संक्षिप्त विवरणः-
थाना हाफिजपुर जनपद हापुड में दिनांक 12-03-2018 की रात्रि करीब 21ः00 बजे एक व्यक्ति थानाध्यक्ष के कार्यालय में आया, जिसने अपने आप को डी0आई0जी0 बताते हुए महाराष्ट्रा कैडर से बताते हुए नागपुर में पोस्टिंग होना बताया तथा थानाध्यक्ष हाफिजपुर से 50 हजार रूपये धोखाधडी व छलकपट के आशय से मांग करना, जिस सम्बन्ध में उक्त फर्जी डी0आई0जी0 ने अपनी गाडी की मरम्मत हेतु एवं बाद में अकाउन्ट में वापस करने के बहाने मांग की। थानाध्यक्ष द्वारा शक होने पर फर्जी डी0आई0जी0 से नाम व पता तथा उनका सी0यू0जी0 नम्बर पूछा तो उक्त फर्जी डी0आई0जी0 अपना नाम व पता तथा सी0यू0जी0 नम्बर नहीं बता पाया तथा हडबडा कर कुर्सी से उठकर चलने लगा, जिसे थानाध्यक्ष द्वारा मय उ0नि0 श्री अरमान अहमद, उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह की मद्द से पूर्ण शक होने पर एवं सिखलाये हुए तरीके से समय करीब 22ः25 बजे गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्त से कडाई से पूछताछ की गयी तो फर्जी डी0आई0जी0 उपरोक्त ने हडबडाहट में अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि साहब मुझसे गलती हो गयी है। मैं असली आई0पी0एस0 नहीं हॅंू, मैं तो फर्जी डी0आई0जी0 बनकर बेईमानी की नीयत से धोखाधडी कर फर्जी तरीके से पैसे अर्जित करना चाहता था। थानाध्यक्ष द्वारा उ0नि0 श्री अरमान अहमद व उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह व संतरी पहरा की मौजूदगी में हवालात में बन्द अभियुक्त विशान्त उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि साहब मैंने सोनीपत, हरियाणा से भी नौकरी दिलवाने के बहाने कई लोगों से फर्जी तरीके से रूपये अर्जित किये हैं।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 26/18 धारा 419,420 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. विशान्त पुत्र सतीश त्यागी निवासी मौहल्ला रामनगर गैट कस्बा व थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
1. पाॅंच अद्द फर्जी आई0पी0एस0 विजिटिंग कार्ड।
2. एक मोबाईल फोन।
No comments:
Post a Comment