बन्ध में उसके भाई द्वारा थाना हाजा पर मु0अ0सं0 277/18 धारा 302,201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। दिनांकः 24-07-2018 को अभियुक्तगण 1. अजीत पुत्र किशनपाल निवासी गली नम्बर 05, मौहल्ला लज्जापुरी थाना हापुड नगर जनपद हापुड, 2. इदरीश पुत्र शब्बीर निवासी गली नम्बर 11, जाकिर काॅलोनी चमडा पैठ थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ को हापुड किठौर रोड बजरी प्लांट से गिरफ्तार किया गया।
 पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तगणों से विस्तृत पूछताछ की गयी तो दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक करन उपरोक्त की हत्या गोली मारकर हमने की है। अभियुक्त अजीत उपरोक्त मृतक करन का दोस्त था, उसके घर खूब आना-जाना था तथा दोनों मेरठ में ई-रिक्शा मिस्त्री का काम साथ-साथ करते थे करन के घर आने-जाने के दौरान अजीत की नजर उसकी पत्नी पर पड गई थी तथा उसको मन ही मन चाहने लगा और उस पर गलत नीयत रखने लगा था लेकिन करन के मौजूद रहने के कारण अपनी इच्छा पूरी नहीं कर पा रहा था। करन अजीत की नजरों में खटकने लगा था तथा उसे रास्ते से हटाने का इरादा बना लिया। अजीत ने ये सारी बात अपने दोस्त इदरीश का बतायी तथा उसके साथ मिलकर करन की हत्या करने की योजना बना ली। योजना के तहत ही अतीत व इदरीश उपरोक्त ने दिनांकः 17/18-07-2018 की रात्रि में करन को मोटर साईकिल पर बैठाकर मेरठ से हापुड के लिये चल दिये। मोटर साईकिल अजीत चला रहा था, बीच में करन को बिठाया तथा पीछे इदरीश बैठा हुआ था। असौडा पैंठ के पास रात्रि करीब 12ः30 बजे योजना के तहत इदरीश ने करन को गोली मार दी तथा उसकी लाश को दीप उत्सव मैरिज होम के सामने रोड के किनारे डालकर भाग गये। वापस मेरठ जाते समय इदरीश ने जिस तमंचे से करन को गोली मारी थी, उसको शहनाई मण्डप के पास झाडियों में फेंक दिया था, जिसको अभियुक्त इदरीश की निशादेही पर बरामद करने के बाद घटना का सफल अनावरण किया गया।
 कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0 292/18 धारा 25/27 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-अजीत पुत्र किशनपाल निवासी गली नं0-05,मौहल्ला लज्जापुरी थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2-इदरीश पुत्र शब्बीर निवासी गली नं0-11,जाकिर काॅलोनी चमडा पैठ थाना लिसाडी गेट, मेरठ।
 बरामदगी का विवरणः-
1-मु0अ0सं0 277/18 धारा 302,201 भादवि से सम्बन्धित एक आलाकत्ल नाजायज तमंचा ़315 बोर मय 01 खोका कारतूस।
2-अपराध में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्पलैण्डर नम्बर डीएल 5एसबीक्यू 0207।
 गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
1. अभियुक्त अजीत पुत्र किशनपाल उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 277/18 धारा 302,201,34 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2. अभियुक्त इदरीश पुत्र शब्बीर उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 277/18 धारा 302,201,34 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 292/18 धारा 25/27 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- निरीक्षक श्री दीक्षित कुमार त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2- उ0नि0 श्री राजीव सिंह थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3- उ0नि0 श्री नफीस अहमद थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4- कां0 324 प्रवीन कुमार थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
5- कां0 740 सुनील कुमार थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
6- कां0 चालक हितेश कुमार चैहान थाना हापुड देहात जनपद हापुड।

Monday, 9 July 2018

प्रैस नोट हापुड़ पुलिस दिनांकः-जुलाई 09, 2018
थाना धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान 03 षातिर बाईक चोरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 06 बाईक, एक तमंचा मय कारतूस, व नाजायज चाकू बरामद

संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चलाये जा रहे वाछिंत व अपराधियों की गिरफ्तारी व चैकिंग अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक धौलाना मय हमराह फोर्स के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को रवाना किया। दौरान चैकिंग शेखपुर खिचरा तिराहे के पास हसनपुर रोड से समय 22.05 बजे 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एंव एक अभियुक्त भागने में सफल रहा। जिनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 06 बाईक, एक तमंचा मय कारतूस व एक नाजायज चाकू बरामद।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना धौलाना पर मु0अ0सं0 425/18 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट बनाम रिहान, मु0अ0सं0 426/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट बनाम आमिर तथा मु0अ0सं0 427/18 धारा 420/411/414/482 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-रिहान पुत्र सलीम निवासी ग्राम निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
2-आमिर पुत्र हसमत निवासी ग्राम निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद। 
3-रिजवान पुत्र फरमान निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़ ।
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-पप्पू पुत्र रामपाल निवासी ग्राम ककराना थाना धौलाना जनपद हापुड़।
बरामदगी का विवरणः-
1-मो0सा0 हीरो पैशन प्रो रंग काला रजिस्ट्रेशन न0 उ0प्र0 14 सीऐ 1502 अंकित हैं। जिसका चेचिस न0 MBLHA10AXDGM00894 व इजन न0 HA10 ENDGM06925 अंकित है। असली न0 UP 14CC 8170। (सम्बन्धित मु0अ0सं0 113/18 धारा 379 भादवि थाना कवि नगर गाजियाबाद )
2. मो0सा0 हीरो हान्डा प्लस स्पलेन्डर रंग नीला काला जिस पर पीछे की तरफ UP 15 AU 1372 की नम्बर प्लैट लगी हैं तथा चेचिस न0 MBLHA10ADA9K02811 तथा इंजन न0 HA10EHA9K02790 अंकित हैं।( सम्बन्धित मु0अ0सं0 307/12 धारा 379 भादवि थाना खजूरी खास, दिल्ली ) 
3. हीरो होन्डा स्पलेन्डर प्रो रंग काला टकी पर नीली सफेद पट्टी जिस पर कोई रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही हैं चेचिस न0 डठस् MBLAHA10ABBHB02781 इजन न HA10EGBHB03462
4. डिस्कवर बजाज रंग काला बैगनी रजिस्ट्रेशन न0 DL 5SW 1021 चेचिस नं0 MD2DSDSZZMGG42964 इंजन नं0 DSGBNG22899
5. बजाज डिस्कवर रंग लाल रजिस्ट्रेशन न0 UP 14 AA 1498 अंकित हैं । चेचिस न0 DSVBME59305 इंजन न0 DSGBME59847 हैं।
6. हीरो हान्डा पेशन प्रो रंग काला रजिस्ट्रेशन न0 UP 14 BK 3137 चेचिस न0 MBLHA10EUBGC11671 इंजन न0इजन न0 HA10ECDGC13545 हैं ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः- 
1-उ0नि0 श्री लोकेश कुमार थाना धौलाना जनपद हापुड़।
2-उ0नि0श्री हरेन्द्र कुमार राणा।
3-एचसीपी सोहनवीर सिंह ।
4-एचसी नरेशपाल सिह ।
5-आरक्षी महावीर सिंह।

Thursday, 5 July 2018

थाना हापुड देहात पुलिस ने दिनांक 25.06.2018 को थानाक्षेत्रान्तर्गत मिले अज्ञात शव का सफल अनावरण कर मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार। अवैध सम्बन्धों के चलते पत्नी व उसके प्रेमी ने की हत्या:-

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 25.06.2018 को थाना हापुड देहात क्षेत्र में ततारपुर के पास झाडियों में एक अज्ञात शव पुरूष मिला। जिसकी शिनाख्त हेतु भरकस प्रयास किये गये। दिनांक 03.07.2018 को श्री पवनवीर पुत्र स्व0 रामकिशन निवासी गेसूपुर थाना किठौर जनपद हापुड ने उपस्थिति थाना आकर बताया कि दिनांक 24.06.2018 को मेरा भाई सुशील जो खरखोंदा के लिये निकला था किन्तु वह न तो ड्यूटी पर पहॅुचा न ही घर वापस आया जिसके दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में उसका नाम गुदा था। पवनवीर द्वारा मृतक के फोटो कपडे व पम्पलेट आदि देखकर मृतक की शिनाख्त अपने भाई सुशील कुमार पुत्र स्व0 रामकिशन के रूप में की गई तथा उसने बताया कि उसकी भाभी के अवैध सम्बन्ध उसी के पडोसी राजू के साथ थे।मेरी भाभी ने राजू के साथ मिलकर मेरे भाई की हत्या कर दी है। इसके सम्बन्ध में मृतक के भाई पवनवीर उपरोक्त ने लिखित तहरीर दी जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 258/18 धारा 302/201/120बी भादवि बनाम राजू पुत्र लल्लू निवासी कुचेसर चैपला थाना बाबूगढ व उसकी पत्नी के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एंव क्षेत्राधिकारी महोदय के नेतृत्व में थाना हापुड देहात पुलिस द्वारा तत्परता दिखातेे हुए मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर उपैडा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1-राजू पुत्र लल्लू निवासी कुचेसर चैपला थाना बाबूगढ जनपद हापुड। मूल निवासी मौहल्ला रायशक्ति थाना कोतवाली सम्भल जनपद सम्भल।
2-लक्की पत्नी स्व0 सुशील निवासी गेसूपुर थाना किठौर जनपद मेरठ। हाल पता- कुचेसर चैपला थाना बाबूगढ जनपद हापुड।

Sunday, 1 July 2018

’’थाना गढ़मुक्तेश्वर/स्वाॅट टीम ने लूटे हुए ट्रैक्टर, एक कार एवं तमंचा मय कारतूस सहित 05 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार’’ः-

Image may contain: 9 people, people standing
Image may contain: 15 people, people standing and outdoor
Image may contain: outdoor

