थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान चोरी की बाईकों के फर्जी कागजात तैयार कर बेचने वाले गिरोह के 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 20 बाईक बरामदः-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
विगत दिनों से कस्बा गढ़मुक्तेश्वर में दो पहिया वाहनों की बढ़ रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड़ महोदय के निर्गत निर्देशों का पालन करते हुये श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक गढ़मुक्तेश्वर महोदय के निर्देशन में कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग करते हुये संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी । इसी क्रम में दिनांक27-02-2018 कोअठसैनी नहर पुल पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी तभी दो मो0सा0 संदिग्ध को स्याना चैपला की तरफ से आती दिखायी दी जिनमें से एक मो0सा0 पर दो तथा दूसरी मो0सा0 पर 3 व्यक्ति सवार थे पास आने पर रोका गया तो दोनो मो0सा0 पर सवार पीछे बैठी एक एक सवारी मौके से भाग गयी तथा मौके से दोनो मो0सा0 पर सवार चालकों को हिरासत पुलिस में लेकर पूछताछ की गयी जिनके कब्जे से 02 अदद तमन्चा 315 बोर मय 04 कारतूस जिन्दा 315 बोर व 20 मो0सा0 विभिन्न थानों से चोरी की बरामद हुई तथा थाना हाजा पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 88ध्18 धारा 414ध्420 भादवि , मु0अ0सं0 89ध्18 धारा 25 आयुध अधि0, मु0अ0सं0 90ध्18 धारा 25 आयुध अधि0 पंजीकृत किये गये ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1.कविन्द्र पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम अठसैनी थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
2.सचिन पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम कैली रामपुर थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ
3.अभिषेक सिंगल पुत्र नरेश सिंगल निवासी 316, मौ0 पट्टी हजारी कस्बा व थाना स्याना जिला बुलन्दशहर (मो0सा0 के फर्जी कागजात तैयार करने वाला )
फरार अभियुक्तगणः-
1. सन्दीप पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम पुठ्ठी थाना परीक्षित गढ़ जनपद मेरठ।
2. रोहित पुत्र कुवंरपाल निवासी ग्राम पुठ्ठी थाना परीक्षित गढ़ जनपद मेरठ।
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो हाईवे व विभिन्न स्थानों से मो0सा0 को चोरी कर बेच देने की घटनाओ को अंजाम देते है जिन्होंने पूछताछ में बताया कि हम लोग नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, दिल्ली से चोरी कर मो0साईकिलों को इक्ट्ठी करके अपने साथी अभिषेक सिंगल से कागज बनवाकर उचे दामों पर मोटर साईकिलों को बेच देते थे । अभियुक्त अभिषेक सिंगल उपरोक्त फर्जी कागजात तैयार करने में पूर्व में भी जेल जा चुका है।आज दिनांक 27.02.18 को गिरफ्तार अभियुक्तों से चोरी की 20 अदद मो0सा0 मय 2 अदद तमन्चा मय 04 कारतूस जिन्दा के गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त कविन्द्र पुत्र शीशपाल का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 88/18 धारा 414/420 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2.मु0अ0सं0 89/18 धारा 25 आयुध अधि0 थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
अभियुक्त अभिषेक सिंगल पुत्र नरेश सिंगल का अपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 17/17 धारा 420,468,120,411 भादवि व 41/102 द0प्र0सं0 थाना प्रेमनगर देहरादून।
2. मु0अ0सं0 88/18 धारा 414/420 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
अभियुक्त सचिन पुत्र रामकिशन उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 88/18 धारा 414/420 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 89/18 धारा 25 आयुध अधि0 थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
अभियुक्त सन्दीप पुत्र रतन सिंह उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 611/14 धारा 379/411 भादवि थाना परतापुर जनपद मेरठ
2. मु0अ0सं0 266/15 धारा 380/411 भादवि थाना इंचोली जनपद मेरठ
3. मु0अ0सं0 88/18 धारा 414/420 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद।
अभियुक्त रोहित पुत्र कुंवरपाल उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः -
1. मु0अ0सं0 88/18 धारा 414/420 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड ।
2.मु0अ0सं0 266/15 धारा 380/411 भादवि थाना इंचोली जनपद मेरठ।
चोरी की बरामद मो0सा0 के सम्बन्धित थानों पर पंजीकृत अपराध संख्याः-
चोरी की बरामद मो0सा0 का विवरण सम्बन्धित थाना पर पंजीकृत अभियोग मो0सा0 का सही नम्बर
स्पेलेन्डर प्रो यूपी 14 बी आर 7825 मु0अ0सं0 004658 ई थाना एमवी थेप डीएल 5 एसएके 1172
स्पेलेन्डर प्लस यूपी 14 ए वी 0852 मु0अ0सं0 936/12 थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद डीएल 1 एसआर 9356
पैशन प्रो यूपी 14 बी ए 5176 मु0अ0स0 957/13 थाना सिहानीगेट गाजियाबाद डीएल 7 एसबीएच 1222
पैशन प्रो यूपी 14 बी एस 942 मु0अ0स0 711/14 थाना हापुड़ नगर जिला हापुड यूपी 14 बीके 1826
स्पेलेन्डर एन एक्स नं0 यूपी 15 बीजे 6258 मु0अ0स0 440/14 थाना खरखोदा जनपद मेरठ यूपी 14 बीएल 5418
पैशन प्रो यूपी 15 ए वाई 7722 मु0अ0सं0 151/15 थाना नोएडा सैक्टर 49 यूपी 16 एएफ
2364
स्पेलेन्डर प्रो यूपी 14 बी वाई 7825 मु0अ0सं0 595/14थाना परतापुर मेरठ यूपी 15 बीए 3329
स्पेलेन्डर प्लस यूपी 14 बी जे 4621 मु0अ0सं0 414/13 थाना मानसरोवर जिला शाहदरा दिल्ली डीएल 5 एस बी एच 2226
स्पेलेन्डर प्रो यूपी 15 ए वाई 2853 मु0अ0सं0 871/15 थाना नोएडा सैक्टर 20 डीएल 5 एस ए डी 7753
स्पेलेन्डर यूपी 14 बी जे 3952 मु0अ0स0 658/15 थाना सिहानी गेट गाजियाबाद यूपी 14 बी एल 3308
स्पेलेन्डर प्लस यूपी 37 ए 5696 मु0अ0सं0 599/14 थाना इंचोली मेरठ यूपी 15 बी सी
1915
नोटः-
बरामद 20 अदद मो0सा0 में से 11 अदद मो0सा0 उपरोक्त को ट्रेस किया गया । शेष की ट्रेसिंग की जा रही है।
No comments:
Post a Comment