Saturday, 3 March 2018

थाना हापुड नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 03 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 10 बाईक बरामदः-


घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 28.02.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा-निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में जनपद हापुड में हो रही वाहन चोरी की रोकथाम हेतु एक टीम उ0नि0 श्री तहजीबुल हसन चैकी प्रभारी रेलवे रोड मय हमराही फोर्स के लगाई गयी टीम द्वारा अथक प्रयास कर तीन वाहन चोरों को थाना क्षेत्र के तहसील चैपला से गिरफ्तार कर इनके कब्जे/निशानदेही से भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की 10 मोटरसाईकिल बरामद की गयी है। उक्त वाहन चोरों द्वारा हापुड, गाजियाबाद, बु0शहर आदि जगहों से चोरी करना बताया है। अभियुक्तगण करीब 06-07 माह से वाहन चोरी के कार्य में लिप्त है। पूर्व में अभी तक पकडे नहीं गये है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-परवेज पुत्र दिलशाद निवासी श्याम नगर गली नम्बर-08 थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
2-सुएब पुत्र स्व0 नईम निवासी रशीद नगर तारापुरी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
3-राशिद पुत्र यासीन निवासी बांस वाली गली तारापुरी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।

बरामदगी का विवरणः-
1-बजाज डिस्कबर 150 सीसी रंग जामनी इंजन नम्बर-jezref 28465 चेसिस नम्बर-md2a64cz3erf-10637 बिना नम्बर प्लेट।
2-हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस रंग नीला सफेद नम्बर यूपी 14 के जी 1336 इंजन नम्बर-99c17eou700 चेसिस नम्बर-99c19f04665A
3-हीरो होण्डा पैशन प्रो रंग लाल/काला नम्बर डीएल 13 एसडी 4059 इंजन नम्बरha10ed9gb19398 चेसिस नम्बर-mdlha10er9gb17374A
4-हीरो होण्डा स्पलैण्डर सफेद रंग नीली पट्टी बिना नम्बर इंजन नम्बर मिटा हुआ हैं। चैसिस नम्बर आंशिक रूप से पढनीय है जिसमें mbl-1-ez-hg-967A
5-बजाज प्लेटीनी रंग काला नम्बर डीएल 8 एसएक्यू 7823 जो अभियुक्त परवेज व सुएब के साथ तहसील चैपले पर बरामद हुई थी का इंजन नम्बर-dumsrg90149 चेसिस नम्बर-md2dddzzzrwg-61327A।
6-हीरो होण्डा स्पलैण्डर रंग काला नम्बर डीएल 7 एएक्स-6518 इंजन नम्बरha10elehc36760 चेसिस नम्बर-mblha10a3ehc133A।
7-होण्डा लीवो रंग नीला नम्बर यूपी 15 सी 7989 इ्रजन नम्बर-jc71pt0350896 चेसिस नम्बर-me4jc713aht121195AA
8-बजाज डिस्कबर रंग काला पीछे नम्बर प्लेट नहीं है व अगली नम्बर प्लेट अस्पष्ट है, इंजन नम्बर-jezpdf62607 चेसिस नम्बर-md2a52cz9dpf32790A
9-हीरो होण्डा सुपर स्पलैण्डर रंग काला पीली पट्टी नम्बर एच.आर.36 जी 3549, इंजन नम्बर-05haae02398 चेसिस नम्बर आधा घिसा हुआ है मात्र ंaaf02488पठनीय है।
10-सीबीजैड एक्स्ट्रीम रंग काला/लाल नम्बर यूपी 14 बी वाई 8970 इंजन नम्बरkc12ebbg12727 चेसिस नम्बर-mblkc12ecb12814 अंकित है।

अभियुक्तों द्वारा थाने की वाहन चोरी की निम्नलिखित घटनाए अंजाम दी गयी है, जिनकी पुष्टि घटनास्थलों के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से होती है।
1-मु0अ0सं0 07/18 धारा 379 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 86/18 धारा 379 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 126/18 धारा 379 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 149/18 धारा 379 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
पूछताछः-
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि उक्त घटना से सम्बन्धित वाहन मेरठ में तालाउस्ताद नामक कबाडी को बेचकर अपने हिस्से में आये पैसे खर्च कर लिये है

No comments:

Post a Comment