बैंक लूटने वाले पाँच लूटेरे गिरफ्तार
हापुड- दिनांक 17-11-2013 को थाना पिलखुआ व थाना धौलाना एवं क्राईम ब्रांच जनपद हापुड पुलिस द्वारा नैशनल हाईवे-24 से हिन्डालपुर गांव जाने वाले रास्ते पर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कालिज में डकैती की योजना बनाते हुए 05 अभियुक्तगणों 1-भूरा उर्फ नसरूददीन पुत्र श्री सहाबुददीन निवासी ग्राम समाना थाना धौलाना जनपद हापुड 2-पप्पन पुत्र श्री राम प्रसाद निवासी ग्राम विधोली थाना खैरागढ जनपद आगरा 3-महबूब उर्फ दबंग पुत्र श्री मेहरबान निवासी फरूखनगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद 4-राशिद उर्फ राजा पुत्र श्री शमीम निवासी निवासी फरूखनगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद 5-रहीमुददीन उर्फ पहलवान पुत्र श्री मईउददीन निवासी फरूखनगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया है तथा एक अभियुक्त राहुल कौषिक उर्फ सेंन्टी निवासी आरजे-6के/545 गली नं0-5 इन्दरापार्क, पालम कालोनी दिल्ली मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के पास से दो तंमचे, एक रिवाल्वर, एक पिस्टल व कारतूस व दिनांक 11-11-2013 को थाना पिलखुआ के डूहरी स्थित यूपी सर्व ग्रामीण बैंक (पंजाब नेशनल बैंक) की बैंक डकैती की घटना को करना स्वीकार करते हुए घटना में लूटे गये कैश में से दो लाख चैहत्तर हजार रू बरामद हुये है ।
उपरेाक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पिलखुआ पर मु0अ0सं0 463/2013 धारा 147/148/149/307/399/402 भादवि एवं 25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियेाग पंजीकृत कराये गये है। अभियुक्त भूरा उर्फ नसरूददीन द्वारा गांव डूहरी में हुई बैंक डकैती की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि वह घटना में सम्मिलित पप्पन का पुराना साथी है। वह वर्ष 2008 में पिलखुआ के हत्या के अभियोग में जेल गया था, करीब तीन-चार माह पहले हम दोनों की जान पहचान पहलवान निवासी मेरठ ने घटना मे शामिल राजा व रहीमुददीन व महबूब से करायी थी। जबकि राहुल कौशिक उससे पूर्व से ही परिचित था। आज से करीब 15 दिन पूर्व हम सभी ने मिलकर डूहरी गांव में बैंक लूट की योजना बनायी थी, योजना के मुताबिक महबूब अपनी वेगनआर कार लेकर आया था। हम सभी ने दिनांक 11-11-2013 को दिन के करीब सवा बारह बजे डूहरी बैक से पांच लाख तीस हजार रूपये हथियारों के बल पर लूट लिये थे और महबूब कार में बैठकर निगरानी करता रहा था। हम लोगों ने बैक लूट के रूपयों में से 85-85 हजार रूपये आपस में बांट लिये थे और शेष रूपयों को खर्च कर लिया था। लूट के बाद हम सभी लोग अलग अलग हो गये थे। कल हम सभी लोग पॉलिटेक्निक कालिज में बैठकर पिलखुआ के एक मकान में लूट की योजना बना रहे थे। अभियुक्तगण द्वारा पूछने पर बताया गया कि उनके द्वारा जनपद हापुड, फरीदाबाद, दिल्ली में लूट की कई घटनायें की गई है।
अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियक्त नसरूददीन, पप्पन, रहीमुददीन, राशिद के विरूद्ध दिल्ली, हापुड में लूट, हत्या आदि के कई अभियोग पंजीकृत है तथा बरामद कार के बारे में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- भूरा उर्फ नसरूददीन पुत्र श्री सहाबुददीन निवासी ग्राम समाना थाना धौलाना जनपद हापुड।
2- पप्पन पुत्र श्री राम प्रसाद निवासी ग्राम विधोली थाना खैरागढ जनपद आगरा।
3- महबूब उर्फ दबंग पुत्र श्री मेहरबान निवासी फरूखनगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
4- राशिद उर्फ राजा पुत्र श्री शमीम निवासी निवासी फरूखनगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
5- रहीमुददीन उर्फ पहलवान पुत्र श्री मईउददीन निवासी फरूखनगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
फरार अभियुक्त
1- राहुल कौशिक उर्फ सेंन्टी निवासी आरजे-6के/545 गली नं0-5 इन्दरापार्क, पालम कालोनी दिल्ली।
बरामदगी का विवरणः-
1- मु0अ0सं0 448/2013 धारा 395 भादवि थाना पिलुखआ की बैंक लूट से सम्बन्धित दो लाख चैहत्तर हजार रूपये।
2- बैंक लूट की घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार नं0-डीएल-5-सीएफ-7184
3- पांच मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनियों के।
बरामद असलाह का विवरणः
4- दो तंमचे-315 बोर देशी एवं चार कारतूस 315 बोर
5- एक रिवाल्वर-32 बोर देशी मय पांच जिन्दा कारतूस।
6- एक पिस्टल 32 बोर देशी मय पांच जिन्दा कारतूस।
अभिुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
1- नसरूददीन उर्फ भूरा पुत्र शाहबुद्दीन नि0 ग्राम समाना थाना धौलाना जनपद- हापुड।
1- मु0अ0स0 340/08 धारा 147/148/149/504/506/302 भादवि थाना पिलखुवा थाना हापुड
2- मु0अ0स0 364/08 धारा 302/34 भादवि थाना संगम बिहार दिल्ली।
3- मु0अ0स0 406/08 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना पिलखुवा हापुड।
4- मु0अ0स0 441/08 धारा 307/34 भादवि थाना बदरपुर दिल्ली।
5- मु0अ0स0 649/08 धारा 2/3 गेैग0अधि0 थाना पिलखुवा हापुड।
6- मु0अ0स0 367/08 धारा 392/394/397 संगम बिहार दिल्ली।
2- रहीमुद्दीन पुत्र मईउद्दीन नि0 फारूखनगर थाना साहिबाबाद जनपद-गाजियाबाद।
1- मु0अ0स0 533/12 धारा 392/411/120बी भादवि थाना पिलखुवा हापुड।
2- मु0अ0स0 559/12 धारा 307 भादवि थाना पिलखुवा हापुड।
3- मु0अ0स0 560/12 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना पिलखुवा हापुड।
3- राशिद उर्फ राजा पुत्र शमीम नि0 फरूखनगर थाना साहिबाबाद जनपद-गजियाबाद।
1- मु0अ0स0 1096/11 धारा 395/412 भादवि थाना लोनी जनपद -गाजियाबाद।