थाना हापुड नगर पुलिस ने चोरी की योजना बनाते समय 03 शातिर मोबाईल चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर चोरी के 11 मोबाईल तथा 03 नाजायज छुरी बरामदः-
दिनांक 27.03.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में जनपद हापुड में हो रही है मोबाईल चोरी की रोकथाम हेतु एक टीम उ0नि0 श्री सरवन गौतम चैकी प्रभारी जदीद मय हमराही के लगाई गयी टीम द्वारा अथक प्रयास कर तीन मोबाईल चोरों को थाना क्षेत्र के कुरैशी कब्रिस्तान की बाउन्ड्री के पीछे चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी के 11 मोबाईल फोन व 03 अदद चाकू बरामद की गयी है। उक्त मोबाईल चोर हापुड नगर क्षेत्रान्तर्गत मोटरसाईकिल से रैकिंग करके मोबाईल चोरी करते है। जो शातिर किस्म के मोबाईल चोर है जो पूर्व में अभी तक नहीं पकडे नहीं गये है।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 222/18 धारा 379, 411 भादवि व मु0अ0सं0 224/18 धारा 398, 401, 414 भादवि तथा मु0अ0सं0 225/18 से 227/18 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-आकाश पुत्र विजय वर्मा निवासी तगासराय थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2-राजा उर्फ तंजीम पुत्र असलम निवासी काली मस्जिद किला कोना थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3-अफसर पुत्र सलीम निवासी त्रिलाकपुरम गली नम्बर 05 थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक मोबाईल एमआई नोट-3 टच स्क्रीन ।
2-नोकिया माॅडन नम्बर 200 की पैड।
3-एक मोबाईल स्पाईस माॅडल एम-5 टच।
4-इनटैक्स टच स्क्रीन ।
5-माइक्रोमैक्स टच स्क्रीन।
6-सैमसंग टच स्क्रीन।
7-सैमसंग टच स्क्रीन।
8-माइक्रोमैक्स टच स्क्रीन।
9-वीडियो कोन की पैड।
10-सैमसंग की पैड।
11-रैडमी एमआई टच स्क्रीन।
No comments:
Post a Comment