Saturday, 31 March 2018

थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने 02 अवैध शराब तस्करों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शराब की 800 पेटियां बरामदः-


घटना का संक्षिप्त विवरणः-
आज दिनांक 30.03.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के आदेशानुसार श्रीमान क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर एंव प्रभारी निरीक्षक गढमुक्तेश्वर महोदय के निर्देशन में उ0नि0 श्री कृतपाल सिंह मय हमराही फोर्स के चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में मामूर थे। दौराने चैकिंग मुखबिर खास से सूचना मिली कि दिल्ली की तरफ से एक कैन्टर नम्बर यूपी 53 एटी 5898 जिसमंे शराब की पेटियां भरी है आ रहा है इस सूचना पर विश्वास करते हुए उ0नि0 द्वारा शिवम होटल के सामने लाल रंग की कैन्टर को रोकने का ईशारा किया तो अभियुक्तगण हडबडाकर भागने का प्रयास किया तो हम पुलिस वालों ने चारों ओर से घेराबन्दी कर मौके से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया गया एंव गाडी को चेक किया तो  जिसमें लगभग 800 नकली शराब बिना मार्का की भरी थी को मय कैन्टर अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामद किया गया।
अभियुक्तगणों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम यह शराब कैन्टर में भरकर हरियाणा से बरेली ले जाना बताया गया है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढमुक्तेश्वर पर मुु0अ0सं0 136/18 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 420/467/468/471/272 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-हारून खान पुत्र रनजीत खान निवासी वार्ड नम्बर-08, मौहल्ला काली मस्जिद का मकान धर्मपुरी जनपद धार मध्यप्रदेश।
2-रहीम खान पुत्र पीरखां निवासी मौहल्ला टापरी अवार निमरानी थाना बलकडवाडा जनपद खरगौन मध्यप्रदेश।
बरामदगी का विवरणः-
1- 800 पेटी अवैध शराब मय कैन्टर।

No comments:

Post a Comment