संक्षिप्त विवरणः- 
दिनांक 26-05-2018 को मुकद्दमा वादी श्री वीरपाल सिंह पुत्र श्री जण्डैल सिंह निवासी ग्राम नुन्हाई थाना शाही जनपद बरेली, जो गाजियाबाद डिपो से एक ट्रैक्टर आयशर 380 को पीलीभीत के लिये जा रहे थे, कि बाबूगढ के पास दिनांक 26-05-2018 को समय करीब 05ः00 बजे सुबह वादी का कार सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रैक्टर के आगे लगाकर वादी के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर को लूट लिया था एवं वादी को ग्राम मुकीमपुर स्कूल के पास गढमुक्तेश्वर में छोड गये थे। वादी की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 231/18 पंजीकृत हुआ था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड द्वारा उक्त अभियोग के खुलासे के लिये एक टीम गठित की जिसमें जनपद हापुड स्वाॅट की टीम भी इस पर लगातार काम किया गया तथा उसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड महोदय के निर्गत निर्देशों का पालन करते हुए श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक गढमुक्तेश्वर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस व स्वाॅट टीम, हापुड द्वारा उक्त अभियोग के खुलासे व उक्त ट्रैक्टर को बरामद करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में दिनांक 30-06-2018 को पलवाडा चैक पोस्ट ब्रजघाट पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी, तभी सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर जो करीब एक माह पूर्व लूटा गया था, उस पर 05 व्यक्ति सवार होकर अमरोहा की तरफ से आ रहे हैं, की सूचना पर ट्रैक्टर आयशर 380 आता दिखाई दिया, जिसे रोका गया तथा मौके से पांचों व्यक्तियों को हिरासत पुलिस में लेकर पूछताछ की गयी, जिनके कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस ़315 बोर एवं व अद्द टैªक्टर आयशर 380 बरामद हुआ एवं ट्रैक्टर के पीछे चल रही कार सैन्ट्रो नम्बर डीएल 2सीएडी 4213 में सवार मौके का फायदा उठाकर मौके से भाग गये तथा कार सैन्ट्रो उक्त को कब्जा पुलिस में लिया गया तथा थानाहाजा पर अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 312/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1- हुसैन पुत्र नूर मौहम्मद निवासी मौहम्मदपुर थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर। 
2- नौशाद पुत्र बाबू खां निवासी मण्डोला थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद।
3- बृजपाल पुत्र भेगराज उर्फ भेग्गी निवासी काठा थाना खेकडा जनपद बागपत।
4- गौरव पुत्र संजय निवासी बरवाला थाना रमाला जनपद बागपत। 
5- संजीव उर्फ बच्ची पुत्र ओमप्रकाश निवासी राजपुर खामपुर थाना बडौत जनपद बागपत।
फरार अभियुक्तों के नाम व पताः-
1- शमीम पुत्र मौहब्बत अली निवासी ग्राम धनौरा थाना धनौरा जनपद अमरोहा।
2- फरमान पुत्र अनवर निवासी चैकपायती गोशपुरमिलक थाना डिडौली जनपद अमरोहा।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक ट्रैक्टर आयशर 380।
2-एक कार सैन्ट्रो नम्बर डीएल 2सीएडी 4213।
3-एक तमंचा तय 01 जिन्दा कारतूस ़315 बोर।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
1. अभियुक्त हुसैन पुत्र नूर मौहम्मद उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 284/10 धारा 380,457 भादवि थाना रतनुपरी जनपद मुजफ्फरनगर।
2- मु0अ0सं0 149/11 धारा 393,307 भादवि थाना रतनुपरी जनपद मुजफ्फरनगर।
3- मु0अ0सं0 150/11 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना रतनुपरी जनपद मुजफ्फरनगर।
4- मु0अ0सं0 371/11 धारा 392,411 भादवि थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर।
5- मु0अ0सं0 124/12 धारा 379,411 भादवि थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर।
6- मु0अ0सं0 179/12 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
7- मु0अ0सं0 100/13 धारा 392,411 भादवि थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
8- मु0अ0सं0 239/13 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
9- मु0अ0सं0 180/14 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
10- मु0अ0सं0 391/17 धारा 393 भादवि थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
11- मु0अ0सं0 183/13 धारा 392,411 भादवि थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
12- मु0अ0सं0 386/13 धारा 395,412 भादवि थाना जानी जनपद मेरठ।
13- मु0अ0सं0 231/18 धारा 395,412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2. अभियुक्त नौशाद पुत्र बाबू खां उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 231/18 धारा 395,412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 312/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3. अभियुक्त बृजपाल पुत्र भेगराज उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 231/18 धारा 395,412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
4. अभियुक्त गौरव पुत्र संजय उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 231/18 धारा 395,412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 103/15 धारा 363,366,109,376 भादवि थाना रमाला जनपद बागपत।
5. अभियुक्त संजीव पुत्र ओमप्रकाश उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 231/18 धारा 395,412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।